किसी और का हूँ फ़िलहाल Lyrics और Review – बी प्राक

filhall-ke-tera-ho-jaaun-lyrics-in-hindi

Kisi Aur Ka Hoon Filhall Song Lyrics featured by Akshay Kumar & Nupur Senon: फ़िलहाल गाना, अक्षय कुमार और नूपुर सेनन पर फिल्माया गया एक sad album song है। कीर्ति सेनन की बहन नूपुर का ये पहला गाना है जिसके जरिए वो वो glamour world में कदम रख रही है। इस खूबसूरत को गाने को बी प्राक ने गाया भी है संगीत से भी सजाया है। Filhall Lyrics को lyrical मशीन कहे जाने वाले जानी ने लिखा है।

Review

Filhall Ke Tera Ho Jaaun Lyrics बहुत अच्छा लिखा गया है और उससे भी खूबसूरत है इस गाने के भाव जो सीधे दिल को छू जाती है। गाने के जरिए ये सन्देश दिया गया है कि लोग किस तरह समाज और पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते अपना प्यार कुर्बान कर देते है लेकिन ज़िन्दगी भर उस प्यार को भूल नहीं पाते और दर्द लिए ज़िंदगी भर अपने जिम्मेदारिओं को पूरा करते जाते है।

फ़िलहाल गाने के बोल की ही तरह बी प्राक ने इसे पूरे भाव से गाया है। अरविंदर खैरा ने बड़ी आसानी से एक छोटे से वीडियो में पूरी प्रेम कथा कह जाते जो सीधे आपके दिल तक जाती है यानी की फिल्मांकन भी शानदार है और इसमें आपको बी प्राक जी के भी दर्शन होते हैं। कुल मिलाकर ये Sad Song सभी दिल टूटे आशिकों को बहुत पसंद आने वाला है।

Details

  • Song Title: फ़िलहाल
  • Singer & Music: बी प्राक
  • Lyrics: जानी
  • Starring: अक्षय कुमार और नूपुर सेनन
  • Guest Appearance: एम्मी विर्क और अश्मिता सूद
  • Video Director: अरविंदर खैरा
  • Label: Desi Melodies

Lyrics

ओ कुछ ऐसा कर कमाल
के तेरा हो जाऊँ (×2)
हो कुछ ऐसा कर कमाल
के तेरा हो जाऊँ

मैं किसी और का हूँ फिलहाल
मैं किसी और का हूँ फिलहाल
के तेरा हो जाऊँ (×2)

ऐ गल्ल ते गलत ऐ
जो वी कर रेया जानी
पर ऐ वे देख तेरे बिन
किंझ मर रेया जानी

ओ मरजांगे लै संभाल
ओ मरजांगे लै संभाल
के तेरा हो जाऊँ
मैं किसी और का हूँ फिलहाल
के तेरा हो जाऊँ

मैनु पता के दुनिया नूँ
ऐ गवारा नी हो सकदा
पर झूठ कैंदे ने सारे
के प्यार दुबारा नयी हो सकदा
पर झूठ कैंदे ने सारे
के प्यार दोबारा नी हो सकदा

तू मैनु पुच्छ ना कोई सवाल
चल दूर किते मेरे नाल
के तेरा हो जाऊँ

मैं किसी और का हूँ फिलहाल
के तेरा हो जाऊँ
मैं किसी और का हूँ फिलहाल
के तेरा हो जाऊँ
ओ किसी और का हूँ फिलहाल
के तेरा हो जाऊँ

हुण रोना मैं पछतौना मैं
के चन्न नी होया चकोर दा
हुण तूँ वी ऐ किसे होर दी
मैं वी आ किसे होर दा (×2)

मेरा दिल करदा ऐ सवाल
तेरी मोहब्बत दा की हाल
के तेरा हो जाऊँ

मैं किसी और का हूँ
मैं किसी और का हूँ फिलहाल
ओ! ओ!

(फिलहाल तो यूँ है
के कुछ कर नहीं सकते
तेरे बिन ही मरना होगा
साथ मर नहीं सकते
सूखे से पत्ते हैं एक टहनी पे लगे
किस्मत तो देखो
के झड़ नहीं सकते
फिलहाल तो यूँ है
कुछ कर नहीं सकते)

Video

Akshay Kumar Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी और का हूँ फ़िलहाल Lyrics और Review – बी प्राक

filhall-ke-tera-ho-jaaun-lyrics-in-hindi

Kisi Aur Ka Hoon Filhall Song Lyrics featured by Akshay Kumar & Nupur Senon: फ़िलहाल गाना, अक्षय कुमार और नूपुर सेनन पर फिल्माया गया एक sad album song है। कीर्ति सेनन की बहन नूपुर का ये पहला गाना है जिसके जरिए वो वो glamour world में कदम रख रही है। इस खूबसूरत को गाने को बी प्राक ने गाया भी है संगीत से भी सजाया है। Filhall Lyrics को lyrical मशीन कहे जाने वाले जानी ने लिखा है।

Review

Filhall Ke Tera Ho Jaaun Lyrics बहुत अच्छा लिखा गया है और उससे भी खूबसूरत है इस गाने के भाव जो सीधे दिल को छू जाती है। गाने के जरिए ये सन्देश दिया गया है कि लोग किस तरह समाज और पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते अपना प्यार कुर्बान कर देते है लेकिन ज़िन्दगी भर उस प्यार को भूल नहीं पाते और दर्द लिए ज़िंदगी भर अपने जिम्मेदारिओं को पूरा करते जाते है।

फ़िलहाल गाने के बोल की ही तरह बी प्राक ने इसे पूरे भाव से गाया है। अरविंदर खैरा ने बड़ी आसानी से एक छोटे से वीडियो में पूरी प्रेम कथा कह जाते जो सीधे आपके दिल तक जाती है यानी की फिल्मांकन भी शानदार है और इसमें आपको बी प्राक जी के भी दर्शन होते हैं। कुल मिलाकर ये Sad Song सभी दिल टूटे आशिकों को बहुत पसंद आने वाला है।

Details

  • Song Title: फ़िलहाल
  • Singer & Music: बी प्राक
  • Lyrics: जानी
  • Starring: अक्षय कुमार और नूपुर सेनन
  • Guest Appearance: एम्मी विर्क और अश्मिता सूद
  • Video Director: अरविंदर खैरा
  • Label: Desi Melodies

Lyrics

ओ कुछ ऐसा कर कमाल
के तेरा हो जाऊँ (×2)
हो कुछ ऐसा कर कमाल
के तेरा हो जाऊँ

मैं किसी और का हूँ फिलहाल
मैं किसी और का हूँ फिलहाल
के तेरा हो जाऊँ (×2)

ऐ गल्ल ते गलत ऐ
जो वी कर रेया जानी
पर ऐ वे देख तेरे बिन
किंझ मर रेया जानी

ओ मरजांगे लै संभाल
ओ मरजांगे लै संभाल
के तेरा हो जाऊँ
मैं किसी और का हूँ फिलहाल
के तेरा हो जाऊँ

मैनु पता के दुनिया नूँ
ऐ गवारा नी हो सकदा
पर झूठ कैंदे ने सारे
के प्यार दुबारा नयी हो सकदा
पर झूठ कैंदे ने सारे
के प्यार दोबारा नी हो सकदा

तू मैनु पुच्छ ना कोई सवाल
चल दूर किते मेरे नाल
के तेरा हो जाऊँ

मैं किसी और का हूँ फिलहाल
के तेरा हो जाऊँ
मैं किसी और का हूँ फिलहाल
के तेरा हो जाऊँ
ओ किसी और का हूँ फिलहाल
के तेरा हो जाऊँ

हुण रोना मैं पछतौना मैं
के चन्न नी होया चकोर दा
हुण तूँ वी ऐ किसे होर दी
मैं वी आ किसे होर दा (×2)

मेरा दिल करदा ऐ सवाल
तेरी मोहब्बत दा की हाल
के तेरा हो जाऊँ

मैं किसी और का हूँ
मैं किसी और का हूँ फिलहाल
ओ! ओ!

(फिलहाल तो यूँ है
के कुछ कर नहीं सकते
तेरे बिन ही मरना होगा
साथ मर नहीं सकते
सूखे से पत्ते हैं एक टहनी पे लगे
किस्मत तो देखो
के झड़ नहीं सकते
फिलहाल तो यूँ है
कुछ कर नहीं सकते)

Video

Akshay Kumar Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *