नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में आप चन्ना वे Lyrics और Review पढ़ने वाले हैं जो की नयी Bollywood film आने वाले हैं भूत – पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप का romantic गाना है। इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री भूमि पेडणेकर है और इस फिल्म की मुख्य अभिनेता विकी कौशल है। Channa Ve lyrics और music दोनों ही अखिल सचदेवा का काम है इसके साथ अखिल ने इस गाने को मंशील गुजराल के साथ गाया भी है। मंशील इससे पहले हमसफर और ए फ्लाइंग जट्ट गाना गाकर धूम मचा चुकी हैं।
Review
Channa Ve एक romantic song है लेकिन इसे पूरी तरह से रोमांटिक नहीं बनाया गया है। इसके संगीत को काफी हद तक party के माहौल जैसा बनाने की कोशिश की गयी है इसलिए इस गाने को सुनते वक़्त आप ना तो रोमांस को पूरी तरह से जी पाते हैं और ना ही पार्टी के माहौल को महसूस कर पाते हैं। कुल मिलाकर गाना को अच्छा बनाने की कोशिश तो बहुत की गई है मगर किसी एक भावना को ठीक से ना पकड़ पाने के कारण यह गाना उतना कामयाब नहीं हो पाया है।
Details
- Song title: चन्ना वे
- Singers: अखिल सचदेवा, मंशील गुजराल
- Music: अखिल सचदेवा
- Lyrics: अखिल सचदेवा
- Movie: भूत – पार्ट वन: दी हॉन्टेड शिप
- Starring: विक्की कौशल, भूमि पेडणेकर
- Label: Zee Music Company
Lyrics
मेरे रांझणा, मेरे रांझणा
क्यों दिखे मुझे तू, सिरहाने मेरे
सोच के तेरी बातें हम, मुस्कुराने लगे
हाय हाय हाय
क्यों दिखे मुझे तू सिरहाने मेरे
सोच के तेरी बातें हम मुस्कुराने लगे
दिल से निकल गया है लफ़्ज़ों पे आने लगे
कैसी तेरी खुमारी है हम गुनगुनाने लगे
चन्ना वे… चन्ना वे…
कुछ तो है तेरे मेरे दरमियाँ क्यों लगे (×2)
चन्ना वे…
ओ हो…
हाए भुल्ल गया जग सारा, तेरे नाल प्यार है
सारी सारी रात मुझे तेरा इंतज़ार है
ओ.. हो..
हो भुल्ल गया जग सारा, तेरे नाल प्यार है
सारी सारी रात मुझे तेरा इंतज़ार है
अँखियों में देखो मेरी, तेरी ही पुकार है
तू मेरी दुआ में बसे इतनी सी गुहार है
दिल से निकल गया है लफ़्ज़ों पे आने लगे
कैसी तेरी खुमारी है हम गुनगुनाने लगे
चन्ना वे… चन्ना वे…
कुछ तो है तेरे मेरे दरमियाँ क्यों लगे (×2)
चन्ना वे, चन्ना वे…
चन्ना वे, चन्ना वे, चन्ना वे…
कुछ तो है तेरे मेरे दरमियाँ क्यों लगे
चन्ना वे… चन्ना वे…
कुछ तो है तेरे मेरे दरमियाँ क्यों लगे
चन्ना वे… चन्ना वे… चन्ना वे…