बेबी वॉन्ट यू टेल मी Lyrics और Review – साहो | एलीसा मेंडोंसा, रवी मिश्रा, शंकर महादेवन

Baby-Wont-You-Tell-Me-Lyrics-in-Hindi

Baby Won’t You Tell Me Song Lyrics and Review from movie Saaho: बेबी वॉन्ट यू टेल मी गाना, साहो फिल्म का है जिसे एलीसा मेंडोंसा, रवी मिश्रा और शंकर महादेवन जैसे singers ने मिलकर गाया है। शंकर जी गाने के साथ-साथ song का music भी तैयार किया गया है। मनोज यादव, जो कि जाने-माने गीतकार है। Baby Won’t You Tell Me का Lyrics है। Saaho के मुख्य कलाकार श्रद्धा कपूर और प्रभाष हैं। दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई दे रहे हैं।

Review

Baby Won’t You Tell Me Lyrics कि बात करे तो गाना पूरी तरह से नये प्यार में पड़े युवाओं को ध्यान में रखकर लिखकर लिखा गया है। सारे बोल काफी अच्छे हैं। लेकिन बेबी वॉन्ट यू टेल मी ठूसा हुआ लगता है। क्यूंकि सारी बातें अच्छे से हो रही है तो पूछ क्या रहा है और बताना क्या है? खैर ये एक Romantic Song है और Slow, Soft Music गाने को मनमोहक बनाता है। गाने का फिल्मांकन ड्रीमी है पर खूबसूरत है। एक खूबसूरत कैंडल लाइट डिनर के लिए एक Best Romantic Song है।

Details

  • Song Title: बेबी वॉन्ट यू टेल मी
  • Singers: एलीसा मेंडोंसा, रवी मिश्रा, शंकर महादेवन
  • Music: शंकर महादेवन
  • Lyrics: मनोज यादव
  • Movie: साहो
  • Starring: श्रद्धा कपूर, प्रभाष
  • Song Release: 26 Aug 2019
  • Movie Release: 30 Aug 2019
  • Label: T-Series

Lyrics

सपनों की राहों में यूँ
आ तुमसे उलझे हैं हम
अब यूँ ही उलझे रहें
सुलझाये सुलझें ना हम

तू मुझको क्यूँ आ मिली
मैं तुझको क्यूँ आ मिला
क्या मिलना मेरा तेरा
है सदियों का सिलसिला

बेबी वॉन्ट यू टेल मी
यू टेल मी यू टेल मी
बेबी वॉन्ट यू टेल मी सो (×4)

तेरे दिल में धड़कन मेरी
मेरे सीने में दिल तेरा
तेरा सब कुछ अब से हूँ मैं
और तू है हासिल मेरा

तेरी छोटी सी बात मैं
मेरे सारे अल्फाज़ तू
तेरे लब की मैं गुफ्तगू
मेरे मन का हर राज़ तू

बेबी वॉन्ट यू टेल मी
यू टेल मी यू टेल मी
बेबी वॉन्ट यू टेल मी सो (×4)

तेरी फरियादों में
डूबा डूबा मैं यादों में हूँ तेरी
खुशबू तेरी महकी दुआ मेरी
तेरी ही बाँहों में
रहना-बहना है तेरी हवाओं में
ले चल मुझे ऐ आसमां मेरी

हम तो है मिले, मिलने के लिए
इश्क़ कि राहें, चलने के लिए

ये जानूं मैं भी ये जाने तू भी
क्या जादू है चला रौशन है हर समां

बेबी वॉन्ट यू टेल मी
यू टेल मी यू टेल मी
बेबी वॉन्ट यू टेल मी सो (×4)

बेबी वॉन्ट यू टेल मी

Video

Saaho Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बेबी वॉन्ट यू टेल मी Lyrics और Review – साहो | एलीसा मेंडोंसा, रवी मिश्रा, शंकर महादेवन

Baby-Wont-You-Tell-Me-Lyrics-in-Hindi

Baby Won’t You Tell Me Song Lyrics and Review from movie Saaho: बेबी वॉन्ट यू टेल मी गाना, साहो फिल्म का है जिसे एलीसा मेंडोंसा, रवी मिश्रा और शंकर महादेवन जैसे singers ने मिलकर गाया है। शंकर जी गाने के साथ-साथ song का music भी तैयार किया गया है। मनोज यादव, जो कि जाने-माने गीतकार है। Baby Won’t You Tell Me का Lyrics है। Saaho के मुख्य कलाकार श्रद्धा कपूर और प्रभाष हैं। दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई दे रहे हैं।

Review

Baby Won’t You Tell Me Lyrics कि बात करे तो गाना पूरी तरह से नये प्यार में पड़े युवाओं को ध्यान में रखकर लिखकर लिखा गया है। सारे बोल काफी अच्छे हैं। लेकिन बेबी वॉन्ट यू टेल मी ठूसा हुआ लगता है। क्यूंकि सारी बातें अच्छे से हो रही है तो पूछ क्या रहा है और बताना क्या है? खैर ये एक Romantic Song है और Slow, Soft Music गाने को मनमोहक बनाता है। गाने का फिल्मांकन ड्रीमी है पर खूबसूरत है। एक खूबसूरत कैंडल लाइट डिनर के लिए एक Best Romantic Song है।

Details

  • Song Title: बेबी वॉन्ट यू टेल मी
  • Singers: एलीसा मेंडोंसा, रवी मिश्रा, शंकर महादेवन
  • Music: शंकर महादेवन
  • Lyrics: मनोज यादव
  • Movie: साहो
  • Starring: श्रद्धा कपूर, प्रभाष
  • Song Release: 26 Aug 2019
  • Movie Release: 30 Aug 2019
  • Label: T-Series

Lyrics

सपनों की राहों में यूँ
आ तुमसे उलझे हैं हम
अब यूँ ही उलझे रहें
सुलझाये सुलझें ना हम

तू मुझको क्यूँ आ मिली
मैं तुझको क्यूँ आ मिला
क्या मिलना मेरा तेरा
है सदियों का सिलसिला

बेबी वॉन्ट यू टेल मी
यू टेल मी यू टेल मी
बेबी वॉन्ट यू टेल मी सो (×4)

तेरे दिल में धड़कन मेरी
मेरे सीने में दिल तेरा
तेरा सब कुछ अब से हूँ मैं
और तू है हासिल मेरा

तेरी छोटी सी बात मैं
मेरे सारे अल्फाज़ तू
तेरे लब की मैं गुफ्तगू
मेरे मन का हर राज़ तू

बेबी वॉन्ट यू टेल मी
यू टेल मी यू टेल मी
बेबी वॉन्ट यू टेल मी सो (×4)

तेरी फरियादों में
डूबा डूबा मैं यादों में हूँ तेरी
खुशबू तेरी महकी दुआ मेरी
तेरी ही बाँहों में
रहना-बहना है तेरी हवाओं में
ले चल मुझे ऐ आसमां मेरी

हम तो है मिले, मिलने के लिए
इश्क़ कि राहें, चलने के लिए

ये जानूं मैं भी ये जाने तू भी
क्या जादू है चला रौशन है हर समां

बेबी वॉन्ट यू टेल मी
यू टेल मी यू टेल मी
बेबी वॉन्ट यू टेल मी सो (×4)

बेबी वॉन्ट यू टेल मी

Video

Saaho Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *