Valam Song Lyrics from movie Made In China: वालम गाना, मेड इन चाइना film का एक Romantic Song है। इस फिल्म में राज कुमार राव और मोनी रॉय काम कर रहे हैं। इस गाने के Hindi और Gujrati Lyrics प्रिया सरइया और सचिन सांघवी ने लिखे हैं। प्रिया इस गाने की Lyrics के साथ-साथ इस गाने कि singer भी है जिसे उन्होंने अरिजीत सिंह के साथ गाया है। गाने का संगीत सचिन-जिगर (सचिन सांघवी, जिगर सरइया) ने दिया है।
Review
Valam Lyrics में हिंदी और गुजराती, दोनों ही भाषाओं का सुन्दर प्रयोग किया है। हम हमेशा से ही भारतीय हिंदी गानों में अन्य भारतीय भाषाओं को स्थान देने के पक्ष में रहे है। अगर ऐसा होने लगे तो देश के सारे लोग एक दूसरे से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। खैर, अरिजीत सिंह ने ये गाना गाया है तो जाहिर सी बात है कि ये एक प्यारा Romantic Song बन के निकला है। गुजरती बोल कि मिठास भी दिल को छू लेती है। फिल्मांकन में नायक-नायिका के प्रेम कि परिपक्वता दिखाई गयी है। ये गाना सबको पसंद आने वाला है लेकिन खासकर ये गुजरती लोगों को अधिक भायेगा।
Details
- Song Title: वालम
- Singers: अरिजीत सिंह, प्रिया सरइया
- Lyrics: प्रिया सरइया, सचिन सांघवी
- Music: सचिन-जिगर
- Movie: मेड इन चाइना
- Starring: राज कुमार राव, मोनी रॉय
- Label: Sony Music India
Lyrics
मेड़े थी कईं लावजो मारी हाठूँ व्हालीड़ा
पन व्हेलेरा तमे आवजो मारा वालम व्हालीड़ा
तमे व्हाल नो दरियो अमे तरस्या व्हालीड़ा
के व्हेलेरा तमे आवजो…
हो तेरा पिया इतना हसीन कैसे
मुझसे यह पूछे आईना
मेरा ही है क्या यह नसीब
अब भी यक़ीन आए ना
मैं तेरी नज़र उतारूँ
तुझे जग से सम्भालूं
कोई आँच तुझपे आए ना
तुझे जितना मैं प्यार करूँ यारा
किसी और से ना किया… किया…
ओ.. तुझे टूट के जो मैंने नहीं चाहा
तो प्यार ही क्या किया हो…
तुझे जितना मैं प्यार करूँ यारा
किसी और से ना किया.. हो..
मेड़े थी कईं लावजो मारी हाठूँ व्हालीड़ा
पन व्हेलेरा तमे आवजो
हो.. रेशम के धागे
पेड़ों पे बाँधे
मैने कहाँ थे कभी
पर आसमान में अपने सितारे
जुड़ ही गये फिर भी
मैं तेरी नज़र उतारूँ
तुझे जग से सम्भालूं
कोई आँच तुझपे आए ना..
तुझे जितना मैं प्यार करूँ यारा
किसी और से ना किया… किया…
ओ.. तुझे टूट के जो मैंने नहीं चाहा
तो प्यार ही क्या किया.. हो…
मेड़े थी कईं लावजो मारी हाठूँ व्हालीड़ा
पन व्हेलेरा तमे आवजो मारा वालम व्हालीड़ा
हूँ प्रेम नो माडो, तारो उड़ता पंखिड़ा
के व्हेलेरा तमे आवजो…