नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में आप Gajendra Verma के इसमें तेरा घाटा गाना Lyrics और Review पढ़ेंगे। दोस्तों गजेंद्र वर्मा एक भारतीय संगीतकार और Playback Singer है, जो एक गाने के विवाद के लिए प्रकाश में आए। जो Tune Mere Jana song रोहन राठौर नामक, एक मरने वाले IIT छात्र की नकली सहानुभूति पूर्ण कहानी के साथ internet पर leak किया गया था और उसे तुरंत पसंद किया गया। देश भर में 3 मिलियन संगीत प्रेमियों ने वो पसंद किया।
बाद में गजेंद्र ने गीत की copyright का दावा किया, शिकायत दर्ज किया और जीत गए। फिर ये Isme Tera Ghata Mera Kuch Nahi Jata Song को लेकर काफी चर्चा में रहे और ये गाना भी खूब पसंद किया गया। इसकी Star Cast Karishma Sharma और Vikram Singh जी है और दोनों ही नये कलाकार है। इस गाने ने इनकी बहुत मदद की है अपनी पहचान बनाने में।
Review
अगर हम इस गाने के मिज़ाज़ की बात करे तो यह एक दुखद गाना है लेकिन प्यार में नाकामयाबी पाने के बाद, उस दुःख से लड़ने का अच्छा तरीका बताया गया है इसमें तेरा घाटा मेरा कुछ नहीं जाता वाकई, बात में दम तो है। उसका ही घाटा है, हमने तो उसे खोया, जो हमे बिल्कुल नहीं चाहता था पर उसने तो, उसे खो दिया जो सिर्फ उसे ही चाहता था तो हुआ ना इसमें उसका घाटा?
ये गाना, उन lovers को सिख देती है। कि कैसे वो अपने दिल को समझा सकते हैं। और प्यार की नाकामयाबी में कोई गलत कदम उठाने से बच सकते हैं। ये गाना बहुत ही खूबसूरती से गाया गया है। आज के ज़माने के गानों जैसे, इसमें शोर शराबा नहीं है। और ये हर तरह के युवाओं को पसंद आने वाला गाना है। तो आइए, अब पढ़ते हैं Lyrics of Tera Ghata.
Song Details
- Song Title: तेरा घाटा
- Singer: गजेंद्र वर्मा
- Music: गजेंद्र वर्मा
- Album: From Lost To Found
- Star Cast: करिश्मा शर्मा, विक्रम सिंह
- Release: 18 May 2018
Lyrics
कुछ सोच के बोला होगा तुमने
ये प्यार भी तौला होगा तुमने
अब ना है तो फिर ना सही दिलबर
इस दिल को ये समझा लिया हमने
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
ज्यादा प्यार हो जाता
तो मैं सह नहीं पाता (x2)
हम्म…
कुछ ख़ास था ये जान लेती जो
मेरी नज़र से देखा होता तुमने
इस बात का बस ग़म हुआ मुझको
थोड़ी सी भी कोशिश ना की तुमने
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
ज्यादा प्यार हो जाता
तो मैं सह नहीं पाता (x2)
हम्म…
सोचा नहीं था ज़िन्दगी में यूँ मिलोगी
मिलके भी तुम ना मेरी हो सकोगी
पर याद आएगी जब भी तुम्हारी
शिकायतें ना होंगी बस दुआ रहेगी
अब और क्या कहना होगा हमने
करना था जो वो कर लिया तुमने
शायद रहूँ या ना रहूँ दिलबर
बदला कभी ये फैसला तुमने
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
ज्यादा प्यार हो जाता
तो मैं सह नहीं पाता (×2)
हम्म…
ओ… हो… ओ…
Video
Album Songs
- नैनो की तो बात: Altaf Sayyed
- आया ना तू: Arjun Kanungo, Momina Mustehsan
- दारू बदनाम: Kamal Kahlon, Param Singh
- लाहौर दी आ: Guru Randhawa
- माही मेरा किथे रह गया: Neeti Mohan
- बिजी बिजी रहे: Neha Pandey
- ला ला ला: Neha Kakkar & Arjun Kanungo
- रे पिया: Altaf Sayyed
2 Comments
Nice song
Nice song