आया ना तू 2.0 Lyrics और Review – अध्ययन सुमन

aaya-na-tu-2-0

इस पोस्ट में आप Aaya Na Tu 2.0 गाने का Lyrics और Review पढ़ेंगे। 15 मार्च 2019 को release होने के 10 दिनों में ही Adhyayan Suman song Aaya Na Tu 2.0 ने 1 million views का आंकड़ा पार कर लिया है। ये गाना अर्जुन कानूनगो के hit album song मगर आया ना तू का recreate version है। जिसे शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) ने गाया है।

इस गाने में अध्ययन सुमन के साथ आपको मेघना कौशिक नजर आ रही हैं। आया ना तू 2.0 लिरिक्स और संगीत original song का ही है। बस music rearrange किया गया है। इस गाने का निर्देशन गौरव सी भट द्वारा किया गया है। Aaya Na Tu 2.0 Song Lyrics से पहले इसकी समीक्षा।

Review:

गहरा प्यार और जुनूनी प्यार से भी ऊपर जो भावना होती है। इस गाने वो में वही भाव दर्शाया गया है। एक couple की कहानी दिखाई गई है। जो ना तो साथ रह सकते हैं, ना एक दूसरे के बिना रह सकते हैं। जोर-जबरदस्ती कर अलगाव करने के बाद भी यह दोनों बस एक दूसरे का इंतजार करते हैं, मगर वो नहीं आता। गाने की lyrics same अर्जुन कानूनगो के Aaya Na Tu गाने के जैसा है। बस Female Lyrics हटा दिए गए हैं। फिल्मांकन की बात करे। तो ये अर्जुन के फिल्मांकन से काफी ज्यादा अच्छा है। अध्ययन सुमन के अच्छी गायकी और अच्छा फिल्मांकन होने की वजह से, एक अच्छा गाना बन गया है।

Details:

  • Singer: अध्ययन सुमन
  • Album: Singel
  • Starring: अध्यन सुमन & मेघना कौशिक
  • Re-create Music: हर्षित चौहान
  • Director: गौरव सी भट
  • Lable: As Music

Original Credit

  • Singers: अर्जुन कानूनगो, मोमिना मुस्तेहसन
  • Lyrics: कुनाल वर्मा
  • Music: अर्जुन कानूनगो
  • Label: EMI Records India

Aaya Na Tu 2.0 Lyrics:

तुम कभी ना कहोगे
क्यूं ना हम ही ये बोल दे
हो कहां ये बताओ
हम वहां चल के अा जाएंगे

भीगे भीगे मौसम खिले थे जहां
तेरे मेरे रस्ते मिले थे जहां
बाहों में कहीं दिन ढले थे जहां
आ गया मैं… अा गया मैं

मगर आया ना तू
आया ना तू, आया ना तू (×2)

बैठे बैठे सोचू कभी मैं तुझे
आंखों को मेरी तू कहीं ना दिखे
ऐसे में मैं आवाज दूं तो किसे
हूं यादों मैं

मगर आया ना तू
आया ना तू, आया ना तू (×2)

सोचा था अगर मैं मिलूंगा तुझे
मेरे दिल की बातें कहूंगा तुझे
शायद तू बड़ी दूर है जा चुकी
मैं अकेला रह गया
ना जाने तू कहां खो गई

जाते जाते तू मुड़ के फिर देख ले
दिल कहता है फिर एक दफा ढूंढ ले
आएगी कभी वो यहीं लौट के
रो रहा मैं हो

मगर आया ना तू
आया ना तू, आया ना तू (×2)

Video

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आया ना तू 2.0 Lyrics और Review – अध्ययन सुमन

aaya-na-tu-2-0

इस पोस्ट में आप Aaya Na Tu 2.0 गाने का Lyrics और Review पढ़ेंगे। 15 मार्च 2019 को release होने के 10 दिनों में ही Adhyayan Suman song Aaya Na Tu 2.0 ने 1 million views का आंकड़ा पार कर लिया है। ये गाना अर्जुन कानूनगो के hit album song मगर आया ना तू का recreate version है। जिसे शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) ने गाया है।

इस गाने में अध्ययन सुमन के साथ आपको मेघना कौशिक नजर आ रही हैं। आया ना तू 2.0 लिरिक्स और संगीत original song का ही है। बस music rearrange किया गया है। इस गाने का निर्देशन गौरव सी भट द्वारा किया गया है। Aaya Na Tu 2.0 Song Lyrics से पहले इसकी समीक्षा।

Review:

गहरा प्यार और जुनूनी प्यार से भी ऊपर जो भावना होती है। इस गाने वो में वही भाव दर्शाया गया है। एक couple की कहानी दिखाई गई है। जो ना तो साथ रह सकते हैं, ना एक दूसरे के बिना रह सकते हैं। जोर-जबरदस्ती कर अलगाव करने के बाद भी यह दोनों बस एक दूसरे का इंतजार करते हैं, मगर वो नहीं आता। गाने की lyrics same अर्जुन कानूनगो के Aaya Na Tu गाने के जैसा है। बस Female Lyrics हटा दिए गए हैं। फिल्मांकन की बात करे। तो ये अर्जुन के फिल्मांकन से काफी ज्यादा अच्छा है। अध्ययन सुमन के अच्छी गायकी और अच्छा फिल्मांकन होने की वजह से, एक अच्छा गाना बन गया है।

Details:

  • Singer: अध्ययन सुमन
  • Album: Singel
  • Starring: अध्यन सुमन & मेघना कौशिक
  • Re-create Music: हर्षित चौहान
  • Director: गौरव सी भट
  • Lable: As Music

Original Credit

  • Singers: अर्जुन कानूनगो, मोमिना मुस्तेहसन
  • Lyrics: कुनाल वर्मा
  • Music: अर्जुन कानूनगो
  • Label: EMI Records India

Aaya Na Tu 2.0 Lyrics:

तुम कभी ना कहोगे
क्यूं ना हम ही ये बोल दे
हो कहां ये बताओ
हम वहां चल के अा जाएंगे

भीगे भीगे मौसम खिले थे जहां
तेरे मेरे रस्ते मिले थे जहां
बाहों में कहीं दिन ढले थे जहां
आ गया मैं… अा गया मैं

मगर आया ना तू
आया ना तू, आया ना तू (×2)

बैठे बैठे सोचू कभी मैं तुझे
आंखों को मेरी तू कहीं ना दिखे
ऐसे में मैं आवाज दूं तो किसे
हूं यादों मैं

मगर आया ना तू
आया ना तू, आया ना तू (×2)

सोचा था अगर मैं मिलूंगा तुझे
मेरे दिल की बातें कहूंगा तुझे
शायद तू बड़ी दूर है जा चुकी
मैं अकेला रह गया
ना जाने तू कहां खो गई

जाते जाते तू मुड़ के फिर देख ले
दिल कहता है फिर एक दफा ढूंढ ले
आएगी कभी वो यहीं लौट के
रो रहा मैं हो

मगर आया ना तू
आया ना तू, आया ना तू (×2)

Video

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *