मेरी आशिकी Hindi Lyrics और Review – जुबिन नौटियाल

Hello दोस्तों, आज का हम बात करने वाले है एक और re-create song Meri Aashiqui के Lyrics और Review की। ये Jubin Nautiyal का latest Hindi song है जिसे रोचक कोहली ने संगीतबद्ध किया है। Meri Aashiqui Lyrics रश्मि विराग ने लिखे हैं और album में जुबिन के साथ इहाना ढिल्लों नजर आ रही हैं। ये गाना 1992 में आई “सपने साजन के” film के superhit song “ये दुआ है मेरी” song का re-create version है। जुबिन India के बेहतरीन singers में से एक हैं। पिछले कुछ महीनों से जुबिन अपने superhit song, “लूट गए” और “तुझे भूलना तो चाहा” को लेकर लगातार सुर्खियों में बने रहें।

Review

सबसे पहले बात Meri Ashiqui Lyrics की करेंगे। मेरी आशिक़ी गाने के बोल में, Ye Dua Hai Meri song का सिर्फ मुखड़ा ही है इस्तेमाल हुआ है बाकि का सारा गाना बिल्कुल नया है इसलिए इसे remix song कहना गलत होगा। जुबिन ने new Ye Dua Hai Meri song को बेहद अलग और दिल छू लेने वाले अंदाज में गाया है। आशिकों को उनके प्यार की याद करवाता ये soft romantic song इस बार भी मन मोह लेने वाला है। गाने का संगीत मधुर है फिल्मांकन के लिए अच्छी locations को चुना गया है। कुल मिलाकर गाना बहुत अच्छा है और लम्बे समय तक लोगों को याद रहने वाला है। 

Details

  • Song: मेरी आशिकी 
  • Singer: जुबिन नौटियाल
  • Lyrics: रश्मि विराग
  • Music: रोचक कोहली
  • Starring: जुबिन नौटियाल, इहाना ढिल्लों
  • Label: T-Series

Lyrics

बारिशें आ गयी और चली भी गयी
कोई दिल में सिवा तेरे आया नहीं
जब भी सजदा किया नाम तेरा लिया
भूल जाना तुझे हमको, आया नहीं

दिल तो है पर, जाने क्यों
धड़का ही नहीं है कब से
ये दुआ है मेरी रब से

ये दुआ है मेरी रब से
तुझे आशिकों में सबसे
मेरी आशिकी पसंद आए
मेरी आशिकी पसंद आए (×2)

मेरी आशिकी पसंद आए

तुम ही अब कुछ कहो
सुलझाऊँ कैसे ये मुश्किल

हाँ… तुम ही अब कुछ कहो
सुलझाऊँ कैसे ये मुश्किल
झूठ बोल के ही
रख लो ना तुम मेरा ये दिल
चाहो तो तोड़ देना
टूटा ही नहीं ये कब से

ये दुआ है मेरी रब से
तुझे आशिकों में सबसे
मेरी आशिकी पसंद आए
मेरी आशिकी पसंद आए
मेरी आशिकी पसंद आए

कतरा कतरा जी रहा हूँ
लम्हा लम्हा मर रहा हूँ
कैसे खुद को मैं संभालूं तू बता

तेरे बिन है सुना सुना
मेरे दिल का कोना कोना
तू क्या जाने कैसे इतने दिन जिया

कैसे दिल को
कैसे दिल को, मैं मनाऊं
नाराज़ पड़ा है कब से

ये दुआ है मेरी रब से
तुझे आशिकों में सबसे
मेरी आशिकी पसंद आए

मेरी आशिकी पसंद आए (×4)

Video

Jubin Nautiyal Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मेरी आशिकी Hindi Lyrics और Review – जुबिन नौटियाल

Hello दोस्तों, आज का हम बात करने वाले है एक और re-create song Meri Aashiqui के Lyrics और Review की। ये Jubin Nautiyal का latest Hindi song है जिसे रोचक कोहली ने संगीतबद्ध किया है। Meri Aashiqui Lyrics रश्मि विराग ने लिखे हैं और album में जुबिन के साथ इहाना ढिल्लों नजर आ रही हैं। ये गाना 1992 में आई “सपने साजन के” film के superhit song “ये दुआ है मेरी” song का re-create version है। जुबिन India के बेहतरीन singers में से एक हैं। पिछले कुछ महीनों से जुबिन अपने superhit song, “लूट गए” और “तुझे भूलना तो चाहा” को लेकर लगातार सुर्खियों में बने रहें।

Review

सबसे पहले बात Meri Ashiqui Lyrics की करेंगे। मेरी आशिक़ी गाने के बोल में, Ye Dua Hai Meri song का सिर्फ मुखड़ा ही है इस्तेमाल हुआ है बाकि का सारा गाना बिल्कुल नया है इसलिए इसे remix song कहना गलत होगा। जुबिन ने new Ye Dua Hai Meri song को बेहद अलग और दिल छू लेने वाले अंदाज में गाया है। आशिकों को उनके प्यार की याद करवाता ये soft romantic song इस बार भी मन मोह लेने वाला है। गाने का संगीत मधुर है फिल्मांकन के लिए अच्छी locations को चुना गया है। कुल मिलाकर गाना बहुत अच्छा है और लम्बे समय तक लोगों को याद रहने वाला है। 

Details

  • Song: मेरी आशिकी 
  • Singer: जुबिन नौटियाल
  • Lyrics: रश्मि विराग
  • Music: रोचक कोहली
  • Starring: जुबिन नौटियाल, इहाना ढिल्लों
  • Label: T-Series

Lyrics

बारिशें आ गयी और चली भी गयी
कोई दिल में सिवा तेरे आया नहीं
जब भी सजदा किया नाम तेरा लिया
भूल जाना तुझे हमको, आया नहीं

दिल तो है पर, जाने क्यों
धड़का ही नहीं है कब से
ये दुआ है मेरी रब से

ये दुआ है मेरी रब से
तुझे आशिकों में सबसे
मेरी आशिकी पसंद आए
मेरी आशिकी पसंद आए (×2)

मेरी आशिकी पसंद आए

तुम ही अब कुछ कहो
सुलझाऊँ कैसे ये मुश्किल

हाँ… तुम ही अब कुछ कहो
सुलझाऊँ कैसे ये मुश्किल
झूठ बोल के ही
रख लो ना तुम मेरा ये दिल
चाहो तो तोड़ देना
टूटा ही नहीं ये कब से

ये दुआ है मेरी रब से
तुझे आशिकों में सबसे
मेरी आशिकी पसंद आए
मेरी आशिकी पसंद आए
मेरी आशिकी पसंद आए

कतरा कतरा जी रहा हूँ
लम्हा लम्हा मर रहा हूँ
कैसे खुद को मैं संभालूं तू बता

तेरे बिन है सुना सुना
मेरे दिल का कोना कोना
तू क्या जाने कैसे इतने दिन जिया

कैसे दिल को
कैसे दिल को, मैं मनाऊं
नाराज़ पड़ा है कब से

ये दुआ है मेरी रब से
तुझे आशिकों में सबसे
मेरी आशिकी पसंद आए

मेरी आशिकी पसंद आए (×4)

Video

Jubin Nautiyal Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *