Dua Karo Song Lyrics from Street Dancer 3D Movie: दुआ करो, स्ट्रीट डांसर 3डी फिल्म का चौथा Bollywood song है। इस गाने को अरिजीत सिंह और बोहेमिया ने मिलकर गाया है और music दिया है सचिन-जिगर ने। बोहेमिया एक पाकिस्तानी अमेरिकन Raper और song writer हैं। इनका असली नाम रॉजर डेविड है। Street Dancer 3D फिल्म के मुख्या कलाकार वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही और प्रभु देवा हैं।
Review
Dua Karo Song Review
Details
- Song Title: दुआ करो
- Singers: अरिजीत सिंह, बोहेमिया
- Lyrics: प्रिया सरैया
- Music: सचिन-जिगर
- Movie: स्ट्रीट डांसर 3डी
- Starring: वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही और प्रभु देवा
- Label: T-Series
Lyrics
सारा जग घूमेया मै
सारे रस्ते ढूँढेया मैं
अपने घर का पता
जाने क्यूँ भूलेया मैं
इस मोड़ से मुड़ गया मैं
औरों से क्यूँ जुड़ गया मैं
अपनों से ही ख़ता
जाने क्यूँ कर गया मैं
माफ़ी मिल जाए मुझे
आँसू थम जाए मेरे
बात ये सुन ले वो खुदा
कि आज कोई दुआ करो मेरे लयी
कि आज कोई दुआ करो मेरे लयी
कि आज कोई दुआ करो कोई दुआ करो
कोई दुआ करो मेरे लयी
कि आज कोई दुआ करो मेरे लयी
कि आज कोई दुआ करो मेरे लयी
कि आज इस रात की कोई सुबह करो
कोई सुबह करो मेरे लयी
तू मुझे रोने दे
सारी रात तक़लीफ़ मुझे होने दे
मेरा चैन-ओ-क़रार मुझे खोने दे
बेचैन मैं रहूँ, सारी दुनिया को चैन से सोने दे
मैंने क्या किया
अपनों के साथ मैंने क्या किया
मैंने धोखा सबको ही है दिया
अपनों को हार के मैं जिया, तो क्या जिया
किस काम की है जीत
बस नाम की है जीत
नशा-जाम भी है जीत
साला हराम भी है जीत
कि आज कोई दुआ करो मेरे लयी
कि आज कोई दुआ करो मेरे लयी
कि आज कोई दुआ करो कोई दुआ करो
कोई दुआ करो मेरे लयी
हों काफिर तो नहीं
यारा मैं काफिर तो नहीं
अपना हूँ गैरों में
मैं शामिल तो नहीं
भूला हूँ मैं हाँ
भूला पर खोया तो नहीं
रास्ता दिखा मुझे सइंया तू सही
ओ काबिल बना दे मुझे
चाहे सजा दे मुझे
अब तो गले से ले लगा
कि आज कोई दुआ करो मेरे लयी
कि आज कोई दुआ करो मेरे लयी
कि आज कोई दुआ करो कोई दुआ करो
कोई दुआ करो मेरे लयी
कि आज कोई दुआ करो मेरे लयी
कि आज कोई दुआ करो मेरे लयी
कि आज इस रात की कोई सुबह करो
कोई सुबह करो मेरे लयी