नमस्कार दोस्तों, इन दिनों रामानंद सागर (Ramanand Sagar) का रामायण (Ramayan) खूब देखा जा रहा है, लोग इस पौराणिक कथा को बहुत पसंद कर रहे हैं। ये serial पहली बार 1987 में DD National TV पर telecast किया गया था। इस धारावाहिक के साथ-साथ इसके सभी गानों को भी किया गया था और आज भी इसे खूब पसंद किया जा रहा है इसलिए हम आपके लिए मंगल भवन अमंगल हारी गाने का Lyrics और Review लेकर आए हैं।
Review
Mangal Bhavan Amangal Hari song, Ramanand Sagar के Ramayan Serial का Title Track है जो show के अंत में भी सुनाई देती है। मंगल भवन अमंगल हारी गाना, रविंद्र जैन ने गाया और compose किया है और lyrics हमारे महान कवी तुलसी दास जी ने लिखे हैं। Serial में राम, सीता और लक्ष्मण के मुख्य किरदार को अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी ने निभाया है।
Details
- Song Title: मंगल भवन अमंगल हारी
- Singers: रविंद्र जैन
- Lyrics: तुलसी दास
- Music: रविंद्र जैन
- Serial: रामायण, रामानंद सागर
- Starring: अरुण गोविल, दीपिका चिखालिया, सुनील लहरी
- Label: DD National TV
Lyrics
मंगल भवन अमंगल हारी
द्रबहु सुदसरथ अजिर बिहारी
सीता राम चरित अति पावन
मधुर सरस अरु अति मनभावन
पुनि पुनि कितने हो सुने सुनाये
हिय की प्यास बुझत ना बुझाए