Mile Ho Tum Humko (Reprise) Song Lyrics: मिले हो तुम हमको गाना बहुत ज्यादा पसंद किया जाने वाला Love Song है। इस गाने को सबसे पहले Toni Kakkar ने गाया था। जो नेहा कक्कड़ के भाई और Bollywood में संगीतकार है। उन्होंने ये गाना Fever के लिए गाया था। जो कि बहुत ही hit हुआ। लेकिन जब से Neha Kakkar ने इसका Reprise गाया है। ये और भी ज्यादा Populer song हो गया। नेहा के हर गाने में एक अजीब सी मिठास छुपी रहती है। जो हर गाने को hit करा देता है। तब से यह कुछ ज्यादा ही चर्चित गाना बन गया।
Review
ये एक slow, soft and romantic song है। बेहद ही मधुर संगीत है। इस गाने के बोल थोड़े अटपटे से हैं। इसकी एक line है, मिले हो तुम हमको, बड़े नसीबों से, यानी की वो किस्मत का एहसान मान रहा है कि उसकी वजह से मुझे तुम मिल गए। लेकिन दूसरी ही तरफ, वो कहता है कि चुराया है मैंने, किस्मत की लकीरों से, अब आप खुद ही सोचिए। जो चीज किस्मत से मिल जाए, उसे चुराने की क्या जरूरत और जिसे चुराना पड़े, वो किस्मत से कैसे मिल सकती है? खैर इस तरह के अटपटे मतलब वाले गाने, bollywood में पहले भी बने थे। जैसे – “मेरा जीवन कोरा कागज़ कोरा ही रह गया, जो लिखा था आँसू उन के संग बेह गया” गाने में था। जब कागज़ कोरा था। तो उसने कुछ भी लिखा हुआ नहीं होना चाहिए और जब कुछ लिखा हुआ ही है, तो वो कोरा कैसे हुआ?
Mile Ho Tum Humko Lyrics Meaning बस अपने प्यार को एहसास दिलाना है कि तुम्हारा होना मेरे लिए कितने किस्मत की बात है। इस Populer Romantic Song का संगीत बहुत धीमी गति से आगे बढ़ता है और साथ ही आपको खुद में बांधे रखता है।
Details
- Song – Mile Ho Tum Humko (Female)
- Singer – Neha Kakkar
- Music/Lyrics – Tony Kakkar
- Lable – Zee Music Co.
Lyrics
मिले हो तुम हमको
बड़े नसीबों से
चुराया है मैने
किस्मत की लकीरों से (×2)
तेरी मोहब्बत से साँसे मिली है
सदा रहना दिल में करीब हो के
मिले हो तुम हमको
बड़े नसीबो से
चुराया है मैने
किस्मत की लकीरों से (×2)
तेरी चाहतों में कितना तड़पे हैं
श्रावण भी कितने तुझ बिन, बरसे है
ज़िन्दगी मेरी सारी, जो भी कमी थी
तेरे आ जाने से अब, नही रही
सदा ही रहना तुम
मेरे करीब हो के
चुराया है मैने
किस्मत की लकीरों से
बाहों में तेरी अब यारा, जन्नत है
मांगी ख़ुदा से तू वो, मन्नत है
तेरी वफ़ा का, सहारा मिला है
तेरी ही वजह से अब मैं, ज़िंदा हूँ
तेरी मोहब्बत से
ज़रा अमीर हो के
चुराया है मैने
किस्मत की लकीरो से
मिले हो तुम हमको
बड़े नसीबों से
चुराया है मैने
किस्मत की लकीरों से
तेरी मोहब्बत से साँसे मिली है
सदा रहना दिल में करीब होके
Video
Neha Kakkar Songs
- O Saki Saki (Remix)
- Ladki Aankh Mare (Simmba)
- Nikle Current
- La La La
- Sorry
- Mile Ho Tumko
- Zindagi Mil Jayegi
5 Comments
Thanks
बिल्कुल सही कहा आपने। टिप्पणी के लिए धन्यवाद।
Very nice song
Romantic song
Very nicely sung by Neha Kakkar and Tony Kakkad
Thanks Ajay Ji Keep Visit
Nice songs yaar