Film के इस गाने ने आते ही धूम मचा मचा दिया था। Dhadak movie 21 july 2018 को Release को हुई थी। सभी सिनेमाघरों में ज़िंगात गाना सुनते ही लोग, इस गाने के दीवाने हो चुके थे। ये गाना Marathi film Sairat के, viral marathi song Jhingat का Hindi version है जिसके मूल संगीतकार भी Ajay-Atul है। और उन्होंने ने ही इस गाने में बदलाव किया गया है।
Zingaat Singers Name Ajay Gogavale, Atul Gogavale जी है। और lyrics Amitabh Bhattacahrya द्वारा लिखे गए हैं। इसमें काम करने वाले कलाकारों का नाम नवोदित अभिनेत्री Jahanvi Kapoor है और और नवोदित अभिनेता Ishan Khatter है। Zingat song Farah Khan द्वारा choreograph किया गया है।
Review
Zing zing zingat hindi song, superhit marathi song Sairat Jhingat का Hindi version है। music same to same है। और बहुत मजेदार है। गाने के साथ साथ, इसका dance भी धमकेदार है। दोनो ही नवोदित कलाकारों ने, फराह खान के steps पर, काफी अच्छी तरह कदम थिरकाये हैं। गाने का मिजाज मस्ती भरा है। इस गाने को सुनकर, आप अपने कदम थिरकाये बिना नहीं रह सकते। गाना सुनने में और देखने, दोनों में मजेदार है। इस गाने का चित्रांकन एक party के द्वारा किया गया है। जो कि काफी मस्ती भरा है। यह गाना हर युवाओं को पसंद आने वाला है। तो आपने पढ़ा zingaat review. अब पढ़े Zingaat lyrics.
Details
- Song Title: Zingaat
- Singers: Ajay Gogavale, Atul Gogavale
- Lyrics: Amitabh Bhattacharya
- Music: Ajay-Atul
- Movie: Dhadak
- Starring: Janhavi Kapoor, Ishan Khatter
- Choreographer: Farah Khan
- Director: Shashank Khaitan
- Label: Zee Music Company
Lyrics
केसरिया म्हारो बलमा
पधारो म्हारी कंट्री मा रे
आओ पधारो
केसरिया म्हारो बलमा
पधारो महारी कंट्री मा रे
आओ पधारो न रे…
ज़िंग जिंग जिंग जिंग…
हे॥ धड़क चिक धूम धडकन बोले
जब तु छत पे आये…
नैन लडाके तुझसे मन मन्दिर में
जिंगलबेल हो जाए (×2)
तेरा हसीं चेहरा आह
मेरे लबो से निकला वाह
ढूंढ गूगल पे जाके मिलेगा मजनु
मेरे जैसा कहाँ
पूरी पल्टन के साथ्
लेके बारात बलमा ये तेरा
नाचे झिंग झिंग झिंग झिंग झिंग झिंगाट
झिंग-झिंग झिंग-झिंग झिंग-झिंग झिंगाट
झिंग-झिंग झिंग-झिंग झिंग-झिंग झिंगाट
झिंग-झिंग झिंग-झिंग झिंग-झिंग (×2)
आया 10 किलोमीटर पैदल चलके
मैं तेरी गली
मुझको पानी भी न पूछा
खुद मोटरसाइकिल पे चली
तू सहेली के संग जाके
रेस्टोरेंट में पिज़्ज़ा खाये
धूप में बाहर बैठा बैठा
मैं चुगता हूँ मूंगफली
चली तेरी सवारी जहां।।
हाँ हाँ हाँ…
चली तेरी सवारी जहां
संग चला मैं तेरे वहां
फैन हूँ बेबी तेरा
लगा हूँ पीछे दुम चल्ले की तरह
चाहे जितना भी डांट
छोड़े ना साथ बलमा ये तेरा
नाचे झिंग झिंग झिंग झिंग झिंग झिंगाट
झिंग-झिंग झिंग-झिंग झिंग-झिंग झिंगाट
झिंग-झिंग झिंग-झिंग झिंग-झिंग झिंगाट
झिंग-झिंग झिंग-झिंग झिंग-झिंग (×2)
भेजूँ मम्मी-डैडी को घर तेरे
लेके मेरा रिश्ता
हो शगुन में काजु, पीसता
चूडि, कंगन विथ गुलदस्ता
चाय बिस्कुट से मुंह मीठा करके
शादी डन हो जाए
न मिलेगा तेरे घरवालों को
दुल्हा इतना सस्ता
बाकि तमाम रिश्ते हटा…
बाकि तमाम रिश्ते हटा
पतली गली से उनको कटा
और सजा के मण्डप तेरे बगल में
गोरी मुझको बिठा
दे दे हाथों में हाथ
बन जाए बात बलमा ये तेरा…
नाचे झिंग झिंग झिंग झिंग झिंग झिंगाट
झिंग-झिंग झिंग-झिंग झिंग-झिंग झिंगाट
झिंग-झिंग झिंग-झिंग झिंग-झिंग झिंगाट
झिंग-झिंग झिंग-झिंग झिंग-झिंग… (×2)