नमस्कार दोस्तों… इस पोस्ट में आप Luka Chuppi film का मैं देखूँ तेरी फोटो Lyrics और Review पढ़ेंगे। लुका चुप्पी सिनेमा के गानों की तथा यह भी एक recreate song है। Original song भी Karan Sehmbi ने गाया था और ये भी उन्होंने ही गाया है। Mai Dekhu Teri Photo lyrics और संगीत के साथ भी यही हाल है, दोनों ही Nirmaan और Gold Boy का दिया हुआ है। लेकिन recompose Tanishk Bagchi ने किया है।
Photo song 2016 में आया एक सुपरहिट पंजाबी गाने को rewrite कर के बनाया गया है। इसका मतलब संगीत वही है बस पंजाबी बोल को, हिंदी बोल में बदल दिए गए हैं। Bollywood में recompose songs का चलन निकल पड़ा है। खैर अभी इस गाने की समीक्षा कर लेते हैं। उसके बाद हम Luka Chuppi Photo Song lyrics पढ़ेंगे।
Review
किसी भी गाने की समीक्षा लिखने से पहले हम उस गाने को अच्छी तरह देख और सुन लेते हैं। यहां पर भी दोनों गानों को देखे और सुने हैं और सच बताएं तो ये गाना हमें पहली बार सुनने में ही बहुत पसंद आ गया। वो कहते है ना “पहली नजर का प्यार” होना। बस ये गाना भी वैसा ही है। इस गाने कि सबसे खास बात इसकी बांसुरी की धुन है। जिसे Sriram Sampath जी ने बजाया है। ये धुन सीधा हमारे दिलों तक पहुंचती है।
खूबसूरत बोल, नए प्यार के भंवर में डूबे आशिकों की भावना और दिल के तारों के छेड़ने वाला संगीत, फोटो गाने में सब कुछ है। लेकिन ऐसा लगता है जैसे लिरिसिस्ट ने ये गाना अपने प्यार को डेडिकेट कर के लिखा है। क्यूंकि इसकी एक लाइन “दीवाना निर्माण कूड़े” है और निर्माण इस गाने के लेखक हैं। खैर सभी बातों को भूलकर बस यह गाना सुनिए। अब पढ़े Main Dekhu Teri Photo by Written.
Details
- Singer: Karan Sehmbi
- Lyrics: Nirmaan
- Music: Gold Boy
- Re-Composed: Tanishk Bagchi
- Flute: Sriram Sampath
- Film: Luka Chhupi
- Starring: Kartik Aaryan, Kriti Sanon
- Music Label: T–Series
- Song Release: 11 February 2019
- Film Release: 1 March 2019
Lyrics
मैं देखूं तेरी फोटो
सौ सौ बार कूड़े (×2)
के उठदे तूफ़ान सीने बीच
सौ सौ बार कूड़े (×2)
तू सपनों में आ ही जाती है
तू नींद उड़ा ही जाती है (×2)
तू मिल एक बार कूड़े
मैं देखूं तेरी फोटो
सौ सौ बार कूड़े (×2)
दीवाना तूने कर दिया ऐसे तेरे बिन अब रह ना सकूं
दिल की बात तुझे आकर मैं कह ना सकूं (×2)
मेरी गुड मॉर्निंग तू है
मेरी गुड नाइट भी तू
ये दीवाना रॉन्ग लगे
मेरे लिए राइट भी तू
तू बन मेरी रानी कूड़े
दीवाना निर्माण कूड़े
तू कर एहसान कूड़े
मैं देखूं तेरी फोटो
सौ सौ बार कूड़े (×2)
के उठदे तूफ़ान सीने बीच
सौ सौ बार कूड़े (×2)