दिल ने यह कहा है दिल से Lyrics और Review – धड़कन | उदित नारायण, अल्का नारायण

इस post में आप Dil Ne Ye Kaha Hai Dil Se (2) Lyrics and Review पढ़ने वाले हैं। Alka Yagnik और Udit Narayan जी ने गाया है। 2000 में आई film Dhadkan में Dil Ne Ye Kaha Hai Dil Se song दो बार है और दोनों ही गाने बहुत अच्छे हैं। लेकिन एक song sad emotions लिए हुए हैं तो दूसरा बहुत romantic है और आप यहां romantic Dil Ne Ye Kaha Hai Dil Se lyrics पढ़ने वाले हैं।

Dil Ne Ye Kaha Hai Dil Se lyrics Sameer जी ने लिखा है जिसे संगीत से Nadeem-Shravan जी ने संवारा है। Dhadkan film को Dharmesh Darshan जी ने निर्देशित किया है और Akshay Kumar, Shilpa Shetty, Sunil Shetty और Mahima Chaudhry जी ने मुख्य किरदार निभाए है। इस गाने का lyrics पढ़ने से पहले Dil Ne Ye Kaha Hai Dil Se 2 song Review पढ़ लीजिए।

Review

Dil Ne Ye Kaha Hai Dil Se 2 lyrics बहुत खूबसूरत ढंग से लिखा गया है। जो प्यार में, प्यार से, प्यार को मांगना दर्शाता है। Udit Narayan और Alka Yagnik की गायकी ने इस गाने में प्यार, खुशी और रोमांस का शानदार मिश्रण किया है।

dil-ne-ye-kaha-hai-dil-se-2-lyrics-hindi-dhadkan

फिल्म में गाने को सुनील सेठी के सपने में दिखाया गया है जिसमें वो अक्षय कुमार और शिल्पा के में बिताए हुए प्यार भरे पल को देख रहे होते हैं। पूरे गाने में खूबसूरत दृश्यों को दिखाया गया है।

ये गाना देखने में भी अच्छा है और सुनने में भी। अगर कभी आप थोड़े परेशान हो तो ये गाना सुनकर अपना मूड ठीक कर सकते हैं। रिव्यू पढ़ने के बाद पढ़ते हैं Hindi lyrics of Dil Ne Yeh Kaha Hai Dil Se (2).

Details

  • Singers – Udit Narayan, Alka Yagnik
  • Movie – Dhadkan (2000)
  • Starring – Shilpa Shetty, Akshay Kumar, Sunil Shetty
  • Lyrics – Sameer
  • Music – Nadeem-Shravan

Lyrics

दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गयी है तुमसे (×2)

मेरी जान मेरे दिलबर
मेरा ऐतबार कर लो
जितना बेकरार हूंं मैं
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
लालालला लाला ललाला लालालला लाला ललाला

दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बतहो गयी है तुमस
मेरी जान मेरे दिलबर
मेरा ऐतबार कर लो
जितना बेकरार है दिल्
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
लालालला लाला ललाला लालालला लाला ललाला

मेरे होंठो पे तेरे होंठो की
प्यास ऐसी जगी
मन में मेरे भी तन में तेरे भी
आग जलने लगी (×2)

हो सर्द मौसम है गरम आलम है दिल में तूफान है
बेकरारी है क्या खुमारी है कितने अरमान है
मेरी जान कह रही है
मुझपे जान निसार कर लो
जितना बेकरार हूं मैं
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो

लालालला लाला ललाला लालालला लाला ललाला
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गयी है तुमसे

हो रात आधी है बात आधी है
बहके बहके कदम
एक दूजे को लेके बाहों में
आ लिपट जाए हम (×2)

हो कैसी मस्ती है
कितनी मदहोशी होश खोने लगा
तूने देखा जो ऐसी नज़रो से
कुछ तो होने लगा
अब तो है यही तमन्ना
चाहत बेशुमार कर लो
जितना बेकरार है दिल ख़ुदको बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो

तुम भी मुझसे प्यार कर लो (×5)

Video

More Songs Of Udit Narayan

More Stuff

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल ने यह कहा है दिल से Lyrics और Review – धड़कन | उदित नारायण, अल्का नारायण

इस post में आप Dil Ne Ye Kaha Hai Dil Se (2) Lyrics and Review पढ़ने वाले हैं। Alka Yagnik और Udit Narayan जी ने गाया है। 2000 में आई film Dhadkan में Dil Ne Ye Kaha Hai Dil Se song दो बार है और दोनों ही गाने बहुत अच्छे हैं। लेकिन एक song sad emotions लिए हुए हैं तो दूसरा बहुत romantic है और आप यहां romantic Dil Ne Ye Kaha Hai Dil Se lyrics पढ़ने वाले हैं।

Dil Ne Ye Kaha Hai Dil Se lyrics Sameer जी ने लिखा है जिसे संगीत से Nadeem-Shravan जी ने संवारा है। Dhadkan film को Dharmesh Darshan जी ने निर्देशित किया है और Akshay Kumar, Shilpa Shetty, Sunil Shetty और Mahima Chaudhry जी ने मुख्य किरदार निभाए है। इस गाने का lyrics पढ़ने से पहले Dil Ne Ye Kaha Hai Dil Se 2 song Review पढ़ लीजिए।

Review

Dil Ne Ye Kaha Hai Dil Se 2 lyrics बहुत खूबसूरत ढंग से लिखा गया है। जो प्यार में, प्यार से, प्यार को मांगना दर्शाता है। Udit Narayan और Alka Yagnik की गायकी ने इस गाने में प्यार, खुशी और रोमांस का शानदार मिश्रण किया है।

dil-ne-ye-kaha-hai-dil-se-2-lyrics-hindi-dhadkan

फिल्म में गाने को सुनील सेठी के सपने में दिखाया गया है जिसमें वो अक्षय कुमार और शिल्पा के में बिताए हुए प्यार भरे पल को देख रहे होते हैं। पूरे गाने में खूबसूरत दृश्यों को दिखाया गया है।

ये गाना देखने में भी अच्छा है और सुनने में भी। अगर कभी आप थोड़े परेशान हो तो ये गाना सुनकर अपना मूड ठीक कर सकते हैं। रिव्यू पढ़ने के बाद पढ़ते हैं Hindi lyrics of Dil Ne Yeh Kaha Hai Dil Se (2).

Details

  • Singers – Udit Narayan, Alka Yagnik
  • Movie – Dhadkan (2000)
  • Starring – Shilpa Shetty, Akshay Kumar, Sunil Shetty
  • Lyrics – Sameer
  • Music – Nadeem-Shravan

Lyrics

दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गयी है तुमसे (×2)

मेरी जान मेरे दिलबर
मेरा ऐतबार कर लो
जितना बेकरार हूंं मैं
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
लालालला लाला ललाला लालालला लाला ललाला

दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बतहो गयी है तुमस
मेरी जान मेरे दिलबर
मेरा ऐतबार कर लो
जितना बेकरार है दिल्
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
लालालला लाला ललाला लालालला लाला ललाला

मेरे होंठो पे तेरे होंठो की
प्यास ऐसी जगी
मन में मेरे भी तन में तेरे भी
आग जलने लगी (×2)

हो सर्द मौसम है गरम आलम है दिल में तूफान है
बेकरारी है क्या खुमारी है कितने अरमान है
मेरी जान कह रही है
मुझपे जान निसार कर लो
जितना बेकरार हूं मैं
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो

लालालला लाला ललाला लालालला लाला ललाला
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गयी है तुमसे

हो रात आधी है बात आधी है
बहके बहके कदम
एक दूजे को लेके बाहों में
आ लिपट जाए हम (×2)

हो कैसी मस्ती है
कितनी मदहोशी होश खोने लगा
तूने देखा जो ऐसी नज़रो से
कुछ तो होने लगा
अब तो है यही तमन्ना
चाहत बेशुमार कर लो
जितना बेकरार है दिल ख़ुदको बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो

तुम भी मुझसे प्यार कर लो (×5)

Video

More Songs Of Udit Narayan

More Stuff

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *