एअरलिफ्ट (2016) फिल्म का सोच ना सके गाना बहुत फेमस हुआ था और अब तक ये लोगों के दिलों में बरकरार है। तो इस पोस्ट में आप इसी गाने का Lyrics और Review पढ़ेंगे। ये गाना Bollywood के मोस्ट Romantic Songs में गिना जाता है। इस गाने को मशहूर गायक अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार अपनी आवाज दी है।
Soch Na Sake Lyrics कुमार ने लिखे हैं। और इस खूबसूरत गाने को संगीत देने का श्रेय अमाल मलिक को जाता है। इस फिल्म में खिलाड़ी कहे जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री निमरत कौर ने काम किया है। ये सोंग इतना फेमस हुआ कि Soch Na Sake Female Version भी आया। जिसे नेहा कक्कर ने गाया था। तेनु इतना मैं प्यार करा लिरिक्स पढ़ने से पहले इस गाने की समीक्षा।
Review:
शुरुआत फिल्मांकन से करते हैं। इसमें नायक की यात्रा दिखाई गई है। जहां वो अपनी को याद कर रहा होता है और मन ही मन कह रहा होता है कि “तुम कभी सोच भी नहीं सकती कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं” सच भी है। प्यार सिर्फ महसूस कर सकते हैं, उसे सोच नहीं सकते। Soch Na Sake Song Lyrics हल्की-फुल्की पंजाबी भाषा में लिखी गई है। ताकि हर कोई इसे समझ सके और सबके दिल तक पहुंचे।
गाने के बोल बहुत खूबसूरत लिखे गए हैं और सही मायनों में ये गाना सच्चे प्रेम और समर्पण को दर्शाता है। गाना थोड़ा slow है। लेकिन फिर भी इसकी मीठी धुन आपको बांधे रखती है। हर ऐसा व्यक्ति, जो कम बोलता है। उसके लिए यह गाना अपने प्यार का इजहार करने के लिए परफेक्ट है। लेकिन ये गाना हर उम्र के व्यक्ति को पसंद आने वाला है।
Details
- Singers: अरिजीत सिंह, तुलसी कुमार
- Lyrics: कुमार
- Music: अमाल मलिक
- Movie: एयरलिफ्ट (2016)
- Starring: अक्षय कुमार, निमृत कौर
- Lebel: टी-सीरीज
Lyrics:
तेनु इतना मैं प्यार करां
इक पल विच सौ बार करां
तू जावे जे मैनू छड्ड के
मौत दा इंतज़ार करां
के तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
तुझपे ही सांस आके रुके
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
तुझपे ही सांस आके रुके
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
कुछ भी नहीं है ये जहां तू
है तो है इसमें ज़िन्दगी (×2)
अब मुझको जाना है कहाँ के
तू ही सफ़र है आख़िरी
के तेरे बिना जीना मुमकिन नहीं
ना देना कभी मुझको तू फ़ासले
मैं तुझको कितना चाहती हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
तुझपे ही सांस आके रुके
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
आँखों की है ये ख्वाहिशें के
चेहरे से तेरे ना हटे
नींदों में बस तेरे
ख़्वाबों ने ली है करवटें
के तेरी ओर मुझको ले के चले
ये दुनिया भर के सब रास्ते
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
तुझपे ही सांस आके रुके
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
Video
Romantic Songs
- Tujhe Kitna Chahne Lage Lyrics and Review
- नैनो ने बांधी कैसी डोर रे – गोल्ड
- दिल ने ये कहा दिल से – धड़कन
- तेरे संग यारा – रुस्तम
- सनम रे सनम रे – Title Track
- मेरे नाम तू – ज़ीरो