इस post में हम आपको Phir Bhi Tumko Chahunga Lyrics And Review देंगे। Main Phir Bhi Tumko Chahunga Singer Arijeet Singh और Shashaa Tirupati ने गाया है, और इसमें Music Mithoon ने दिया है। इस गीत के लेखक Lyricstist Manoj Muntashir है। 2017 में आई film Half Girlfriend का है। इस film में Arjun Kapoor और Shraddha Kapoor ने काम किया है।
Main Phir bhi Tumko Chahungi lyrics भी आपको इस post में पढ़ने को मिलेगी। जिसे Shraddha Kapoor ने Single गाया है, Phir Bhi Tumko Chahunga Love Theme के साथ। आज हम आपको Phir Bhi Tumko Chahungi Female Lyrics भी देंगे।
Review:
ये गाना एक ऐसे समर्पित प्रेमी को परिभाषित करता है। जो बिना कुछ मांगे, बिना कुछ चाहे, निस्वार्थ प्यार करता है। कि चाहे जो हो, तुम साथ हो ना हो, पास हो ना हो। मैं फिर भी तुमको चाहूंगा। गाने का मिजाज दुख भरा है। यहां पर जो प्यार करने वाले हैं वह यह जानते हैं कि वह कभी नहीं मिल सकते लेकिन एक दूसरे को प्यार करने से नहीं रोक पा रहे हैं। सच्चा प्यार ऐसे ही होता है। गाने के बोल बिल्कुल व्यवहारिक (practicle) है। असल जीवन के जो प्रेमी है। उनकी जिंदगी के सच्चाइयों को ध्यान में रखकर लिखा गया है। Phir Bhi Tumko Chaunga Female Version की बात करे। तो ये भी sad song है। पर इस गाने के बोल practicle नहीं लगते। कुल मिलाकर, दोनों ही गाने प्यार के गहरे सागर में डूबा हुआ है। और ये गाना हर आशिकों के दिलों को छू देने वाला है।
Details:
- Singer: Arijit Singh, Shashaa Tirupati and Shraddha Kapoor (female version)
- Lyrics: Manoj Muntashir
- Music: Mithoon
- Stating: Arjun Kapoor, Shraddha Kapoor
- Movie: Half Girlfriend
- Lable: Zee Music Company
Lyrics:
तुम मेरे हो इस पल मेरे हो
कल शायद ये आलम ना रहे
कुछ ऐसा हो तुम तुम ना रहो
कुछ ऐसा हो हम, हम ना रहें..
ये रास्ते अलग हो जाए
चलते चलते हम खो जाएँ..
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा… (×4)
इस चाहत में मर जाऊँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मेरी जान में हर ख़ामोशी ले
तेरे प्यार के नगमे गाऊंगा
हम्म…
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
इस चाहत में मर जाऊँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
ऐसे ज़रूरी हो मुझको तुम
जैसे हवाएं साँसों को
ऐसे तलाशूँ मैं तुमको
जैसे की पैर ज़मीनों को
हंसना या रोना हो मुझे
पागल सा ढूँढू मैं तुम्हे
कल मुझसे मोहब्बत हो ना हो
कल मुझको इजाज़त हो ना हो
टूटे दिल के टुकड़े लेकर
तेरे दर पे ही रह जाऊँगा
मम्म..
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
इस चाहत में मर जाऊँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
तुम यूँ मिले हो जबसे मुझे
और सुनहरी मैं लगती हूँ
सिर्फ लबों से नहीं अब तो
पूरे बदन से हंसती हूँ
मेरे दिन रात सलोने से
सब है तेरे ही होने से
ये साथ हमेशा होगा नहीं
तुम और कहीं मैं और कहीं
लेकिन जब याद करोगे तुम
मैं बनके हवा आ जाऊँगा
ओ..
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा (×2)
इस चाहत में मर जाऊँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा (×4)
Video
Lyrics (Female Version)
बाँहों में तेरी आके लगा
मेरा सफ़र तो यही तक है
तुमसे शुरू तुमपे ही खत्म
मेरी कहानी तुम ही तक है
दिल को जो दे राहत सी
तुझमे है वह खामोशी
सौ बार तलाश लिया ख़ुदको
कुछ तेरे शिवा न मिला मुझको
सांसों से रिश्ता तोड़ भी लूं
तुमसे तोड़ न पाऊँगी हम्म..
मैं फिर भी तुमको चाहूँगी
मैं फिर भी तुमको चाहूँगी
इस चाहत में मर जाउंगी
मैं फिर भी तुमको चाहूँगी
आंखें खुले तो मैं देखूँ तुझे
सिर्फ यह ही फ़रमाइश है
पहली तो मुझको याद नही
तू मेरी आखिरी ख्वाहिश है
सह लूं मैं अब तेरी कमी
मुझसे यह होगा ही नही
तूम ऐसे मुझमे शामिल हो
तुम जान मेरी तुम ही दिल हो
शायद मैं भुला दूँ खुद को भी
पर तुमको भूल न पाउंगी
हा… आ…
मैं फिर भी तुमको चाहूँगी (×2)
इस चाहत में मर जाउंगी
मैं फिर भी तुमको चाहूँगी