तुझे कितना चाहें और Lyrics और Review – कबीर सिंह | जुबिन नौटियाल

tujhe-kitna-chahe-aur-ham-lyrics-in-hindi

Tujhe Kitna Chahe Aur Song Lyrics from movie Kabir Singh: ये गाना 23 जून, 2019 को रिलीज़ किया गया था। यह प्यारा सा गाना कबीर सिंह फिल्म का है जिसे दर्शक ने बहुत प्यार दिया है। इस गाने में अभिनेता शहीद कपूर और अभिनेत्री क्यारा अडवाणी ने काम किया है। मशहूर गायक जुबिन नौटियाल ने बेहद खूबसूरत तरीके से इस Romantic Sad song को गाया है। Tujhe Kitna Chahen Aur Ham Lyrics मिथुन ने लिखा है और संगीत भी दिया है।

Review

Tujhe Kitna Chaahen Aur song एक Emotional, Slow और Soft गाना है जिसमे दिल की दर्द दिखाया गया है। Kabir Singh film के इस खूबसूरत से गाने में कबीर सिंह और क्यारा आडवाणी, कॉलेज में हुए प्यार के लिए सारे हदें पार कर जाते हैं। लेकिन फिर भी उन्हें काफी वक़्त तक एक दूसरे से अलग रहना पड़ता है। बहुत दूर रहने के बावजूद भी वो एक दूसरे के प्रति पूर्ण समर्पित रहते है। और काफी मुश्किलों के बाद वो एक साथ आ पाते हैं। इस film को आजके ज़माने ने के युवा यानि young लोगो ने ज़्यादा पसंद किया।

Details

  • Song Title: तुझे कितना चाहें और
  • Singer: जुबिन नौटियाल
  • Lyrics: मिथुन
  • Music: मिथुन
  • Movie: कबीर सिंह
  • Starring: शहीद कपूर, क्यारा आडवाणी
  • Director : संदीप रेड्डी भंगा
  • Lable: T-Series

Lyrics

दिल का दरिया बह ही गया
राहों में यूँ जो तू मिल गया
मुश्किल से मैं संभला था हाँ
टूट गया हूँ फिर एक दफ़ा
बात बिगड़ी है इस कदर
दिल है टूटा, टूटे हैं हम

तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहें और हम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहें और हम
तेरे साथ हो जाएँगे ख़तम
तुझे कितना चाहें और हम

बात बिगड़ी है इस कदर
दिल है टूटा, टूटे हैं हम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहें और हम
तेरे साथ हो जाएँगे ख़तम
तुझे कितना चाहें और हम

वक्त ने है किया हम पे कैसा सितम
तुम भी बेज़ार हो, बर्बाद है हम
जाने किस रास्ते मुझको ले जाएँगे
बेदिशा ये मेरे डगमगाते कदम
साथ देती परछाइयाँ
और मेहरबाँ हो रहे ग़म

तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहें और हम
तेरे साथ हो जाएँगे ख़तम
तुझे कितना चाहें और हम
तुझे कितना चाहें और हम
हो… हो…

Video

Kabir Singh Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तुझे कितना चाहें और Lyrics और Review – कबीर सिंह | जुबिन नौटियाल

tujhe-kitna-chahe-aur-ham-lyrics-in-hindi

Tujhe Kitna Chahe Aur Song Lyrics from movie Kabir Singh: ये गाना 23 जून, 2019 को रिलीज़ किया गया था। यह प्यारा सा गाना कबीर सिंह फिल्म का है जिसे दर्शक ने बहुत प्यार दिया है। इस गाने में अभिनेता शहीद कपूर और अभिनेत्री क्यारा अडवाणी ने काम किया है। मशहूर गायक जुबिन नौटियाल ने बेहद खूबसूरत तरीके से इस Romantic Sad song को गाया है। Tujhe Kitna Chahen Aur Ham Lyrics मिथुन ने लिखा है और संगीत भी दिया है।

Review

Tujhe Kitna Chaahen Aur song एक Emotional, Slow और Soft गाना है जिसमे दिल की दर्द दिखाया गया है। Kabir Singh film के इस खूबसूरत से गाने में कबीर सिंह और क्यारा आडवाणी, कॉलेज में हुए प्यार के लिए सारे हदें पार कर जाते हैं। लेकिन फिर भी उन्हें काफी वक़्त तक एक दूसरे से अलग रहना पड़ता है। बहुत दूर रहने के बावजूद भी वो एक दूसरे के प्रति पूर्ण समर्पित रहते है। और काफी मुश्किलों के बाद वो एक साथ आ पाते हैं। इस film को आजके ज़माने ने के युवा यानि young लोगो ने ज़्यादा पसंद किया।

Details

  • Song Title: तुझे कितना चाहें और
  • Singer: जुबिन नौटियाल
  • Lyrics: मिथुन
  • Music: मिथुन
  • Movie: कबीर सिंह
  • Starring: शहीद कपूर, क्यारा आडवाणी
  • Director : संदीप रेड्डी भंगा
  • Lable: T-Series

Lyrics

दिल का दरिया बह ही गया
राहों में यूँ जो तू मिल गया
मुश्किल से मैं संभला था हाँ
टूट गया हूँ फिर एक दफ़ा
बात बिगड़ी है इस कदर
दिल है टूटा, टूटे हैं हम

तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहें और हम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहें और हम
तेरे साथ हो जाएँगे ख़तम
तुझे कितना चाहें और हम

बात बिगड़ी है इस कदर
दिल है टूटा, टूटे हैं हम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहें और हम
तेरे साथ हो जाएँगे ख़तम
तुझे कितना चाहें और हम

वक्त ने है किया हम पे कैसा सितम
तुम भी बेज़ार हो, बर्बाद है हम
जाने किस रास्ते मुझको ले जाएँगे
बेदिशा ये मेरे डगमगाते कदम
साथ देती परछाइयाँ
और मेहरबाँ हो रहे ग़म

तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहें और हम
तेरे साथ हो जाएँगे ख़तम
तुझे कितना चाहें और हम
तुझे कितना चाहें और हम
हो… हो…

Video

Kabir Singh Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *