तेरा प्यार जीवन का है आईना Lyrics और Review – नागिन 3/4

naagin-3-4-tera-pyar-jivan-ka-lyrics-in-hindi

Tera Pyaar Jivan Ka Hai Aaina Song Lyrics from Serial Naagin 3 तेरा प्यार जीवन का Colors TV पर आने वाला धारावाहिक नागिन 3 का गाना है जिसे नागिन 4 के पहले episode में भी फिल्माया गया है। इस Serial में करिश्मा तन्ना और सुरभि ज्योति (नागिन रूही/बेला) नागिन की भूमिका में नजर आई थी और रजत टोकस (नाग राज) के रूप में दिखे थे। शुरुआत से ही इस धारावाहिक ने कमाल कर दिखाया था। ये superhit TV show Naagin का तीसरा season था और अब तो इसका Naagin Season 4 भी शुरू हो चुका है। ये हमेशा इक्षाधारी नागिन के बदले की कहानी ही दिखाता है इसका नया संस्करण भी कुछ ऐसा ही है। रजत टोकस और करिश्मा तन्ना के अलावा, मुख्य भूमिका में TV जगत की मशहूर अदाकारा सुरभि ज्योति, अनीता हंसनंदानी, रक्षंदा खान, चेतन हंसराज, और पर्ल वी पूरी ने निभाई है। इस weekly show के साथ-साथ इसका गाना Tera Pyar Jeevan Ka गाना भी superhit हुआ था।

Review

ये गाना Nagin (1976) film का super-duper hit song Tere Sang Pyar Main Nahi Chhodna का serial version था जिसे Lata Mangeshkar ने गाया था। संगीत वही है सिर्फ बोल नए हैं इसलिए संगीत के बारे कुछ बोलना मेरे लिए गलत होगा लेकिन अगर Tera Pyar Jivan Ka Lyrics की बात की जाए तो इसमें आपको गहरे, निःस्वार्थ प्रेम की खुशबू मिलती है और इतने ही प्यार से गाने को चित्रित भी किया गया है। Naagin 3 में रजत और करिश्मा कि chemistry बहुत अच्छी है और Naagin 4 में भी सयंतनी घोष और शालीन भनोट का नृत्य भी सराहनीय है। कुल मिलाकर गाना, सुनने और देखने, दोनो में ही बहुत अच्छा है।

Details

  • Song: तेरा प्यार जीवन का
  • Singer: अज्ञात
  • Lyrics: अज्ञात
  • Music: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
  • TV Serial: नागिन 3
  • Star Cast: सुरभि ज्योति, पर्ल वी पूरी
  • Lable: Colors TV

Lyrics:

हो… हो… हो ओ ओ ओ (×4)

तेरा प्यार जीवन का है आईना
हो तेरा प्यार जीवन का है आईना
जहाँ जहाँ देखूँ तू ही
तू है साजना ओ… ओ… ओ

तेरा प्यार जीवन का है आईना
हो तेरा प्यार जीवन का है आईना

आज की रात अपना भी होगा मिलन
प्यार की हम, लिखेगे कहानी
बस यही सोच के दिल धड़कने लगा
होगी मदहोश, दोनो जवानी…
दोनो जवानी…
तेरे प्यार के रंग से अंग, अंग रंगना ओ…

तेरा प्यार जीवन का है आईना
हो तेरा प्यार जीवन का है आईना…

हमने सदियो से चाहा तुम्हे टूटकर
एक दूजे से, हम ना खफा हो
जाने ये रात फिर हो ना हो क्या पता
यूँ मिले फिर, कभी ना जुदा हो…
कभी ना जुदा हो…
टूटे ना ऐसा बंधन, हमे जोड़ना ओ…

तेरा प्यार जीवन का है आईना
हो तेरा प्यार जीवन का है आईना

आँख बनके तुझे देखती ही रहूँ
प्यार की ऐसी, तस्वीर बन जा
तेरी बाहों की छाओं से लिपटी रहूँ
मेरी सांसो की, तकदीर बन जा…
तकदीर बन जा…
तेरे साथ वाद किया, नही तोड़ना ओ…

तेरा प्यार जीवन का है आईना
हो तेरा प्यार जीवन का है आईना

Video

Serial’s Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तेरा प्यार जीवन का है आईना Lyrics और Review – नागिन 3/4

naagin-3-4-tera-pyar-jivan-ka-lyrics-in-hindi

Tera Pyaar Jivan Ka Hai Aaina Song Lyrics from Serial Naagin 3 तेरा प्यार जीवन का Colors TV पर आने वाला धारावाहिक नागिन 3 का गाना है जिसे नागिन 4 के पहले episode में भी फिल्माया गया है। इस Serial में करिश्मा तन्ना और सुरभि ज्योति (नागिन रूही/बेला) नागिन की भूमिका में नजर आई थी और रजत टोकस (नाग राज) के रूप में दिखे थे। शुरुआत से ही इस धारावाहिक ने कमाल कर दिखाया था। ये superhit TV show Naagin का तीसरा season था और अब तो इसका Naagin Season 4 भी शुरू हो चुका है। ये हमेशा इक्षाधारी नागिन के बदले की कहानी ही दिखाता है इसका नया संस्करण भी कुछ ऐसा ही है। रजत टोकस और करिश्मा तन्ना के अलावा, मुख्य भूमिका में TV जगत की मशहूर अदाकारा सुरभि ज्योति, अनीता हंसनंदानी, रक्षंदा खान, चेतन हंसराज, और पर्ल वी पूरी ने निभाई है। इस weekly show के साथ-साथ इसका गाना Tera Pyar Jeevan Ka गाना भी superhit हुआ था।

Review

ये गाना Nagin (1976) film का super-duper hit song Tere Sang Pyar Main Nahi Chhodna का serial version था जिसे Lata Mangeshkar ने गाया था। संगीत वही है सिर्फ बोल नए हैं इसलिए संगीत के बारे कुछ बोलना मेरे लिए गलत होगा लेकिन अगर Tera Pyar Jivan Ka Lyrics की बात की जाए तो इसमें आपको गहरे, निःस्वार्थ प्रेम की खुशबू मिलती है और इतने ही प्यार से गाने को चित्रित भी किया गया है। Naagin 3 में रजत और करिश्मा कि chemistry बहुत अच्छी है और Naagin 4 में भी सयंतनी घोष और शालीन भनोट का नृत्य भी सराहनीय है। कुल मिलाकर गाना, सुनने और देखने, दोनो में ही बहुत अच्छा है।

Details

  • Song: तेरा प्यार जीवन का
  • Singer: अज्ञात
  • Lyrics: अज्ञात
  • Music: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
  • TV Serial: नागिन 3
  • Star Cast: सुरभि ज्योति, पर्ल वी पूरी
  • Lable: Colors TV

Lyrics:

हो… हो… हो ओ ओ ओ (×4)

तेरा प्यार जीवन का है आईना
हो तेरा प्यार जीवन का है आईना
जहाँ जहाँ देखूँ तू ही
तू है साजना ओ… ओ… ओ

तेरा प्यार जीवन का है आईना
हो तेरा प्यार जीवन का है आईना

आज की रात अपना भी होगा मिलन
प्यार की हम, लिखेगे कहानी
बस यही सोच के दिल धड़कने लगा
होगी मदहोश, दोनो जवानी…
दोनो जवानी…
तेरे प्यार के रंग से अंग, अंग रंगना ओ…

तेरा प्यार जीवन का है आईना
हो तेरा प्यार जीवन का है आईना…

हमने सदियो से चाहा तुम्हे टूटकर
एक दूजे से, हम ना खफा हो
जाने ये रात फिर हो ना हो क्या पता
यूँ मिले फिर, कभी ना जुदा हो…
कभी ना जुदा हो…
टूटे ना ऐसा बंधन, हमे जोड़ना ओ…

तेरा प्यार जीवन का है आईना
हो तेरा प्यार जीवन का है आईना

आँख बनके तुझे देखती ही रहूँ
प्यार की ऐसी, तस्वीर बन जा
तेरी बाहों की छाओं से लिपटी रहूँ
मेरी सांसो की, तकदीर बन जा…
तकदीर बन जा…
तेरे साथ वाद किया, नही तोड़ना ओ…

तेरा प्यार जीवन का है आईना
हो तेरा प्यार जीवन का है आईना

Video

Serial’s Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *