बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा Lyrics और Review – सनम तेरी कसम

सनम तेरी कसम एक love story है और इस फ़िल्म के सभी गाने काफी शानदार है। इस लेख में हम Sanam Teri Kasam Film का एक बेहतरीन Song Bewajah Lyrics and Review पढेंगे। इस फ़िल्म के सभी गाने का संगीत Himesh Reshammiya जी ने Compose किया है और भी हिमेश रेशमिया ने ही गाया है। तथा इस गाने के बोल लेखक समीर अंजान हैं। इस film के मुख्य भूमिकाओं में Harshvardhan Rane और Mawra Hocane नजर आते हैं।

बेवजह Song Review

इस फिल्म के बाकी सारे गानों की तरह ये गाना भी एक Sad Song है और कहानी को इस गाने के जरिए आगे बढ़ाया गया है। किसी भी गीत का संगीत तभी खूबसूरत कहा जा सकता है। जब वह सुनने वाले को भी मधुर लगे, उसके दिल को छुए। ये गाना भी दिल को छूने वाला है मगर, उनको जो एक तरफा प्यार के दर्द से जूझ रहे हैं। बेवजह लिरिक्स कुछ कठिन उर्दू शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। जो गाने का दर्द बढ़ाने के लिए ठीक है। हिमेश जी ने प्यार के भावों को अच्छी तरह से जिया है। अगर आप दुःख भरे गाना सुनना पसंद करते हैं तो एक बार जरूर सुने।

sanam-teri-kasam-bewajah-lyrics-review-hindi

Details

  • Title: Bewajah Nahi Milna Tera Mera Lyrics
  • Singer/Music: Himesh Reshammiya
  • Lyrics: Sameer Anjaan
  • Movie: Sanam Teri Kasam
  • Starring: Harshvardhan Rane, Mawra Hocane
  • Label: Eros Now

Lyrics

यादों की कैद में गिरफ्तार हो गया दिल
दरबदर इश्क में तार तार हो गया दिल (×2)

बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा
रहनुमा रहनुमा रहनुमा (×2)

यादों की कैद में
गिरफतार हो गया दिल
दरबदर इश्क में
तार तार हो गया दिल
बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा
रहनुमा रहनुमा रहनुमा

किसी और को तू चाहे
किसी और को तू सोचे
इस दिल को नहीं ये गंवारा है

फुरकत का शरारा है
कैसा अंगारा है
तेरी तिश्नगी ने मुझे मारा है

बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा
रहनुमा रहनुमारहनुमा (×2)

रहे साथ अधूरापन
चाहे मैं जहाँ भी रहूं
कहीं सब्र मुझे ना आता है

मेरी बेरंग दुनिया में
मेरे साथ तेरा होना
मुझे राहत क्यूँ दे जाता है
बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा
रहनुमा रहनुमा रहनुमा

यादों की कैद में गिरफतार हो गया दिल
दरबदर इश्क में तार तार हो गया दिल

बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा
रहनुमा रहनुमा रहनुमा (×2)

Video

Sanam Teri Kasam Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा Lyrics और Review – सनम तेरी कसम

सनम तेरी कसम एक love story है और इस फ़िल्म के सभी गाने काफी शानदार है। इस लेख में हम Sanam Teri Kasam Film का एक बेहतरीन Song Bewajah Lyrics and Review पढेंगे। इस फ़िल्म के सभी गाने का संगीत Himesh Reshammiya जी ने Compose किया है और भी हिमेश रेशमिया ने ही गाया है। तथा इस गाने के बोल लेखक समीर अंजान हैं। इस film के मुख्य भूमिकाओं में Harshvardhan Rane और Mawra Hocane नजर आते हैं।

बेवजह Song Review

इस फिल्म के बाकी सारे गानों की तरह ये गाना भी एक Sad Song है और कहानी को इस गाने के जरिए आगे बढ़ाया गया है। किसी भी गीत का संगीत तभी खूबसूरत कहा जा सकता है। जब वह सुनने वाले को भी मधुर लगे, उसके दिल को छुए। ये गाना भी दिल को छूने वाला है मगर, उनको जो एक तरफा प्यार के दर्द से जूझ रहे हैं। बेवजह लिरिक्स कुछ कठिन उर्दू शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। जो गाने का दर्द बढ़ाने के लिए ठीक है। हिमेश जी ने प्यार के भावों को अच्छी तरह से जिया है। अगर आप दुःख भरे गाना सुनना पसंद करते हैं तो एक बार जरूर सुने।

sanam-teri-kasam-bewajah-lyrics-review-hindi

Details

  • Title: Bewajah Nahi Milna Tera Mera Lyrics
  • Singer/Music: Himesh Reshammiya
  • Lyrics: Sameer Anjaan
  • Movie: Sanam Teri Kasam
  • Starring: Harshvardhan Rane, Mawra Hocane
  • Label: Eros Now

Lyrics

यादों की कैद में गिरफ्तार हो गया दिल
दरबदर इश्क में तार तार हो गया दिल (×2)

बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा
रहनुमा रहनुमा रहनुमा (×2)

यादों की कैद में
गिरफतार हो गया दिल
दरबदर इश्क में
तार तार हो गया दिल
बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा
रहनुमा रहनुमा रहनुमा

किसी और को तू चाहे
किसी और को तू सोचे
इस दिल को नहीं ये गंवारा है

फुरकत का शरारा है
कैसा अंगारा है
तेरी तिश्नगी ने मुझे मारा है

बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा
रहनुमा रहनुमारहनुमा (×2)

रहे साथ अधूरापन
चाहे मैं जहाँ भी रहूं
कहीं सब्र मुझे ना आता है

मेरी बेरंग दुनिया में
मेरे साथ तेरा होना
मुझे राहत क्यूँ दे जाता है
बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा
रहनुमा रहनुमा रहनुमा

यादों की कैद में गिरफतार हो गया दिल
दरबदर इश्क में तार तार हो गया दिल

बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा
रहनुमा रहनुमा रहनुमा (×2)

Video

Sanam Teri Kasam Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *