Tum Hi Aana Lyrics from movie Marjaawaan: तुम ही आना गाना, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख, रकुल प्रीत सिंह और तारा सितुरिया की फिल्म मरजावाँ film का है। इस खूबसूरत से Bollywood Sad Song को गायक जुबिन नौटियाल ने गाया है। इसके Lyrics कुनाल वर्मा ने लिखे है और संगीत, संगीतकार के रूप में पहली बार सामने आने वाली गायिका पायल देव ने दिया है। को लेकर जो प्रतिक्रियाएं मिल रही है। उसके हिसाब से ऐसा लग रहा है कि पायल अपने पहली पारी में कामयाब हो जाएँगी। इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं।
Review
Tum Hi Aana Song Lyrics बहुत ही साधारण शब्दों के साथ लिखा गया है। गाने के बोल कुछ खास नहीं है। लेकिन फिर भी हमारी भावनाओं को छूने में कामयाब हो जाते हैं। ऐसा इसलिए… क्यूंकि ये बिल्कुल आज के बोलचाल की भाषा में लिखे गये हैं। ये एक शानदार Slow Song बन सकता था। लेकिन गाना आपको बस उदास कर पाता है, आपको दर्द से भर देने में ये बहुत पीछे है। मैं फिर भी तुमको चाहुँगा और तूने मेरे जाना जैसे गानों से तो ये बहुत पीछे है। हम इसे Sad+Romantic गाना कह सकते हैं, लेकिन ये गाना बहुत दिनों तक याद नहीं रखा जाएगा।
Details
- Singer: जुबिन नौटियाल
- Lyrics: कुनाल वर्मा
- Music: पायल देव
- Movie: मरजावाँ
- Starring: रितेश देशमुख, सिदार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया, रकुल प्रीत सिंह
- Director: मिलाप ज़ावेरी
- Label: T-Series
Lyrics
तेरे जाने का ग़म
और ना आने का ग़म
फिर ज़माने का ग़म
क्या करें?
राह देखे नज़र
रात भर जाग कर
पर तेरी तो ख़बर ना मिले
बहुत आई गई यादें
मगर इस बार तुम ही आना
इरादे फिर से जाने के नहीं लाना
तुम ही आना!
मेरी दहलीज़ से होकर
बहारें जब गुज़रती हैं
यहाँ क्या धूप क्या सावन
हवायें भी बरसती हैं
हमें पूछो क्या होता है
बिना दिल के जिए जाना
बहुत आई गयी यादें
मगर इस बार तुम ही आना
ओ…
कोई तो राह वो होगी
जो मेरे घर को आती है
करो पीछा सदाओं का
सुनो क्या कहना चाहती है
तुम आओगे मुझे मिलने
ख़बर यह भी तुम ही लाना
बहुत आई गई यादें
मगर इस बार तुम ही आना
मरजावाँ… मरजावाँ…