तुझ बिन जीना Lyrics और Review – सत्यजीत जेना, सुभाश्री जेना

tujh-bin-jeena-lyrics-in-hindi

Tujh Bin Jeena Song Lyrics singing by Satyajeet Jena & Subhashree Jena: तुझ बिन जीना ना मुमकिन गाने को सत्यजीत जेना और सुभाश्री जेना (भाई-बहन) ने गाया है। सत्यजीत सा रे गा मा लिटिल चैम्प 2017 में प्रतियोगी रह चुके है। अब सत्यजीत YouTube पर अपने गाने upload करते जिसमें कभी-कभी उनकी बहन भी दिखाई देती हैं। Tujh Bin Jeena Lyrics सुभाश्री जेना ने लिखा है और सत्यजीत ने संगीत दिया है।

Review

सुभाश्री ने गाने में प्यार में समर्पण के भाव को भरने की पूरी कोशिश की है और इसमें वो कुछ-कुछ कामयाब रही हैं लेकिन गाना सुन के जो प्यार महसूस होना चाहिए वो महसूस नहीं होता इसका कारण समझ में नहीं आता। इस गाने के संगीत भी गाने के मिज़ाज के साथ नहीं जाता लेकिन हाँ… कोशिश बहुत अच्छी की है और दोनों गायकों ने अच्छा गाया है।

Details

  • Song Title: तुझ बिन जीना
  • Singers: सत्यजीत जेना & सुभाश्री जेना
  • Lyrics: सुभाश्री जेना
  • Music: सत्यजीत जेना
  • Production: YouTube Space
  • Lable: Believe Music

Lyrics

तुझ बिन जीना ना मुमकिन
रह ना सकूँगी, तेरे बिन
सहारा तू है तू मंज़िल
तेरे बिना जीना है मुश्किल

संग तू रहना, सातों जनम
याद तू रख ले मेरे सनम
अधूरी है तुझ बिन ये ज़िंदगी
चले आओ तोड़ के सारे बंधन

तुझ बिन जीना ना मुमकिन
रह ना सकूँगी तेरे बिन

दिल में बसी है तेरी धड़कन
लिखा है धड़कन में तेरा ही नाम

बसा है सांसों में तू ही तू
छुपा है सीने में तू सिर्फ़ तू

तू ही ठिकाना तू है किनारा
तू हमसफ़र, तू है सहारा
जाऊँ मैं जहाँ, तुझे देखूँ वहाँ
तुझको छोड़ के जाऊँ कहाँ

तुझ बिन जीना ना मुमकिन
रह ना सकूँगी, तेरे बिन
सहारा तू है तू मंज़िल
तेरे बिना जीना है मुश्किल

छोड़ के मुझको ना जा तू दूर
मेरी ये आँखों की है तू नूर

तेरी धड़कन में बसा ले मुझको
सीने में तेरे समा ले मुझको

तेरे बिना मैं हूँ अधूरा
आ के तू करले मुझको पूरा
इस राह में तू हमसफ़र
तेरे बिना मैं जाऊँ किधर

तुझ बिन जीना ना मुमकिन
रह ना सकूँगी तेरे बिन
सहारा तू है तू मंज़िल
तेरे बिना जीना है मुश्किल

संग तू रहना सातों जनम
याद तू रखले मेरे सनम
अधूरी है तुझबिन ये ज़िंदगी
चल आओ तोड़ के सारे बंधन

ल ल ला ला ला..

Video

More Album Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तुझ बिन जीना Lyrics और Review – सत्यजीत जेना, सुभाश्री जेना

tujh-bin-jeena-lyrics-in-hindi

Tujh Bin Jeena Song Lyrics singing by Satyajeet Jena & Subhashree Jena: तुझ बिन जीना ना मुमकिन गाने को सत्यजीत जेना और सुभाश्री जेना (भाई-बहन) ने गाया है। सत्यजीत सा रे गा मा लिटिल चैम्प 2017 में प्रतियोगी रह चुके है। अब सत्यजीत YouTube पर अपने गाने upload करते जिसमें कभी-कभी उनकी बहन भी दिखाई देती हैं। Tujh Bin Jeena Lyrics सुभाश्री जेना ने लिखा है और सत्यजीत ने संगीत दिया है।

Review

सुभाश्री ने गाने में प्यार में समर्पण के भाव को भरने की पूरी कोशिश की है और इसमें वो कुछ-कुछ कामयाब रही हैं लेकिन गाना सुन के जो प्यार महसूस होना चाहिए वो महसूस नहीं होता इसका कारण समझ में नहीं आता। इस गाने के संगीत भी गाने के मिज़ाज के साथ नहीं जाता लेकिन हाँ… कोशिश बहुत अच्छी की है और दोनों गायकों ने अच्छा गाया है।

Details

  • Song Title: तुझ बिन जीना
  • Singers: सत्यजीत जेना & सुभाश्री जेना
  • Lyrics: सुभाश्री जेना
  • Music: सत्यजीत जेना
  • Production: YouTube Space
  • Lable: Believe Music

Lyrics

तुझ बिन जीना ना मुमकिन
रह ना सकूँगी, तेरे बिन
सहारा तू है तू मंज़िल
तेरे बिना जीना है मुश्किल

संग तू रहना, सातों जनम
याद तू रख ले मेरे सनम
अधूरी है तुझ बिन ये ज़िंदगी
चले आओ तोड़ के सारे बंधन

तुझ बिन जीना ना मुमकिन
रह ना सकूँगी तेरे बिन

दिल में बसी है तेरी धड़कन
लिखा है धड़कन में तेरा ही नाम

बसा है सांसों में तू ही तू
छुपा है सीने में तू सिर्फ़ तू

तू ही ठिकाना तू है किनारा
तू हमसफ़र, तू है सहारा
जाऊँ मैं जहाँ, तुझे देखूँ वहाँ
तुझको छोड़ के जाऊँ कहाँ

तुझ बिन जीना ना मुमकिन
रह ना सकूँगी, तेरे बिन
सहारा तू है तू मंज़िल
तेरे बिना जीना है मुश्किल

छोड़ के मुझको ना जा तू दूर
मेरी ये आँखों की है तू नूर

तेरी धड़कन में बसा ले मुझको
सीने में तेरे समा ले मुझको

तेरे बिना मैं हूँ अधूरा
आ के तू करले मुझको पूरा
इस राह में तू हमसफ़र
तेरे बिना मैं जाऊँ किधर

तुझ बिन जीना ना मुमकिन
रह ना सकूँगी तेरे बिन
सहारा तू है तू मंज़िल
तेरे बिना जीना है मुश्किल

संग तू रहना सातों जनम
याद तू रखले मेरे सनम
अधूरी है तुझबिन ये ज़िंदगी
चल आओ तोड़ के सारे बंधन

ल ल ला ला ला..

Video

More Album Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *