पहला प्यार Lyrics और Review – कबीर सिंह | अरमान मलिक

pahla-pahla-pyar-lyrics-in-hindi

Pehla Pyaar Song Lyrics from movie Kabir Singh: पहला प्यार सांग lyrics को इरशाद कामिल बहुत ही खूब लिखा है यह मूवी में पहले प्यार से तौर पर होने वाले ख़ुशी के एहसास महसूस करवाता है। वैसे kabir singh मूवी के और भी गाने बहुत famouse हुए है लेकिन मूवी भी बहुत बड़ी hit रही है।

Review

Pehla Pyaar lyrics को इरशाद कामिल ने लिखा है जो की love song है जिसके बोल बहुत खूबसूरत है और पहले होने वाले प्यार के एहसास में जो ख़ुशी होती है उसको महसूस करवाते है। और Pahla Pahla Pyar song को अरमान मालिक ने गाया है जो की बहुत ही खूबसूरती है गाया है और अरमान मालिक अपने love song के लिए भी जाने जाते है लेकिन इस गाने का music विशाल मिश्रा ने दिया है और इसका music कुछ कुछ rock music जैसा है लेकिन जब आप music को सुनेगे तो आपको music में मधुरपन सा भी एहसास होगा। अब अगर movie के screencast की बात इसमें शाहिद कपूर और क्यारा आडवाणी है और यह फिल्म एक love story है जो की आपको देखने में बहुत पसंद आएगी।

Details

  • Song Title: पहला प्यार
  • Singer: अरमान मालिक
  • Lyrics: इरशाद कामिल
  • Music: विशाल मिश्रा
  • Movie: कबीर सिंह
  • Starring: शाहिद कपूर, क्यारा आडवाणी
  • Label: T-Series

Lyrics

बातें ज़रूरी हैं
तेरा मिलना भी ज़रूरी
मैंने मिटा देनी
ये जो तेरी मेरी दूरी

हम्म बातें ज़रूरी हैं
तेरा मिलना भी ज़रूरी
मैंने मिटा देनी
ये जो तेरी मेरी दूरी

झूठी हैं वो राहें सारी दुनिया की
इश्क जहाँ ना चले
तेरा होना मेरा होना क्या होना
अगर ना दोनों मिलें

तू पहला पहला प्यार है मेरा
तू पहला पहला प्यार है मेरा
तू पहला पहला प्यार है मेरा
तू पहला पहला प्यार है मेरा हाँ…

वो शहर बड़े होंगे बोरियत भरे
रहता नहीं जिनमें तू संग मेरे
खबर तुझे भी है ये
रौनकें सभी होती तेरे होने से
तेरे बिना तन्हा कोई क्या करे

ऐसे सभी शहरों पे मुझको
तरस है आता बड़ा
तेरे लिए मैं ना जहां खड़ा ओ..

मीलों का हो सालों का हो जाए वो
सफ़र की परवाह नहीं
तू है जहाँ मैंने वहाँ होना है
पहुँच है जाना वहीं

तू पहला पहला प्यार है मेरा (×4)

जीते जी तो जीतेगा ना
ये फासला है पता
साँसे चलें तेरी तरफ
जैसे चले रास्ता
मेरा है तू, तू है खलिश
या है ख़ुशी या खता
तेरे सिवा मेरा जहां से ना कोई वास्ता

Video

Marjaavaan Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहला प्यार Lyrics और Review – कबीर सिंह | अरमान मलिक

pahla-pahla-pyar-lyrics-in-hindi

Pehla Pyaar Song Lyrics from movie Kabir Singh: पहला प्यार सांग lyrics को इरशाद कामिल बहुत ही खूब लिखा है यह मूवी में पहले प्यार से तौर पर होने वाले ख़ुशी के एहसास महसूस करवाता है। वैसे kabir singh मूवी के और भी गाने बहुत famouse हुए है लेकिन मूवी भी बहुत बड़ी hit रही है।

Review

Pehla Pyaar lyrics को इरशाद कामिल ने लिखा है जो की love song है जिसके बोल बहुत खूबसूरत है और पहले होने वाले प्यार के एहसास में जो ख़ुशी होती है उसको महसूस करवाते है। और Pahla Pahla Pyar song को अरमान मालिक ने गाया है जो की बहुत ही खूबसूरती है गाया है और अरमान मालिक अपने love song के लिए भी जाने जाते है लेकिन इस गाने का music विशाल मिश्रा ने दिया है और इसका music कुछ कुछ rock music जैसा है लेकिन जब आप music को सुनेगे तो आपको music में मधुरपन सा भी एहसास होगा। अब अगर movie के screencast की बात इसमें शाहिद कपूर और क्यारा आडवाणी है और यह फिल्म एक love story है जो की आपको देखने में बहुत पसंद आएगी।

Details

  • Song Title: पहला प्यार
  • Singer: अरमान मालिक
  • Lyrics: इरशाद कामिल
  • Music: विशाल मिश्रा
  • Movie: कबीर सिंह
  • Starring: शाहिद कपूर, क्यारा आडवाणी
  • Label: T-Series

Lyrics

बातें ज़रूरी हैं
तेरा मिलना भी ज़रूरी
मैंने मिटा देनी
ये जो तेरी मेरी दूरी

हम्म बातें ज़रूरी हैं
तेरा मिलना भी ज़रूरी
मैंने मिटा देनी
ये जो तेरी मेरी दूरी

झूठी हैं वो राहें सारी दुनिया की
इश्क जहाँ ना चले
तेरा होना मेरा होना क्या होना
अगर ना दोनों मिलें

तू पहला पहला प्यार है मेरा
तू पहला पहला प्यार है मेरा
तू पहला पहला प्यार है मेरा
तू पहला पहला प्यार है मेरा हाँ…

वो शहर बड़े होंगे बोरियत भरे
रहता नहीं जिनमें तू संग मेरे
खबर तुझे भी है ये
रौनकें सभी होती तेरे होने से
तेरे बिना तन्हा कोई क्या करे

ऐसे सभी शहरों पे मुझको
तरस है आता बड़ा
तेरे लिए मैं ना जहां खड़ा ओ..

मीलों का हो सालों का हो जाए वो
सफ़र की परवाह नहीं
तू है जहाँ मैंने वहाँ होना है
पहुँच है जाना वहीं

तू पहला पहला प्यार है मेरा (×4)

जीते जी तो जीतेगा ना
ये फासला है पता
साँसे चलें तेरी तरफ
जैसे चले रास्ता
मेरा है तू, तू है खलिश
या है ख़ुशी या खता
तेरे सिवा मेरा जहां से ना कोई वास्ता

Video

Marjaavaan Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *