कृष्ण है विस्तार (Title Song) Lyrics और Review – राधाकृष्ण Serial 2018-2022 | भरत कमल, गुल सक्सेना

radhakrishn-title-song-lyrics-in-hindi

नमस्कार दोस्तों… इस पोस्ट में आज, आप सबका चहेता Serial RadhaKrishn का Title Song, कृष्ण है विस्तार यदि तो का Lyrics और Review लेकर आएं हैं। इस धारावाहिक के विवाद से परे हम सिर्फ इसके संगीत की बात करेंगे। कृष्ण है विस्तार यदि तो सार है राधा, राधाकृष्ण सीरियल का Theme Song है। Radha Krishna Title Song Singers Name गुल सक्सेना और भरत कमल है। गाने के बोल शेखर अस्तित्व ने लिखे हैं और संगीत सूर्य राजकमल का बनाया हुआ है।

1 अक्टूबर 2018 को पहली बार छोटे पर्दे पर आने वाला है ये धारावाहिक देखते ही देखते लोगों के दिलों पर छा गये। इस serial के साथ-साथ इसके गाने और कलाकार भी लोगों के दिलों पर राज करने लगें। कृष्ण के किरदार में आपको सुमेध मुद्गलकर और राधा के किरदार में मल्लिका सिंह नजर आती है। तो ज्यादा समय ना गंवाते हुए पहले आप कृष्ण है विस्तार गाने की समीक्षा पढ़िए। उसके बाद Radha Krishn Title Track Lyrics पढ़ेंगे।

Review

पहले बात फिल्मांकन की करते हैं। वैसे तो आजकल सीरियल के थीम सोंग को अलग से नहीं फिल्माया जाता। लेकिन इस गाने को प्रमोट करने के लिए। शुरुआत में इसका फिल्मांकन तैयार किया गया था। जो आज भी सीरियल के शुरुआत में नजर आता है। उम्दा तकनीक का इस्तेमाल करते हुए गाने के फिल्मांकन को बहुत भव्य बनाया गया है। राधा कृष्ण के रूप में दोनों ही कलाकार खूबसूरत नजर आते हैं।

अब बात Radha Krishna Theme Song Lyrics की करते हैं। कई सालों बाद कोई शुद्ध हिंदी गाना सुनने को मिला है। वरना आज कल हिंदी गानों में अंग्रेजी और उर्दू जरूर शामिल होता है। पर इस गाने में आप कई कठिन हिंदी शब्द सुनेंगे। जैसे – तान, मतवरी, सृष्टा, वंशी और सृष्टि। ऐसे शब्द आप किसी भी गाने भी नहीं सुनते होंगे। जितने सुंदर इस गाने के बोल है, उतने ही सुंदर इस गाने के भाव भी है। प्रेम और समर्पण का अर्थ आप इस गाने को सुनकर समझ सकते हैं।

किसी भी गाने की लिरिक्स उसकी देह होती है और संगीत उसकी आत्मा। और अगर इस गाने की आत्मा की बात करें तो इसका संगीत अत्यंत (बहुत) मनमोहक (attractive) है। इसकी बांसुरी की धुन आपको किसी और ही दुनिया में ले जाती है। अगर आप अकेले हैं तो और अच्छा समय बिताना चाहते हैं तो कृष्ण है विस्तार गाना जरूर सुने। अब पढ़ते हैं Lyrics of Radha Krishn Title Track.

Details

  • Singers – भरत कमल, गुल सक्सेना
  • Lyrics – शेखर अस्तित्व
  • Music – सूर्यराज कमल
  • Serial – राधाकृष्ण (2018-2022)
  • Actors – सुमेध मुद्गलकर, मल्लिका सिंह
  • Channel – Star Bharat

Lyrics

कृष्ण है विस्तार यदि तो
सार है राधा
कृष्ण की हर बात का
आधार है राधा

राधा बिना कृष्ण नहीं
कृष्ण बिना नहीं राधा
जिस कण में राधा बसी
उस कण में बसे हैं कृष्ण सदा से

राधा राधा राधा राधा
कृष्ण कृष्ण कृष्ण (×2)

राधाकृष्ण, राधाकृष्ण
राधा कृष्ण कृष्ण कृष्ण
राधाकृष्ण, राधाकृष्ण
राधा कृष्ण कृष्ण कृष्ण कृष्ण

कृष्ण है वंशी
तो राधा तान मतवारी
कृष्ण है सृष्टा
तो राधा सृष्टि है सारी

कृष्ण बिना राधा का
होना कहां संभव है
कृष्ण यदि परमानंद
तो राधा उत्सव है सदा से

कृष्ण के हर रोम में है
राधिका प्यारी
राधा के तन मन में बसते
कृष्ण बनवारी
राधा के अधरों पर
कृष्ण का है नाम सदा
एक दूजे में दोनों
पाते हैं विश्राम सदा युगों से

राधा राधा राधा राधा
कृष्ण कृष्ण कृष्ण (×2)

राधाकृष्ण, राधाकृष्ण
राधा कृष्ण कृष्ण कृष्ण
राधाकृष्ण, राधाकृष्ण
राधा कृष्ण कृष्ण कृष्ण कृष्ण

राधाकृष्ण, राधाकृष्ण (×8)

Video

Radha Krishna Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कृष्ण है विस्तार (Title Song) Lyrics और Review – राधाकृष्ण Serial 2018-2022 | भरत कमल, गुल सक्सेना

radhakrishn-title-song-lyrics-in-hindi

नमस्कार दोस्तों… इस पोस्ट में आज, आप सबका चहेता Serial RadhaKrishn का Title Song, कृष्ण है विस्तार यदि तो का Lyrics और Review लेकर आएं हैं। इस धारावाहिक के विवाद से परे हम सिर्फ इसके संगीत की बात करेंगे। कृष्ण है विस्तार यदि तो सार है राधा, राधाकृष्ण सीरियल का Theme Song है। Radha Krishna Title Song Singers Name गुल सक्सेना और भरत कमल है। गाने के बोल शेखर अस्तित्व ने लिखे हैं और संगीत सूर्य राजकमल का बनाया हुआ है।

1 अक्टूबर 2018 को पहली बार छोटे पर्दे पर आने वाला है ये धारावाहिक देखते ही देखते लोगों के दिलों पर छा गये। इस serial के साथ-साथ इसके गाने और कलाकार भी लोगों के दिलों पर राज करने लगें। कृष्ण के किरदार में आपको सुमेध मुद्गलकर और राधा के किरदार में मल्लिका सिंह नजर आती है। तो ज्यादा समय ना गंवाते हुए पहले आप कृष्ण है विस्तार गाने की समीक्षा पढ़िए। उसके बाद Radha Krishn Title Track Lyrics पढ़ेंगे।

Review

पहले बात फिल्मांकन की करते हैं। वैसे तो आजकल सीरियल के थीम सोंग को अलग से नहीं फिल्माया जाता। लेकिन इस गाने को प्रमोट करने के लिए। शुरुआत में इसका फिल्मांकन तैयार किया गया था। जो आज भी सीरियल के शुरुआत में नजर आता है। उम्दा तकनीक का इस्तेमाल करते हुए गाने के फिल्मांकन को बहुत भव्य बनाया गया है। राधा कृष्ण के रूप में दोनों ही कलाकार खूबसूरत नजर आते हैं।

अब बात Radha Krishna Theme Song Lyrics की करते हैं। कई सालों बाद कोई शुद्ध हिंदी गाना सुनने को मिला है। वरना आज कल हिंदी गानों में अंग्रेजी और उर्दू जरूर शामिल होता है। पर इस गाने में आप कई कठिन हिंदी शब्द सुनेंगे। जैसे – तान, मतवरी, सृष्टा, वंशी और सृष्टि। ऐसे शब्द आप किसी भी गाने भी नहीं सुनते होंगे। जितने सुंदर इस गाने के बोल है, उतने ही सुंदर इस गाने के भाव भी है। प्रेम और समर्पण का अर्थ आप इस गाने को सुनकर समझ सकते हैं।

किसी भी गाने की लिरिक्स उसकी देह होती है और संगीत उसकी आत्मा। और अगर इस गाने की आत्मा की बात करें तो इसका संगीत अत्यंत (बहुत) मनमोहक (attractive) है। इसकी बांसुरी की धुन आपको किसी और ही दुनिया में ले जाती है। अगर आप अकेले हैं तो और अच्छा समय बिताना चाहते हैं तो कृष्ण है विस्तार गाना जरूर सुने। अब पढ़ते हैं Lyrics of Radha Krishn Title Track.

Details

  • Singers – भरत कमल, गुल सक्सेना
  • Lyrics – शेखर अस्तित्व
  • Music – सूर्यराज कमल
  • Serial – राधाकृष्ण (2018-2022)
  • Actors – सुमेध मुद्गलकर, मल्लिका सिंह
  • Channel – Star Bharat

Lyrics

कृष्ण है विस्तार यदि तो
सार है राधा
कृष्ण की हर बात का
आधार है राधा

राधा बिना कृष्ण नहीं
कृष्ण बिना नहीं राधा
जिस कण में राधा बसी
उस कण में बसे हैं कृष्ण सदा से

राधा राधा राधा राधा
कृष्ण कृष्ण कृष्ण (×2)

राधाकृष्ण, राधाकृष्ण
राधा कृष्ण कृष्ण कृष्ण
राधाकृष्ण, राधाकृष्ण
राधा कृष्ण कृष्ण कृष्ण कृष्ण

कृष्ण है वंशी
तो राधा तान मतवारी
कृष्ण है सृष्टा
तो राधा सृष्टि है सारी

कृष्ण बिना राधा का
होना कहां संभव है
कृष्ण यदि परमानंद
तो राधा उत्सव है सदा से

कृष्ण के हर रोम में है
राधिका प्यारी
राधा के तन मन में बसते
कृष्ण बनवारी
राधा के अधरों पर
कृष्ण का है नाम सदा
एक दूजे में दोनों
पाते हैं विश्राम सदा युगों से

राधा राधा राधा राधा
कृष्ण कृष्ण कृष्ण (×2)

राधाकृष्ण, राधाकृष्ण
राधा कृष्ण कृष्ण कृष्ण
राधाकृष्ण, राधाकृष्ण
राधा कृष्ण कृष्ण कृष्ण कृष्ण

राधाकृष्ण, राधाकृष्ण (×8)

Video

Radha Krishna Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *