तेरे संग यारा Lyrics और Review – रुस्तम | आतिफ अस्लम

tere-sang-yaara-song-lyrics-rustam

फिल्म रुस्तम (Rustam) 2016 की hit फिल्मों में से एक थी। अक्षय कुमार के साथ-साथ, इसमें इलियाना डिक्रूज इशिता गुप्ता और अर्जन बाजवा भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं। अभी आप इसी फिल्म के गाने Tere Sang Yaara का Lyrics और Review पढ़ने वाले हैं। जिसे Atif Aslam नेे गाया है।

तेरे संग यारा गाने को अर्को प्रवो मुखर्जी जी ने अपने संगीत से नवाजा है और बोल मनोज मुंतासिर जी ने लिखे हैं। ये आतिफ असलम का गाना है, जो उस वक़्त बहुत चर्चित हुआ था। तो पहले हम Tere Sang Yaara song Review पढेंगे, उसके बाद लिरिक्स पढेंगे।

Review

शुरुआत गाने के बोल से करते हैं। अगर आप अपने प्रेमी को एक सम्मानजनक तरीके से अपना प्रेम व्यक्त करना चाहते हैं? तो यह गाना आपके लिए perfect है। कोई भी व्यक्ति इस बात को सोच कर खुश होता है कि वह जिससे प्यार करता है। वो इंसान उसे पाकर, खुद को खुशनसीब महसूस कर रहा है। और इस गाने के जरिए आप बहुत आसानी से अपने प्रेमी को इस बात का अहसास दिला सकते हैं कि वो आपके लिए कितना मायने रखता है।

अगर संगीत की बात करें तो इस इसका संगीत आपके अंदर प्रेम भावना को जगाने की क्षमता रखता है। अगर गाने के बोल आपके प्रेम को व्यक्त करने में सक्षम है, तो इसका संगीत आपके अंदर प्यार भरने में माहिर है। Music कहीं पर slow है तो कहीं पर fast है। जो कि प्यार के उतार-चढ़ाव को दर्शाता है।

अब बात फिल्मांकन की करते हैं। तेरे संग यारा गाने में आपको नए-नवेले शादीशुदा जोड़े के, खुशियों के पल देखने को मिलेंगे। इन खुशियों को दिखाने के लिए काफी खूबसूरत locations का सहारा लिया गया है और साथ ही साथ बहुत सारे romantic seens भी डाले गए हैं। जो कि देखने में एक अच्छा अनुभव देता है।

अंत में बस इतना ही कहेंगे कि यह गाना नये-नवेले प्रेमी जोड़ों के लिए बहुत ही अच्छा है। इस गाने का संगीत, इसका फिल्मांकन, इसके केल सब कुछ प्रेम भावना को अच्छी तरह से व्यक्त करने वाले हैं, ये गाना सुनने और देखने दोनों में ही अच्छा है। अब पढ़े Tere Sang Yaara song Lyrics.

Details:

  • Song Title: तेरे संग यारा
  • Singer: आतिफ अस्लम
  • Music: आर्को प्रवो मुखर्जी
  • Lyrics: मनोज मुन्तशिर
  • Movie: रुस्तम (2016)
  • Starring: अक्षय कुमार, इलियाना डिक्रूज
  • Label: Zee Music Company

Lyrics:

तेरे संग यारा
खुशरंग बहारा
तू रात दीवानी
मैं ज़र्द सितारा

ओ करम खुदाया है
तुझे मुझसे मिलाया है
तुझपे मरके ही तो
मुझे जीना आया है

ओ तेरे संग यारा
ख़ुश रंग बहारा
तू रात दीवानी
मैं ज़र्द सितारा

ओ तेरे संग यारा
ख़ुश रंग बहारा
मैं तेरा हो जाऊं
जो तू करदे ईशारा

कहीं किसी भी गली में जाऊं मैं
तेरी खुशबू से टकराऊं मैं
हर रात जो आता है मुझे
वो ख्वाब तू..

तेरा मेरा मिलना दस्तूर है
तेरे होने से मुझमे नूर है
मैं हूँ सूना सा एक आसमान
महताब तू..

ओ करम खुदाया है
तुझे मैंने जो पाया है
तुझपे मरके ही तो
मुझे जीना आया है

ओ तेरे संग यारा
ख़ुश रंग बहारा
तू रात दीवानी
मैं ज़र्द सितारा

ओ तेरे संग यारा
ख़ुश रंग बहारा
तेरे बिन अब तो
ना जीना गवारा

मैंने छोड़े हैं बाकि सारे रास्ते
बस आया हूँ तेरे पास रे
मेरी आँखों में तेरा नाम है
पहचान ले..

सब कुछ मेरे लिए तेरे बाद है
सौ बातों की इक बात है
मैं न जाऊंगा कभी तुझे छोड़ के
ये जान ले

ओ करम खुदाया है
तेरा प्यार जो पाया है
तुझपे मरके ही तो
मुझे जीना आया है

ओ तेरे संग यारा
ख़ुश रंग बहारा
तू रात दीवानी
मैं ज़र्द सितारा

ओ तेरे संग यारा
ख़ुश रंग बहारा
मैं बहता मुसाफ़िर
तू ठहरा किनारा

Video

Atif Aslam Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तेरे संग यारा Lyrics और Review – रुस्तम | आतिफ अस्लम

tere-sang-yaara-song-lyrics-rustam

फिल्म रुस्तम (Rustam) 2016 की hit फिल्मों में से एक थी। अक्षय कुमार के साथ-साथ, इसमें इलियाना डिक्रूज इशिता गुप्ता और अर्जन बाजवा भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं। अभी आप इसी फिल्म के गाने Tere Sang Yaara का Lyrics और Review पढ़ने वाले हैं। जिसे Atif Aslam नेे गाया है।

तेरे संग यारा गाने को अर्को प्रवो मुखर्जी जी ने अपने संगीत से नवाजा है और बोल मनोज मुंतासिर जी ने लिखे हैं। ये आतिफ असलम का गाना है, जो उस वक़्त बहुत चर्चित हुआ था। तो पहले हम Tere Sang Yaara song Review पढेंगे, उसके बाद लिरिक्स पढेंगे।

Review

शुरुआत गाने के बोल से करते हैं। अगर आप अपने प्रेमी को एक सम्मानजनक तरीके से अपना प्रेम व्यक्त करना चाहते हैं? तो यह गाना आपके लिए perfect है। कोई भी व्यक्ति इस बात को सोच कर खुश होता है कि वह जिससे प्यार करता है। वो इंसान उसे पाकर, खुद को खुशनसीब महसूस कर रहा है। और इस गाने के जरिए आप बहुत आसानी से अपने प्रेमी को इस बात का अहसास दिला सकते हैं कि वो आपके लिए कितना मायने रखता है।

अगर संगीत की बात करें तो इस इसका संगीत आपके अंदर प्रेम भावना को जगाने की क्षमता रखता है। अगर गाने के बोल आपके प्रेम को व्यक्त करने में सक्षम है, तो इसका संगीत आपके अंदर प्यार भरने में माहिर है। Music कहीं पर slow है तो कहीं पर fast है। जो कि प्यार के उतार-चढ़ाव को दर्शाता है।

अब बात फिल्मांकन की करते हैं। तेरे संग यारा गाने में आपको नए-नवेले शादीशुदा जोड़े के, खुशियों के पल देखने को मिलेंगे। इन खुशियों को दिखाने के लिए काफी खूबसूरत locations का सहारा लिया गया है और साथ ही साथ बहुत सारे romantic seens भी डाले गए हैं। जो कि देखने में एक अच्छा अनुभव देता है।

अंत में बस इतना ही कहेंगे कि यह गाना नये-नवेले प्रेमी जोड़ों के लिए बहुत ही अच्छा है। इस गाने का संगीत, इसका फिल्मांकन, इसके केल सब कुछ प्रेम भावना को अच्छी तरह से व्यक्त करने वाले हैं, ये गाना सुनने और देखने दोनों में ही अच्छा है। अब पढ़े Tere Sang Yaara song Lyrics.

Details:

  • Song Title: तेरे संग यारा
  • Singer: आतिफ अस्लम
  • Music: आर्को प्रवो मुखर्जी
  • Lyrics: मनोज मुन्तशिर
  • Movie: रुस्तम (2016)
  • Starring: अक्षय कुमार, इलियाना डिक्रूज
  • Label: Zee Music Company

Lyrics:

तेरे संग यारा
खुशरंग बहारा
तू रात दीवानी
मैं ज़र्द सितारा

ओ करम खुदाया है
तुझे मुझसे मिलाया है
तुझपे मरके ही तो
मुझे जीना आया है

ओ तेरे संग यारा
ख़ुश रंग बहारा
तू रात दीवानी
मैं ज़र्द सितारा

ओ तेरे संग यारा
ख़ुश रंग बहारा
मैं तेरा हो जाऊं
जो तू करदे ईशारा

कहीं किसी भी गली में जाऊं मैं
तेरी खुशबू से टकराऊं मैं
हर रात जो आता है मुझे
वो ख्वाब तू..

तेरा मेरा मिलना दस्तूर है
तेरे होने से मुझमे नूर है
मैं हूँ सूना सा एक आसमान
महताब तू..

ओ करम खुदाया है
तुझे मैंने जो पाया है
तुझपे मरके ही तो
मुझे जीना आया है

ओ तेरे संग यारा
ख़ुश रंग बहारा
तू रात दीवानी
मैं ज़र्द सितारा

ओ तेरे संग यारा
ख़ुश रंग बहारा
तेरे बिन अब तो
ना जीना गवारा

मैंने छोड़े हैं बाकि सारे रास्ते
बस आया हूँ तेरे पास रे
मेरी आँखों में तेरा नाम है
पहचान ले..

सब कुछ मेरे लिए तेरे बाद है
सौ बातों की इक बात है
मैं न जाऊंगा कभी तुझे छोड़ के
ये जान ले

ओ करम खुदाया है
तेरा प्यार जो पाया है
तुझपे मरके ही तो
मुझे जीना आया है

ओ तेरे संग यारा
ख़ुश रंग बहारा
तू रात दीवानी
मैं ज़र्द सितारा

ओ तेरे संग यारा
ख़ुश रंग बहारा
मैं बहता मुसाफ़िर
तू ठहरा किनारा

Video

Atif Aslam Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *