तेरा बज़ Lyrics और Review – बादशाह & आस्था

आज हम आपको देगे Aastha Gill का superhit गाना Tera Buzz Mujhe Jeene Na De Lyrics and Review देंगे। यह गाना 2018 का सबसे ज्यादा popular song है। इसे बहुत ज्यादा पसंद किया गया है। इस गाने को Tera Buzz singer name Aastha Gill है। Buzz lyrics Badshah ने ही लिखा है और music भी इनका ही दिया हुआ है। बादशाह भारत के जाने-माने rapper है। लगभग हर rap song hit होता है। आस्था 2014 से playback singing में सक्रिय है। जिनमें से एक song “DJ वाले बाबू मेरा गाना बजा दो” भी है।

Review:

गाने की मिजाज की बात करे। तो गाना romantic है। और गाने के बोल से साफ साफ पता चलता है। कि यह गाना अपने Crush को समर्पित करके बनाया गया है। (Crush का मतलब होता है। एक ऐसा व्यक्ति, इसे देखते ही उसका ख्याल दिलो-दिमाग पर छा जाए। हम सिर्फ उसके बारे ही सोचें। उसके अलावा हमारा और कहीं मन ना लगे। उसके बिना हम जी ना पाए) लेकिन जो crush है। वह उसे भाव नहीं दे रहा है। “Tujhse man nahi hai bharta, ab tuhi hai karta dharta, or tu pani tak pine na de” इसका यही तो मतलब हुआ। गाने का music काफी मजेदार है। सच कहते गाना romantic song से ज्यादा party song है। इस गाने में beats दिए गए हैं। वो dance करने के लिए perfect है। गाने की lyrics को हम बस ठीक-ठाक कहेंगे। क्योंकि सारे शब्द बहुत साधारण है। हिंदी और english, दोनों भाषाओं को मिलाकर लिखा गया है। इसीलिए lyrics को हम बहुत अच्छा नहीं बोल सकते। लेकिन गाना सुनने और देखने में बहुत मजेदार है। तो चलिए पढ़ते हैं Tera Buzz Mujhe Jeene Na De Lyrics.

Buzz-song-lyrics-and-review

Details:

  • Song title – Buzz
  • Singer – Aastha Gill
  • Music/Lyrics – Badshah
  • Muaic Lable – Sony music india

Lyrics:

तुझसे मन नही है भरता
[तेरा बज्ज मुझे जीने ना दे
जीने न दे] (×4)

तुझसे मन नही है भरता
अब तू ही है करता धरता
तुझसे मन नही है भरता
अब तू ही है करता धरता
और तू पानी तक पीने ना दे
पीने न दे…

[तेरा बज्ज मुझे जीने ना दे
जीने ना दे] (×4)

ट्रिपी है आँखे तेरी
घुघराले बाल है
चलता जैसे सब उसके बापू का माल है
चलता जैसे सब उसके बापू का माल है

ओये जब कमर पकड़ कर खींचे
हाय दैया पैरो के नीचे
ओये जब कमर पकड़ कर खींचे
हाय दैया पैरो के नीचे
मेरे रहने तू जमीने ना दे
मीने ना दे
रहने दे रहने दे

[तेरा बज्ज मुझे जीने ना दे
जीने ना दे ] (×4)

ओके ओके ओके है माना तू है सिक
जहाँ से होना चाहिए वही से है तू ठीक
ना नजरो में आ ना मुझको तू दिख
मैं तोडूंगा दिल तेरा , ले कही तू लिख

बेबी किसी से भी पूछ , लौडा टू मच है
बोली में थोड़ा हरयाणवी टच है
जितने भी Rumour सुने तूने अपनी सहेलियों से
मेरे बारे में बो सच है

बेबी मैं हूँ वो जिसके बारे में
चेतावनी देती होगी तुझे तेरी माँ
B-A-D-SHAH नाम बदल दियो मेरा
बेबी जो ना कर दी तेरी ना

सब मुझको देखे मैंने
देखा तुझको बस है
सब धुंधला धुंधला लागे
तुझपे ही फोकस है

ना दिखला तू इतनी तेजी
करके बाते लेजी लेजी
ना दिखला तू इतनी तेजी
करके बाते लेजी लेजी
मुझको ख्याल कमीने न दे

तेरा बज्ज मुझे जीने ना दे
जीने ना दे
Aastha Gill
It’s you boy Badshah
तेरा बज्ज मुझे जीने ना दे
जीने ना दे…

Video

More Stuff

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तेरा बज़ Lyrics और Review – बादशाह & आस्था

आज हम आपको देगे Aastha Gill का superhit गाना Tera Buzz Mujhe Jeene Na De Lyrics and Review देंगे। यह गाना 2018 का सबसे ज्यादा popular song है। इसे बहुत ज्यादा पसंद किया गया है। इस गाने को Tera Buzz singer name Aastha Gill है। Buzz lyrics Badshah ने ही लिखा है और music भी इनका ही दिया हुआ है। बादशाह भारत के जाने-माने rapper है। लगभग हर rap song hit होता है। आस्था 2014 से playback singing में सक्रिय है। जिनमें से एक song “DJ वाले बाबू मेरा गाना बजा दो” भी है।

Review:

गाने की मिजाज की बात करे। तो गाना romantic है। और गाने के बोल से साफ साफ पता चलता है। कि यह गाना अपने Crush को समर्पित करके बनाया गया है। (Crush का मतलब होता है। एक ऐसा व्यक्ति, इसे देखते ही उसका ख्याल दिलो-दिमाग पर छा जाए। हम सिर्फ उसके बारे ही सोचें। उसके अलावा हमारा और कहीं मन ना लगे। उसके बिना हम जी ना पाए) लेकिन जो crush है। वह उसे भाव नहीं दे रहा है। “Tujhse man nahi hai bharta, ab tuhi hai karta dharta, or tu pani tak pine na de” इसका यही तो मतलब हुआ। गाने का music काफी मजेदार है। सच कहते गाना romantic song से ज्यादा party song है। इस गाने में beats दिए गए हैं। वो dance करने के लिए perfect है। गाने की lyrics को हम बस ठीक-ठाक कहेंगे। क्योंकि सारे शब्द बहुत साधारण है। हिंदी और english, दोनों भाषाओं को मिलाकर लिखा गया है। इसीलिए lyrics को हम बहुत अच्छा नहीं बोल सकते। लेकिन गाना सुनने और देखने में बहुत मजेदार है। तो चलिए पढ़ते हैं Tera Buzz Mujhe Jeene Na De Lyrics.

Buzz-song-lyrics-and-review

Details:

  • Song title – Buzz
  • Singer – Aastha Gill
  • Music/Lyrics – Badshah
  • Muaic Lable – Sony music india

Lyrics:

तुझसे मन नही है भरता
[तेरा बज्ज मुझे जीने ना दे
जीने न दे] (×4)

तुझसे मन नही है भरता
अब तू ही है करता धरता
तुझसे मन नही है भरता
अब तू ही है करता धरता
और तू पानी तक पीने ना दे
पीने न दे…

[तेरा बज्ज मुझे जीने ना दे
जीने ना दे] (×4)

ट्रिपी है आँखे तेरी
घुघराले बाल है
चलता जैसे सब उसके बापू का माल है
चलता जैसे सब उसके बापू का माल है

ओये जब कमर पकड़ कर खींचे
हाय दैया पैरो के नीचे
ओये जब कमर पकड़ कर खींचे
हाय दैया पैरो के नीचे
मेरे रहने तू जमीने ना दे
मीने ना दे
रहने दे रहने दे

[तेरा बज्ज मुझे जीने ना दे
जीने ना दे ] (×4)

ओके ओके ओके है माना तू है सिक
जहाँ से होना चाहिए वही से है तू ठीक
ना नजरो में आ ना मुझको तू दिख
मैं तोडूंगा दिल तेरा , ले कही तू लिख

बेबी किसी से भी पूछ , लौडा टू मच है
बोली में थोड़ा हरयाणवी टच है
जितने भी Rumour सुने तूने अपनी सहेलियों से
मेरे बारे में बो सच है

बेबी मैं हूँ वो जिसके बारे में
चेतावनी देती होगी तुझे तेरी माँ
B-A-D-SHAH नाम बदल दियो मेरा
बेबी जो ना कर दी तेरी ना

सब मुझको देखे मैंने
देखा तुझको बस है
सब धुंधला धुंधला लागे
तुझपे ही फोकस है

ना दिखला तू इतनी तेजी
करके बाते लेजी लेजी
ना दिखला तू इतनी तेजी
करके बाते लेजी लेजी
मुझको ख्याल कमीने न दे

तेरा बज्ज मुझे जीने ना दे
जीने ना दे
Aastha Gill
It’s you boy Badshah
तेरा बज्ज मुझे जीने ना दे
जीने ना दे…

Video

More Stuff

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *