सनम रे Lyrics और Review – Title Track | अरिजीत सिंह

sanam-re-title-song-lyrics

आज हम आपको बहुत ही मशहूर Bollywood Romantic Song, सनम रे Title Track Lyrics और Review देने वाले हैं। जो 12 February 2016 में आई film Sanam Re का Title Song है। इस गाने को बॉलीवुड के सबसे Famous Singer Arijit Singh ने अपनी सुरीली आवाज से नवाजा हैं।

Sanam Re Title Track Lyrics और संगीत दोनों ही मिथुन का दिया हुआ है। अपने वक़्त पर इस गाने ने धूम मचा दी थी। इस फिल्म में Samrat Pulkit, Yami Gautam और Urvashi Rautela ने काम किया है। Film का निर्देशन Divya Kumar Khosla ने किया है।

Review

Sanam Re movie को प्यार भरे मौसम Valentine Day को Release किया गया था। ये एक Pure Love story है। Romantic song होने के साथ-साथ यह गाना थोड़ा Sad song भी है। Sanam Re Title Song में समर्पण का भाव है। इस गाने में काफी खूबसूरत दृश्य दिखाए गए हैं।

इस गाने को एक यात्रा के दौरान फिल्माया गया है और इसी के दौरान हमें काफी खूबसूरत दृश्य देखने को मौका मिलता है। कोई भी सच्चा प्यार करने वाला व्यक्ति, इस गाने को पसंद ना करे। ऐसा हो ही नहीं सकता। क्यूँकि इस गाने के जो भाव है। वो दिल को छु देने वाले हैं। तो अब पढ़े, Sanam Re Title Track Lyrics.

Details

  • Singer: Arijit Singh
  • Lyrics/Music: Mithoon
  • Movie: Sanam Re
  • Star Cast: Pulkit Samraat, Yami Gautam, Urvashi Rautela
  • Label: T Series

Lyrics

हो ओ… (×2)

भीगी भीगी सड़कों पे मैं
तेरा इंतज़ार करूँ
धीरे धीरे दिल की ज़मीं को
तेरे ही नाम करूँ

खुद को मैं यूँ खो दुं
के फिर ना कभी पाऊँ
हौले हौले ज़िन्दगी को
अब तेरे हवाले करू

सनम रे, सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
सनम रे, सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
करम रे, करम रे
तेरा मुझपे करम हुआ रे

सनम रे, सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे

हो ओ… (×2)

तेरे करीब जो होने लगा हूँ
तो टूटे सारे भरम रे

सनम रे, सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
सनम रे, सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे

ओ हो…

बादलों की तरह ही तो
तूने मुझपे साया किया है
बारिशों की तरह ही तो
तूने ख़ुशियों से भिगाया है
आंधियों की तरह ही तो
तूने होश को उड़ाया है

मेरा मुक़द्दर सँवारा है यूं
नया सवेरा जो लाया है तू
तेरे संग ही बिताने हैं मुझको
मेरे सारे जनम रे

सनम रे, सनम रे (सनम रे।।)
तू मेरा सनम हुआ रे
सनम रे, सनम रे (सनम रे।।)
तू मेरा सनम हुआ रे
करम रे, करम रे (करम रे।।)
तेरा मुझपे करम हुआ रे
सनम रे, सनम रे (सनम रे।।)
तू मेरा सनम हुआ रे

हो ओ… (×2)

मेरा सनम रे मेरा हुआ रे
तेरा करम रे मुझपे हुआ ये (×2)

Video

Romantic Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सनम रे Lyrics और Review – Title Track | अरिजीत सिंह

sanam-re-title-song-lyrics

आज हम आपको बहुत ही मशहूर Bollywood Romantic Song, सनम रे Title Track Lyrics और Review देने वाले हैं। जो 12 February 2016 में आई film Sanam Re का Title Song है। इस गाने को बॉलीवुड के सबसे Famous Singer Arijit Singh ने अपनी सुरीली आवाज से नवाजा हैं।

Sanam Re Title Track Lyrics और संगीत दोनों ही मिथुन का दिया हुआ है। अपने वक़्त पर इस गाने ने धूम मचा दी थी। इस फिल्म में Samrat Pulkit, Yami Gautam और Urvashi Rautela ने काम किया है। Film का निर्देशन Divya Kumar Khosla ने किया है।

Review

Sanam Re movie को प्यार भरे मौसम Valentine Day को Release किया गया था। ये एक Pure Love story है। Romantic song होने के साथ-साथ यह गाना थोड़ा Sad song भी है। Sanam Re Title Song में समर्पण का भाव है। इस गाने में काफी खूबसूरत दृश्य दिखाए गए हैं।

इस गाने को एक यात्रा के दौरान फिल्माया गया है और इसी के दौरान हमें काफी खूबसूरत दृश्य देखने को मौका मिलता है। कोई भी सच्चा प्यार करने वाला व्यक्ति, इस गाने को पसंद ना करे। ऐसा हो ही नहीं सकता। क्यूँकि इस गाने के जो भाव है। वो दिल को छु देने वाले हैं। तो अब पढ़े, Sanam Re Title Track Lyrics.

Details

  • Singer: Arijit Singh
  • Lyrics/Music: Mithoon
  • Movie: Sanam Re
  • Star Cast: Pulkit Samraat, Yami Gautam, Urvashi Rautela
  • Label: T Series

Lyrics

हो ओ… (×2)

भीगी भीगी सड़कों पे मैं
तेरा इंतज़ार करूँ
धीरे धीरे दिल की ज़मीं को
तेरे ही नाम करूँ

खुद को मैं यूँ खो दुं
के फिर ना कभी पाऊँ
हौले हौले ज़िन्दगी को
अब तेरे हवाले करू

सनम रे, सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
सनम रे, सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
करम रे, करम रे
तेरा मुझपे करम हुआ रे

सनम रे, सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे

हो ओ… (×2)

तेरे करीब जो होने लगा हूँ
तो टूटे सारे भरम रे

सनम रे, सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
सनम रे, सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे

ओ हो…

बादलों की तरह ही तो
तूने मुझपे साया किया है
बारिशों की तरह ही तो
तूने ख़ुशियों से भिगाया है
आंधियों की तरह ही तो
तूने होश को उड़ाया है

मेरा मुक़द्दर सँवारा है यूं
नया सवेरा जो लाया है तू
तेरे संग ही बिताने हैं मुझको
मेरे सारे जनम रे

सनम रे, सनम रे (सनम रे।।)
तू मेरा सनम हुआ रे
सनम रे, सनम रे (सनम रे।।)
तू मेरा सनम हुआ रे
करम रे, करम रे (करम रे।।)
तेरा मुझपे करम हुआ रे
सनम रे, सनम रे (सनम रे।।)
तू मेरा सनम हुआ रे

हो ओ… (×2)

मेरा सनम रे मेरा हुआ रे
तेरा करम रे मुझपे हुआ ये (×2)

Video

Romantic Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *