आज हम आपको MS Dhoni – The Untold Story के Song Koun Tujhe lyrics and Review देंगे। MS Dhoni – The Untold Story भारत के पूर्व कप्तान Mahendra Singh Dhoni के ज़िन्दगी पर बनी एक Biographical Movie है जिसको Direct किया Neeraj Pandey ने। M.S Dhoni मूवी में Lead Role Sushant Singh Rajput ने Dhoni का किरदार किया है। MS Dhoni Star Cast Sushant Singh Rajput, Kiara Advani, Disha Patani और Anupam Kher ने किया है।
Kaun Tujhe गाने को Palak Muchchal ने अपने सुरीली आवाज दिया है। Kaun Tujhe Song में Staring – Sushant Singh Rajput और Disha Patani ने किया है। इस गाने को Music Amal Malik ने दिया है। यह गाना Manoj Mutashir द्वारा लिखा गया है। Kaun Tujhe Movie Name – M.S Dhoni – The Untold Story का है। Palak Muchhal को Kaun Tujhe Song के लिए Star Screen Awards 2016 में Best Female Singer के Award जे नवाजा गया।
Review:
Kaun Tujhe एक Romantic और Love Song है। इस गाने के बोल थोड़ा Slowmotion में है। जिससे यह और भी Beautiful गाना बन जाता है। इस गाने के मिज़ाज़ और चित्रण बहुत ही अच्छे तरीके से किया गया है। इसके एक शब्द “कौन तुझे यूं प्यार करेगा, जैसे मैं करती हूं” सच्चे प्यार का दावा करने जैसा है। जो कि प्यार में डूबे लोगों के लिए, सही भी है। ये गाना हर नए-नए प्यार में डूबे लोगों को पसंद आने वाला है। तो अब पढ़ते हैं Kaun Tujhe Yun Pyaar Karega lyrics.
Detalis:
- Song – Kaun Tujhe
- Singer – Palak Muchhal
- Music – Amaal Mallik
- Staring – Sushant Singh Rajput, Disha Patani
- Lyrics – Manoj Muntashir
- Movie – M.S Dhoni – The Untold Story
- Song Release – 28 August 2016
- Music Label – T-Series
Lyrics:
तू आता है सीने में
जब जब साँसें भरती हूँ।
तेरे दिल की गलियों से
मैं हर रोज़ गुज़रती हूं।
हवा के जैसे चलता है तु
मैं रेत जैसी उड़ती हूँ
कौन तुझे यूँ प्यार करेंगा
जैसे मैं करती हूँ
हो हो…
मेरी नज़र का सफर
तुझपे ही आके रुके
कहने को बाक़ी है क्या
कहना था जो कह चुकी
मेरी निगाहें है
तेरी निग़ाहों पे
तुझे खबर क्या बे-खबर
मैं तुझसे ही छुप छुप कर
तेरी आँखें पढ़ती हूँ
कौन तुझे यूँ प्यार करेंगा
जैसे मैं करती हूँ
हो हो…
तु जो मुझे आ मिले
सपने हुए सरफिरे
होठों में आते नही
उड़ते हैं लम्हे मेरे
मेरी हँसी तुझसे
मेरी ख़ुशी तुझसे
तुझे खबर क्या बे-क़दार
जिस दिन तुझको न देखुं
पागल पागल फिरती हूँ
कौन तुझे यूँ प्यार करेंगा
जैसे मैं करती हूँ
हो हो…