पग धोकर नाव चढ़इ हो Lyrics और Review – रामानंद सागर, रामायण

ramanand sagar ramayan pag dhokar nav chadhaiyo lyrics hindi

नमस्कार दोस्तों, Pag Dhokar Nav Chadhai Ho song, Ramanand Sagar के Ramayan serial का भक्ति.भाव से भरा एक प्यारा गाना है और इस post में आप पग धोकर नाव चढ़इ हो गाने का lyrics और review पढ़ने वाले हैं। रामानंद सागर के TV show रामायण के लगभग सारे गाने रविंद्र जैन ही लिखा है, गाया है और compose किया है। अरुण गोविल, दीपिका चिखालिया और सुनील लहरी इस धारावाहिक के मुख्य किरदारों में दिख रहे हैं।

Review

इस गाने का फिल्मांकन Ramayan serial में तब हुआ है जब श्री राम वनवास के दौरान गंगा नदी पार करने के लिए अपने एक दर्शन के अभिलाषी भक्त केवट से मिलते हैं। तब केवट अपने प्रभु की सेवा का सौभाग्या प्राप्त करके बहुत प्रसन्न होता। है। Pag Dhokar Nav Chadhai Ho song भक्तिभाव से भरा हुआ है जो हमें भी सच्ची भक्ति का एहसास कराता है। और हमें उस ज़माने अभिनय कौशल भी देखने को मिलता है जो के अभिनय से बिल्कुल अलग है।

Details

  • Song Title: पग धोकर नव चढ़इ हो
  • Singers/Lyrics/Music: रविन्द्र जैन
  • Serial: रामायण, रामानंद सागर
  • Starring: अरुण गोविल, दीपिका चिखालिया, सुनील लहरी
  • Label: DD National TV

Lyrics

रघु राई हे रघु राई
रघु राई हे रघु राई
पग धोकर नाव चढ़इ हो
पग धोकर नाव चढ़इ हो

बिन पग धोए सुन मोरे राजा
बिन पग धोए सुन दाता नहीं
गंगा पार करइ हो
पग धोकर नाव चढ़इ हो
पग धोकर नाव चढ़इ हो

तब चरनन की महिमा न्यारी
परस पाय पातर भयो नारी
मोरी नैया काठ की नैया
ये बेचारी काठ की नैया
सगरे कुटुंब की पालन हारी यही
सगरे कुटुंब की पालन हारी
नौका से ये नार भयी तो
नौका से ये नार भयी तो
कीति जइहो काह खइहो
नहीं, यो नहीं नाव चढ़इ हो
पग धोकर नाव चढ़इ हो

कृपा सिंधु बोले मुसकाई
सोइ करु चेही तव नाव न जाई

बेगिआ नू जल पाये पखारू
होत बिलंब उतारही पारू

अति आनंद उमगी अनुरागा
चरन सरोज पखारन लागा

वर्ष सुमन सुर सकल सिहाही
येहि सम पुण्य पुंज को नाही
येहि सम पुण्य पुंज को नाही
चरणामृत के पान कीये ते
चरणामृत के पान कीये ते
कछुक भरोसो पइहो
अब निर्भय नाव चढ़इ हो
अब निर्भय नाव चढ़इ हो

केवट रे बड़भागी तोरी नैया
बड़भागी तोरी नैया
आज तोरी नैया में विराजै
भव सागर के खेवैया
बड़भागी तोरी नैया

धोबी से धोबी न लेत धुलाई
नाई से कछु लेत न नाई
तुम भी केवट मैं भी केवट
तुम भी केवट मैं भी केवट
कैस तुमसे लूं उतराई

हो कर दीजो भव पार प्रभु मोहे
कर दीजो भव पार प्रभु जब
घाट तिहारे जईहो
अभी उतराई नहीं लइहो
अभी उतराई नहीं लइहो
मैं तो उतराई तभी लइहो

Video

Ramanand Sagar Ramayan Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पग धोकर नाव चढ़इ हो Lyrics और Review – रामानंद सागर, रामायण

ramanand sagar ramayan pag dhokar nav chadhaiyo lyrics hindi

नमस्कार दोस्तों, Pag Dhokar Nav Chadhai Ho song, Ramanand Sagar के Ramayan serial का भक्ति.भाव से भरा एक प्यारा गाना है और इस post में आप पग धोकर नाव चढ़इ हो गाने का lyrics और review पढ़ने वाले हैं। रामानंद सागर के TV show रामायण के लगभग सारे गाने रविंद्र जैन ही लिखा है, गाया है और compose किया है। अरुण गोविल, दीपिका चिखालिया और सुनील लहरी इस धारावाहिक के मुख्य किरदारों में दिख रहे हैं।

Review

इस गाने का फिल्मांकन Ramayan serial में तब हुआ है जब श्री राम वनवास के दौरान गंगा नदी पार करने के लिए अपने एक दर्शन के अभिलाषी भक्त केवट से मिलते हैं। तब केवट अपने प्रभु की सेवा का सौभाग्या प्राप्त करके बहुत प्रसन्न होता। है। Pag Dhokar Nav Chadhai Ho song भक्तिभाव से भरा हुआ है जो हमें भी सच्ची भक्ति का एहसास कराता है। और हमें उस ज़माने अभिनय कौशल भी देखने को मिलता है जो के अभिनय से बिल्कुल अलग है।

Details

  • Song Title: पग धोकर नव चढ़इ हो
  • Singers/Lyrics/Music: रविन्द्र जैन
  • Serial: रामायण, रामानंद सागर
  • Starring: अरुण गोविल, दीपिका चिखालिया, सुनील लहरी
  • Label: DD National TV

Lyrics

रघु राई हे रघु राई
रघु राई हे रघु राई
पग धोकर नाव चढ़इ हो
पग धोकर नाव चढ़इ हो

बिन पग धोए सुन मोरे राजा
बिन पग धोए सुन दाता नहीं
गंगा पार करइ हो
पग धोकर नाव चढ़इ हो
पग धोकर नाव चढ़इ हो

तब चरनन की महिमा न्यारी
परस पाय पातर भयो नारी
मोरी नैया काठ की नैया
ये बेचारी काठ की नैया
सगरे कुटुंब की पालन हारी यही
सगरे कुटुंब की पालन हारी
नौका से ये नार भयी तो
नौका से ये नार भयी तो
कीति जइहो काह खइहो
नहीं, यो नहीं नाव चढ़इ हो
पग धोकर नाव चढ़इ हो

कृपा सिंधु बोले मुसकाई
सोइ करु चेही तव नाव न जाई

बेगिआ नू जल पाये पखारू
होत बिलंब उतारही पारू

अति आनंद उमगी अनुरागा
चरन सरोज पखारन लागा

वर्ष सुमन सुर सकल सिहाही
येहि सम पुण्य पुंज को नाही
येहि सम पुण्य पुंज को नाही
चरणामृत के पान कीये ते
चरणामृत के पान कीये ते
कछुक भरोसो पइहो
अब निर्भय नाव चढ़इ हो
अब निर्भय नाव चढ़इ हो

केवट रे बड़भागी तोरी नैया
बड़भागी तोरी नैया
आज तोरी नैया में विराजै
भव सागर के खेवैया
बड़भागी तोरी नैया

धोबी से धोबी न लेत धुलाई
नाई से कछु लेत न नाई
तुम भी केवट मैं भी केवट
तुम भी केवट मैं भी केवट
कैस तुमसे लूं उतराई

हो कर दीजो भव पार प्रभु मोहे
कर दीजो भव पार प्रभु जब
घाट तिहारे जईहो
अभी उतराई नहीं लइहो
अभी उतराई नहीं लइहो
मैं तो उतराई तभी लइहो

Video

Ramanand Sagar Ramayan Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *