बातें ये कभी ना Lyrics और Review – खामोशियाँ | अरिजीत सिंह

batein-ye-kabhi-na-lyrics-in-hindi-khamoshiyan

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में हम आपके लिए romantic horror film खामोशियाँ का बातें ये कभी ना गाने का Lyrics और Review में लाए हैं। इस गाने का male version अरिजीत सिंह ने और female version पलक मुच्छल ने गाया है। Baatein Ye Kabhi Na song सय्यद क़ादरी जी ने लिखा है और संगीत जीत गाँगुली जी ने दिया है। Khamoshiyan film को विक्रम भट्ट ने लिखा है जिसे करण दादरा ने निर्देशित किया गया है। करण दादरा की निर्देशन में बनने वाली ये पहली फिल्म है, सिर्फ director ही नहीं बल्कि इस के सभी मुख्य किरदारों को निभाने वाले कलाकारों अली फज़ल, सपना पब्बी और गुरमीत चौधरी की भी ये मुख्य अभिनेता/अभिनेत्री के तौर पर यह पहली film है।

Bollywood में अली फज़ल की शुरुआत film 3 Idiots से हुई थी लेकिन मुख्य किरदार निभाने का मौका film खामोशियाँ में ही मिली। सपना पब्बी भी इससे पहले सिर्फ किसी छोटे मोटे किरदार में दिखती थी उनको असल पहचान इस फिल्म से मिली। Gurmeet Choudhary की बात करे तो वो किसी परिचय का मोहताज नहीं है क्योंकि वो टीवी जगत का जाना-माना नाम है। लेकिन बड़े पर्दे पर उनकी शुरुआत भी इसी फिल्म से हुई। कुल मिलाकर Khamoshiyan film से बहुत लोगों की नयी शुरुआत हुई थी। इस सिनेमा को Mahesh Bhatt और Mukesh Bhatt ने मिलकर बनाया है। बातें ये कभी ना लिरिक्स से पहले Song Review पढ़ लेते हैं।

Review:

Baatein Ye Kabhi Naa Lyrics में बेहद साधारण शब्दों का इस्तेमाल गया है फिर भी प्यार की सच्चाई, गहराई और समर्पण साफ झलकती है। Arijit Singh के द्वारा गाए गानों में यही तो खासियत होती है। उनके गाए हर गाने में प्रेम और संवेदना का भरपूर मिश्रण रहता है। पर Palak Muchhal भी पीछे नहीं है, उनका गाया Batein Ye Kabhi Na song भी उतना ही अच्छा है जितना अरिजीत का है।

Khamoshiyan-Baatein-Ye-Kabhi-Na-lyrics-in-Hindi-Arijit-Singh

गाने का फिल्मांकन अली Ali Fazal, Sapna Pabbi और Gurmeet Choudhary के बीच हुआ है। जैसा कि आप जानते हैं कि ये film एक love story है तो इस गाने में भी फिल्म के तीनों मुख्य किरदार दिखाई देते हैं। जिसमें दोनों ही नायक अपने प्रेम का इजहार कर रहे होते हैं।

फिल्मांकन उतना प्रशंसनीय नहीं है जितना गाना है। ये गाना हर सच्चे प्यार करने वाले लोगों के दिलों तक पहुंचने वाला है और जिनको प्यार नहीं हुआ। वो सच्चे प्यार की एक छोटी सी परिभाषा तो जरूर समझ लेंगे। अब सुनते हैं Baatein Ye Kabhi Naa Tu Bhulna Lyrics.

Details

  • Song Title: बातें ये कभी ना
  • Singer: अरिजीत सिंह,पलक मुच्छल (Female Version)
  • Music: जीत गाँगुली
  • Lyrics: सय्यद क़ादरी
  • Movie: खामोशियाँ
  • Starring: अली फज़ल, सपना पब्बी, गुरमीत चौधरी
  • Label: Sony Music India

Lyrics

बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी ये सोचना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
तू जहां जाए मेहफ़ूज़ हो
तू जहां जाए मेहफ़ूज़ हो
दिल मेरा मांगे बस ये दुआ

बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी ये सोचना
कोई तेरे ख़ातिर है जी रहा

हमदर्द है, हमदम भी है
तू साथ है तो ज़िन्दगी
तू जो कभी दूर रहे
ये हमसे हो जाए अजनबी
तुझसे मोहब्बत करते हैं जो
तुझसे मोहब्बत करते हैं जो
कैसे करें हम उसको बयां

बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी ये सोचना
कोई तेरे खातिर है जी रहा

जागी भी है, रोई भी है
आँखें ये रातों में मेरे
क्यों हर घडी मिलके तुझे
लगती रहे बस तेरी कमी
हम तो ना समझे तुम ही कहो
हम तो ना समझे तुम ही कहो
क्यों तुमको पाके तुमसे जुदा

बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी ये सोचना
कोई तेरे खातिर है जी रहा

Video

Arijit Singh Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बातें ये कभी ना Lyrics और Review – खामोशियाँ | अरिजीत सिंह

batein-ye-kabhi-na-lyrics-in-hindi-khamoshiyan

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में हम आपके लिए romantic horror film खामोशियाँ का बातें ये कभी ना गाने का Lyrics और Review में लाए हैं। इस गाने का male version अरिजीत सिंह ने और female version पलक मुच्छल ने गाया है। Baatein Ye Kabhi Na song सय्यद क़ादरी जी ने लिखा है और संगीत जीत गाँगुली जी ने दिया है। Khamoshiyan film को विक्रम भट्ट ने लिखा है जिसे करण दादरा ने निर्देशित किया गया है। करण दादरा की निर्देशन में बनने वाली ये पहली फिल्म है, सिर्फ director ही नहीं बल्कि इस के सभी मुख्य किरदारों को निभाने वाले कलाकारों अली फज़ल, सपना पब्बी और गुरमीत चौधरी की भी ये मुख्य अभिनेता/अभिनेत्री के तौर पर यह पहली film है।

Bollywood में अली फज़ल की शुरुआत film 3 Idiots से हुई थी लेकिन मुख्य किरदार निभाने का मौका film खामोशियाँ में ही मिली। सपना पब्बी भी इससे पहले सिर्फ किसी छोटे मोटे किरदार में दिखती थी उनको असल पहचान इस फिल्म से मिली। Gurmeet Choudhary की बात करे तो वो किसी परिचय का मोहताज नहीं है क्योंकि वो टीवी जगत का जाना-माना नाम है। लेकिन बड़े पर्दे पर उनकी शुरुआत भी इसी फिल्म से हुई। कुल मिलाकर Khamoshiyan film से बहुत लोगों की नयी शुरुआत हुई थी। इस सिनेमा को Mahesh Bhatt और Mukesh Bhatt ने मिलकर बनाया है। बातें ये कभी ना लिरिक्स से पहले Song Review पढ़ लेते हैं।

Review:

Baatein Ye Kabhi Naa Lyrics में बेहद साधारण शब्दों का इस्तेमाल गया है फिर भी प्यार की सच्चाई, गहराई और समर्पण साफ झलकती है। Arijit Singh के द्वारा गाए गानों में यही तो खासियत होती है। उनके गाए हर गाने में प्रेम और संवेदना का भरपूर मिश्रण रहता है। पर Palak Muchhal भी पीछे नहीं है, उनका गाया Batein Ye Kabhi Na song भी उतना ही अच्छा है जितना अरिजीत का है।

Khamoshiyan-Baatein-Ye-Kabhi-Na-lyrics-in-Hindi-Arijit-Singh

गाने का फिल्मांकन अली Ali Fazal, Sapna Pabbi और Gurmeet Choudhary के बीच हुआ है। जैसा कि आप जानते हैं कि ये film एक love story है तो इस गाने में भी फिल्म के तीनों मुख्य किरदार दिखाई देते हैं। जिसमें दोनों ही नायक अपने प्रेम का इजहार कर रहे होते हैं।

फिल्मांकन उतना प्रशंसनीय नहीं है जितना गाना है। ये गाना हर सच्चे प्यार करने वाले लोगों के दिलों तक पहुंचने वाला है और जिनको प्यार नहीं हुआ। वो सच्चे प्यार की एक छोटी सी परिभाषा तो जरूर समझ लेंगे। अब सुनते हैं Baatein Ye Kabhi Naa Tu Bhulna Lyrics.

Details

  • Song Title: बातें ये कभी ना
  • Singer: अरिजीत सिंह,पलक मुच्छल (Female Version)
  • Music: जीत गाँगुली
  • Lyrics: सय्यद क़ादरी
  • Movie: खामोशियाँ
  • Starring: अली फज़ल, सपना पब्बी, गुरमीत चौधरी
  • Label: Sony Music India

Lyrics

बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी ये सोचना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
तू जहां जाए मेहफ़ूज़ हो
तू जहां जाए मेहफ़ूज़ हो
दिल मेरा मांगे बस ये दुआ

बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी ये सोचना
कोई तेरे ख़ातिर है जी रहा

हमदर्द है, हमदम भी है
तू साथ है तो ज़िन्दगी
तू जो कभी दूर रहे
ये हमसे हो जाए अजनबी
तुझसे मोहब्बत करते हैं जो
तुझसे मोहब्बत करते हैं जो
कैसे करें हम उसको बयां

बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी ये सोचना
कोई तेरे खातिर है जी रहा

जागी भी है, रोई भी है
आँखें ये रातों में मेरे
क्यों हर घडी मिलके तुझे
लगती रहे बस तेरी कमी
हम तो ना समझे तुम ही कहो
हम तो ना समझे तुम ही कहो
क्यों तुमको पाके तुमसे जुदा

बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी ये सोचना
कोई तेरे खातिर है जी रहा

Video

Arijit Singh Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *