तू लौट आ Lyrics और Review – आदित्य यादव | उर्फी जावेद

तू लौट आ गाना (जिसे लोग तेरे इश्क में गाने के नाम पर ही प्यार करते हैं) पहली बार 2015 में रिलीज हुआ था लेकिन Tiktok (जो बहुत सारे विवादों के बाद भारत में बैन हो गया) के जरिए 2019 में ये अचानक viral songs में हो गया। वैसे टिकटोक के जरिए सही जावे ना जुदाई सजना गाना भी famous हुआ था और इसी तरह और भी गाने फेमस हुए हैं। तेरे इश्क में गाने के singer, lyricist और musician, तीनों आदित्य यादव ही हैं। 

वैसे तो Tu Laut Aa song 2019 में ही populer हो गया था लेकिन इसका ऑफिशियल वीडियो 7 जुलाई 2022 में रिलीज किया गया। Tere Ishq Me song के वीडियो में आपको आदित्य यादव के साथ उर्फी जावेद और मनी रोमना काम करते दिखाई देते हैं।

Review

सबसे पहले बात करते हैं तू लौट आ song lyrics की। गाने के बोल की सबसे खास बात ये है की इसमें कुछ भी खास नहीं है। ऐसा लगता है की एक इंसान ने अपने दिल की बात बोल दी और उसे ही सुरों से सजा दिया गया। अपनी इसी खासियत की वजह से ही तेरे इश्क में song पहली बार सुनने पर ही लोगों की जुबां पर बस जाता है। गाने का Music slow है लेकिन इसमें जो beats डाले गए हैं जो धड़कनों को बेकरारी को बयां करता है। हम इसे music और lyrics का perfect combination कह सकते हैं। 

इसके फिल्मांकन की बात करें तो शुरुआत में हमें इसकी story घिसी-पीटी लगी लेकिन इसके ending ने हमें हैरान कर दिया। अब तक हमने गानों में सिर्फ अपने बेवफा प्यार को जान से मारते हुए देखा था लेकिन इस गाने में हीरो ने अपनी बेवफा प्रेमिका को छोड़, खुद की ही जान ले ली जो असल में सच्चे प्यार की निशानी है क्योंकि प्यार करने वाले कभी जान नहीं ले सकते। एक्टिंग की बात करे तो सबने average acting की है, उर्फी जावेद को ज्यादा कपड़ो में देखना चाहते हैं तो Tu Laut Aa Yun Na Sata song का video जरूर देखें।

Details

  • Song Title: तू लौट आ
  • Singer/Lyrics/Music: आदित्य यादव
  • Starring: आदित्य यादव, उर्फी जावेद, मनी रोमना
  • Album: Single Track
  • Label: Aditya Yadav

Lyrics

तेरे इश्क़ में, मैं तां जिया 
तेरे प्यार में, बसता गया 

तू लौट आ, यू ना सता 
ये दिल तुझे, भूल ना सका

रोया भी तेरे इश्क़ में
हँसना भी तेरे इश्क़ में

एक वारी मुझे तू भी प्यार कर
एक वारी मुझे तू भी याद कर

एहसास तुझे भी मेरे प्यार का होगा
इंतज़ार तुझे भी तेरे यार का होगा

पास कभी तो मेरे आओगे
साथ मेरा भी तुम निभाओगे
आंस यही लेकर मैं आज जी रहा
तेरे प्यार को बार बार मैं खत लिख रहा

तेरे इश्क़ में, मैं तां जिया
तेरे प्यार में, बसता गया

रोया भी तेरे इश्क़ में
हँसना भी तेरे इश्क़ में

एक वारी मुझे तू भी प्यार कर
एक वारी मुझे तू भी याद कर

कुछ लोग बहुत याद आते हैं
कुछ लोग बहुत याद आते हैं

अंजानी राहों पे, बेबस इरादो से
दूर मुझे कोई ले जायेगा
एक दिन वह ज़रूर आएगा

खोया हुआ हूँ जैसे आँधी में हर तन
थम सा गया हूँ जैसे सहमा सा है मन

तेरे इश्क़ में, मैं तां जिया
तेरे प्यार में, बसता गया

तू लौट आ, यू ना सता 
ये दिल तुझे, भूल ना सका

Video

More Album Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तू लौट आ Lyrics और Review – आदित्य यादव | उर्फी जावेद

तू लौट आ गाना (जिसे लोग तेरे इश्क में गाने के नाम पर ही प्यार करते हैं) पहली बार 2015 में रिलीज हुआ था लेकिन Tiktok (जो बहुत सारे विवादों के बाद भारत में बैन हो गया) के जरिए 2019 में ये अचानक viral songs में हो गया। वैसे टिकटोक के जरिए सही जावे ना जुदाई सजना गाना भी famous हुआ था और इसी तरह और भी गाने फेमस हुए हैं। तेरे इश्क में गाने के singer, lyricist और musician, तीनों आदित्य यादव ही हैं। 

वैसे तो Tu Laut Aa song 2019 में ही populer हो गया था लेकिन इसका ऑफिशियल वीडियो 7 जुलाई 2022 में रिलीज किया गया। Tere Ishq Me song के वीडियो में आपको आदित्य यादव के साथ उर्फी जावेद और मनी रोमना काम करते दिखाई देते हैं।

Review

सबसे पहले बात करते हैं तू लौट आ song lyrics की। गाने के बोल की सबसे खास बात ये है की इसमें कुछ भी खास नहीं है। ऐसा लगता है की एक इंसान ने अपने दिल की बात बोल दी और उसे ही सुरों से सजा दिया गया। अपनी इसी खासियत की वजह से ही तेरे इश्क में song पहली बार सुनने पर ही लोगों की जुबां पर बस जाता है। गाने का Music slow है लेकिन इसमें जो beats डाले गए हैं जो धड़कनों को बेकरारी को बयां करता है। हम इसे music और lyrics का perfect combination कह सकते हैं। 

इसके फिल्मांकन की बात करें तो शुरुआत में हमें इसकी story घिसी-पीटी लगी लेकिन इसके ending ने हमें हैरान कर दिया। अब तक हमने गानों में सिर्फ अपने बेवफा प्यार को जान से मारते हुए देखा था लेकिन इस गाने में हीरो ने अपनी बेवफा प्रेमिका को छोड़, खुद की ही जान ले ली जो असल में सच्चे प्यार की निशानी है क्योंकि प्यार करने वाले कभी जान नहीं ले सकते। एक्टिंग की बात करे तो सबने average acting की है, उर्फी जावेद को ज्यादा कपड़ो में देखना चाहते हैं तो Tu Laut Aa Yun Na Sata song का video जरूर देखें।

Details

  • Song Title: तू लौट आ
  • Singer/Lyrics/Music: आदित्य यादव
  • Starring: आदित्य यादव, उर्फी जावेद, मनी रोमना
  • Album: Single Track
  • Label: Aditya Yadav

Lyrics

तेरे इश्क़ में, मैं तां जिया 
तेरे प्यार में, बसता गया 

तू लौट आ, यू ना सता 
ये दिल तुझे, भूल ना सका

रोया भी तेरे इश्क़ में
हँसना भी तेरे इश्क़ में

एक वारी मुझे तू भी प्यार कर
एक वारी मुझे तू भी याद कर

एहसास तुझे भी मेरे प्यार का होगा
इंतज़ार तुझे भी तेरे यार का होगा

पास कभी तो मेरे आओगे
साथ मेरा भी तुम निभाओगे
आंस यही लेकर मैं आज जी रहा
तेरे प्यार को बार बार मैं खत लिख रहा

तेरे इश्क़ में, मैं तां जिया
तेरे प्यार में, बसता गया

रोया भी तेरे इश्क़ में
हँसना भी तेरे इश्क़ में

एक वारी मुझे तू भी प्यार कर
एक वारी मुझे तू भी याद कर

कुछ लोग बहुत याद आते हैं
कुछ लोग बहुत याद आते हैं

अंजानी राहों पे, बेबस इरादो से
दूर मुझे कोई ले जायेगा
एक दिन वह ज़रूर आएगा

खोया हुआ हूँ जैसे आँधी में हर तन
थम सा गया हूँ जैसे सहमा सा है मन

तेरे इश्क़ में, मैं तां जिया
तेरे प्यार में, बसता गया

तू लौट आ, यू ना सता 
ये दिल तुझे, भूल ना सका

Video

More Album Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *