नैनो ने बांधी है Lyrics और Review – गोल्ड | तासीर देसाई

आज हम आपको दे रहे है Gold Movie का Song Naino Ne Bandhi Hai Lyrics and review लाये हैं। इस गाने को Yaseer Desai ने अपनी आवाज से नवाजा हैं। इसमे lyrics/music Arko Pravo Mukherjee ने दिया है। बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि Akshay kumar और टीवी अभिनेत्री Mouni Roy ने काम की हैं। Naino Bandhi Song Gold Movie का पहला गाना हैं।

Review:

यह Gold फिल्म का गाना हैं Gold की कहानी आजादी के बाद ओलंपिक में Gold जीतने वाली पहली भारतीय टीम की कहानी पर बनी हुई है। जिसमे अक्षय कुमार ने टीम के मैनेजर की भूमिका निभाई है। इस रोमांटिक गाने में Akshay Kumar Mouni Roy की केमिस्ट्री सबको पसंद आ रही है। इस गाने का Title Naino Ne Bandhi में Akshay Kumar के साथ TV actress Mouni Roy आ रही है। गाने के बोल बेहद प्यारे हैं। फिल्म का गाना देेख कर पता लगा सकते हैं कि फिल्म कितनी दमदार होगी। तो चलिए पढ़ते हैं Naino Ne Bandhi Song Lyrics.

Naino-Ne-Bandhi-Akshay-Kumar-Gold-Hai-Lyrics-And-Review

Song Details

  • Song title – Naino Ne Bandhi
  • Singer – Taseer Desai
  • Lyrics/Music – Arko pravo Mukherjee
  • Starring – Akshay Kumar, Mouni Roy
  • Movie – Gold
  • Music lable – Zee Music Company

Lyrics:

दिल से सुन पिया ये दिल की दास्ताँ
जो लफ़्ज़ों में नहीं हो बयाँ (×2)

अब जैसा भी रास्ता
टूटेगा ना वास्ता
ना रहेगा फासला दरमियाँ…

नैनो ने बाँधी कैसी डोर रे
नैनो ने बाँधी कैसी डोर रे
हो… मुंसिफ ही मेरा
मेरा चोर रे

दिल पे चले ना कोई जोर रे
हाँ… दिल पे चले ना कोई जोर रे
ओ… खिंचा चला जाये तेरी ओरे रे

आ…

ओ आजा तेरा दरस दिखा दे माहि
मुझे मेरा अक्स दिखा दे माहि
मुझसे जुड़ी हैं सब कहानियाँ (×2)

चाहे सौ गर्दिशें हो
पर कोई बैर नहीं
हम दुनिया से लड़ लेंगे
पर तेरे बगैर नहीं..

दिल से सुन पिया ये दिल की दास्ताँ
जो लफ़्ज़ों में नहीं हो बयाँ

हमसफ़र हमराज़ तू
जिस्म मैं और सांस तू
रहना मेरे पास तू यूँ सदा…

नैनो ने बाँधी कैसी डोर रे
नैनो ने बाँधी कैसी डोर रे
हो.. मुंसिफ ही मेरा, मेरा चोर रे

दिल पे चले ना कोई जोर रे
हाँ.. दिल पे चले ना कोई जोर रे
ओ.. खिंचा चला जाये तेरी ओरे रे

Video

More Stuff

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नैनो ने बांधी है Lyrics और Review – गोल्ड | तासीर देसाई

आज हम आपको दे रहे है Gold Movie का Song Naino Ne Bandhi Hai Lyrics and review लाये हैं। इस गाने को Yaseer Desai ने अपनी आवाज से नवाजा हैं। इसमे lyrics/music Arko Pravo Mukherjee ने दिया है। बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि Akshay kumar और टीवी अभिनेत्री Mouni Roy ने काम की हैं। Naino Bandhi Song Gold Movie का पहला गाना हैं।

Review:

यह Gold फिल्म का गाना हैं Gold की कहानी आजादी के बाद ओलंपिक में Gold जीतने वाली पहली भारतीय टीम की कहानी पर बनी हुई है। जिसमे अक्षय कुमार ने टीम के मैनेजर की भूमिका निभाई है। इस रोमांटिक गाने में Akshay Kumar Mouni Roy की केमिस्ट्री सबको पसंद आ रही है। इस गाने का Title Naino Ne Bandhi में Akshay Kumar के साथ TV actress Mouni Roy आ रही है। गाने के बोल बेहद प्यारे हैं। फिल्म का गाना देेख कर पता लगा सकते हैं कि फिल्म कितनी दमदार होगी। तो चलिए पढ़ते हैं Naino Ne Bandhi Song Lyrics.

Naino-Ne-Bandhi-Akshay-Kumar-Gold-Hai-Lyrics-And-Review

Song Details

  • Song title – Naino Ne Bandhi
  • Singer – Taseer Desai
  • Lyrics/Music – Arko pravo Mukherjee
  • Starring – Akshay Kumar, Mouni Roy
  • Movie – Gold
  • Music lable – Zee Music Company

Lyrics:

दिल से सुन पिया ये दिल की दास्ताँ
जो लफ़्ज़ों में नहीं हो बयाँ (×2)

अब जैसा भी रास्ता
टूटेगा ना वास्ता
ना रहेगा फासला दरमियाँ…

नैनो ने बाँधी कैसी डोर रे
नैनो ने बाँधी कैसी डोर रे
हो… मुंसिफ ही मेरा
मेरा चोर रे

दिल पे चले ना कोई जोर रे
हाँ… दिल पे चले ना कोई जोर रे
ओ… खिंचा चला जाये तेरी ओरे रे

आ…

ओ आजा तेरा दरस दिखा दे माहि
मुझे मेरा अक्स दिखा दे माहि
मुझसे जुड़ी हैं सब कहानियाँ (×2)

चाहे सौ गर्दिशें हो
पर कोई बैर नहीं
हम दुनिया से लड़ लेंगे
पर तेरे बगैर नहीं..

दिल से सुन पिया ये दिल की दास्ताँ
जो लफ़्ज़ों में नहीं हो बयाँ

हमसफ़र हमराज़ तू
जिस्म मैं और सांस तू
रहना मेरे पास तू यूँ सदा…

नैनो ने बाँधी कैसी डोर रे
नैनो ने बाँधी कैसी डोर रे
हो.. मुंसिफ ही मेरा, मेरा चोर रे

दिल पे चले ना कोई जोर रे
हाँ.. दिल पे चले ना कोई जोर रे
ओ.. खिंचा चला जाये तेरी ओरे रे

Video

More Stuff

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *