इस पोस्ट में आप अर्जुन कानूनगो और मोमिना मुस्तेहसन का मगर आया ना तू गाने की Lyrics और समीक्षा (Review) पढ़ेंगे। Arjun Kanungo एक भारतीय गायक हैं। जिन्होंने फुरसत और बाकी बातें पीने बाद जैसे गाने गाकर धूम मचा दी थी। इस गाने में इनका साथ दे रही Momina Mustehsan एक पाकिस्तानी गायक (Pakistani Playback Singer) है। Aaya Na Tu Lyrics कुणाल वर्मा ने लिखे हैं और संगीत (music) अर्जुन का ही बनाया हुआ है।
यह song 19 जून 2018 को release किया गया था। इस गाने को super hit तो नहीं कह सकते, लेकिन ये गाना लोगों को बहुत पसंद आया था। हर hit album song का रीक्रिएट वर्जन आता है। इसलिए इसका recreate version भी Aaya Na Tu 2.0 नाम से आ चुका है। जिसे सुमन अध्ययन ने गाया है।
Review
यह एक Break Up और Sad Song है। Arjun Kanungo और Momina Mustehsan ने ही इस गाने में acting की है। इस गाने के मिज़ाज़ थोड़ा दुखद है। Aaya Na Tu Song Lyrics कहीं-कहीं साफ सुनाई नही देते। जिसका कारण music हो सकता है। गाने के उच्चारण में हर म्यूजिक निर्देशक को ध्यान देना चाहिए।
गाने का मतलब साफ है कि दोनों एक दूसरे का इंतज़ार ही करते रह जाते हैं। अगर दोनों में से कोई एक भी झुक जाता, तो शायद ये रिश्ता बच जाता। कुल मिलाकर गाना अच्छा है और रिश्तों को लेकर काफी अच्छा संदेश देता है। तो ये थी इस गाने की समीक्षा। अब पढ़े आया ना तू लिरिक्स।
Details:
- Singers: Arjun Kanungo, Momina Mustehsan
- Lyrics: Kunaal Vermaa
- Music: Arjun Kanungo
- Album: Single
- Music Label: EMI Records India
Lyrics:
तुम कभी ना कहोगे
क्यूं ना हम ही ये बोल दे
हो कहाँ ये बताओ
हम वहां चल के आ जाएंगे
भीगे भीगे मौसम खिले थे जहां
तेरे मेरे रास्ते मिले थे जहां
बाहों में तेरी दिना ढले थे जहां
आ गया मैं वो…
मगर… आया ना तु
आया ना तु
आया ना तु (×2)
बैठे बैठे सोचु कभी मैं तुझे
आंखों को मेरी तु कहीं ना दिखें
ऐसे में मैं आवाज़ दूँ तो किसे
हूं यहीं मैं वो…
मगर… आया ना तु
आया ना तु
आया ना तु (×2)
सोचा था अगर मैं मिलूँगी तुझे
मेरे दिल की बातें कहूँगी तुझे
शायद तु बड़ी दूर है जा चुका
मैं अकेली रह गयी
ना जानाे तु कहाँ खो गया
जाते जाते तू मुड़ के फिर देख ले
दिल कहता है फिर एक दफ़ा ढूंढ ले
आयेगी कभी वह यहीं लौट के
हूं यहीं मैं वो…
मगर… आया ना तु
आया ना तु
आया ना तु (×4)
Video
Album Songs
- गेंदा फूल – बादशाह, पायल देव
- दारू बदनाम करदी – कमल कहलों, परम सिंह
- मुझे कैसे पता ना चला – Papon
- मैं तेरी हूँ – ध्वनी भानूशाली
- इसमें तेरा घाटा – गजेन्द्र वर्मा
- लेजा लेजा रे – ध्वनि भानुशाली
- माही मेरा किथे रह गया – नीति मोहन
- जिंदगी मिल जाएगी – नेहा कक्कर, टोनी कक्कर