पानियों सा Lyrics और Review – सत्यमेव जयते | आतिफ़ असलम , तुलसी कुमार

paniyon-sa-lyrics-in-hindi-satyamev-jayte

Paniyon Sa Song Lyrics and Review from Satyamev Jayate: पानियों सा 15 अगस्त 2018 को release हुई सत्यमेव जयते film का एक superhit romantic song है जिसे आतिफ असलम और तुलसी कुमार ने गाया है। इस Bollywood सिनेमा के मुख्य कलाकार जॉन अब्राहम और आयशा शर्मा है। इस खूबसूरत Paniyo Sa गाने के Lyrics कुमार ने लिखें हैं और संगीत रोचक कोहली ने दिया है।

Review

यह एक प्यार भरा गाना है। इस गाने के मिज़ाज की बात करे तो ये एक सच्चे प्यार का अनुभव कराता है। इसके साथ ही आपको हमेशा साथ देने का वादा भी करता है। गाने के चित्रांकन में नायक-नायिका के पास आने उनमें के बीच बढ़ते प्यार को दिखाया गया है, अभिनय की बात करे तो प्यार जैसी भावनाएं दोनों ही कलाकारों के चेहरे पर अच्छी तरह से नहीं उभर पाते। Atif Aslam का गाना है तो प्यार का एहसास तो आपको इसमे भरपूर मिलेगा लेकिन इसके दृश्य उतने प्रभावी नहीं है। तो इसी प्यारे भरे एहसास के साथ पढ़ते हैं Paniyon Sa Lyrics.

Details:

  • Song Title: Paniyo Sa
  • Singers: Atif Aslam, Tulsi Kumar
  • Music: Rochak Kohli
  • Lyrics: Kumaar
  • Starring: John Abraham, Aisha Sharma
  • Movie: Satyamev Jayate
  • Release Date: 15 August 2018
  • Director: Milap Milan Kaveri
  • Label: T-Series

Lyrics:

जो तेरे संग लागी प्रीत मोहि
रूह बार बार तेरा नाम ले
के रब से है मांगी यही दुआ आ…
तु हाथ की लक़ीरें थाम ले

चुप हैं बातें
दिल कैसे बयां मैं करू
तु ही कह दे
वो जो बात मैं कह न सकूँ

के संग तेरे पानियों सा, पानियों सा
पानियों सा बहता रहूँ
तु सुनती रहे मैं कहानियां सी कहता रहूँ
की संग तेरे बादलों सा, बादलों सा
बादलों सा उड़ता रहूँ
तेरे एक इशारे पे तेरी ओर मुड़ता रहूँ
ओ ओ….

आधी ज़मीन, आधा आसमान था
आधी मंज़िलें, आधा रास्ता था
एक तेरे आने से मुक़मल हुआ सब ये
बिन तेरे जहां भी बेवजह था

तेरा दिल बनके मैं साथ तेरे धड़कूं
खुद को तुझसे अब दूर न जाने दूं

के संग तेरे पानियों सा, पानियों सा
पानीयों सा बहता रहूं
तु सुनती रहे मैं कहानियां सी कहता रहूं
के संग तेरे बादलों सा, बादलों सा
बादलों सा उड़ता रहूं
तेरे एक इशारे पे तेरी ओर मुड़ता रहूं
ओ ओ…

Video

More Songs of Atif Aslam

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पानियों सा Lyrics और Review – सत्यमेव जयते | आतिफ़ असलम , तुलसी कुमार

paniyon-sa-lyrics-in-hindi-satyamev-jayte

Paniyon Sa Song Lyrics and Review from Satyamev Jayate: पानियों सा 15 अगस्त 2018 को release हुई सत्यमेव जयते film का एक superhit romantic song है जिसे आतिफ असलम और तुलसी कुमार ने गाया है। इस Bollywood सिनेमा के मुख्य कलाकार जॉन अब्राहम और आयशा शर्मा है। इस खूबसूरत Paniyo Sa गाने के Lyrics कुमार ने लिखें हैं और संगीत रोचक कोहली ने दिया है।

Review

यह एक प्यार भरा गाना है। इस गाने के मिज़ाज की बात करे तो ये एक सच्चे प्यार का अनुभव कराता है। इसके साथ ही आपको हमेशा साथ देने का वादा भी करता है। गाने के चित्रांकन में नायक-नायिका के पास आने उनमें के बीच बढ़ते प्यार को दिखाया गया है, अभिनय की बात करे तो प्यार जैसी भावनाएं दोनों ही कलाकारों के चेहरे पर अच्छी तरह से नहीं उभर पाते। Atif Aslam का गाना है तो प्यार का एहसास तो आपको इसमे भरपूर मिलेगा लेकिन इसके दृश्य उतने प्रभावी नहीं है। तो इसी प्यारे भरे एहसास के साथ पढ़ते हैं Paniyon Sa Lyrics.

Details:

  • Song Title: Paniyo Sa
  • Singers: Atif Aslam, Tulsi Kumar
  • Music: Rochak Kohli
  • Lyrics: Kumaar
  • Starring: John Abraham, Aisha Sharma
  • Movie: Satyamev Jayate
  • Release Date: 15 August 2018
  • Director: Milap Milan Kaveri
  • Label: T-Series

Lyrics:

जो तेरे संग लागी प्रीत मोहि
रूह बार बार तेरा नाम ले
के रब से है मांगी यही दुआ आ…
तु हाथ की लक़ीरें थाम ले

चुप हैं बातें
दिल कैसे बयां मैं करू
तु ही कह दे
वो जो बात मैं कह न सकूँ

के संग तेरे पानियों सा, पानियों सा
पानियों सा बहता रहूँ
तु सुनती रहे मैं कहानियां सी कहता रहूँ
की संग तेरे बादलों सा, बादलों सा
बादलों सा उड़ता रहूँ
तेरे एक इशारे पे तेरी ओर मुड़ता रहूँ
ओ ओ….

आधी ज़मीन, आधा आसमान था
आधी मंज़िलें, आधा रास्ता था
एक तेरे आने से मुक़मल हुआ सब ये
बिन तेरे जहां भी बेवजह था

तेरा दिल बनके मैं साथ तेरे धड़कूं
खुद को तुझसे अब दूर न जाने दूं

के संग तेरे पानियों सा, पानियों सा
पानीयों सा बहता रहूं
तु सुनती रहे मैं कहानियां सी कहता रहूं
के संग तेरे बादलों सा, बादलों सा
बादलों सा उड़ता रहूं
तेरे एक इशारे पे तेरी ओर मुड़ता रहूं
ओ ओ…

Video

More Songs of Atif Aslam

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *