सइयां साइको Lyrics और Review – साहो | सचेत टंडन, ध्वनि भानुशाली, तनिष्क बागची

psycho-saiyaan-lyrics-in-hindi

Psycho Saiyaan Song Lyrics from movie Saaho: सइयां साइको गाना साहो फिल्म का गाना है। इस film के मुख्य कलाकार बाहुबली फेम प्रभाष और श्रद्धा कपूर है इस गाने, इन दोनों पर ही फिल्माया गया है। Saiyaan Psycho song का Lyrics और Music, दोनों तनिष्क बागची ने दिया है। इसके साथ ही तनिष्क ने सचेत टंडन और ध्वनी भानुशाली के साथ गाया भी है। ये गाना 2019 के Hit Item Songs में शुमार हो चुका है।

Review

Psycho Saiyaan Song को Sahoo फ़िल्म का आप Item Number या Dance Number भी बोल सकते है। क्योंकि इस गाने का फिल्म कि कहानी से कोई लेना-देना नहीं है। ये गाना सिर्फ मनोरंजन के उदेश्य से रखा गया है और इसमें फिल्म निर्माता, निर्देशक कामयाब भी होते हैं। आइटम सॉन्ग होने के बावजूद इस गाने में Fast Beats Music का इस्तेमाल नहीं हुआ है इसके बावजूद आप थिरकने को मजबूर हो जाते हैं। इसका पूरा श्र्येय हमारे प्रतिभाशाली गायक कलाकारों को जाता है। गाने का फिल्मांकन Bollywood Style में फिल्माया गया है और इसका डांस भी आज के चलन के मुताबिक आसान और मज़ेदार है। ये ना ज्यादा हार्ड है, ना rock type है और ना ही बहुत ज्यादा lazy type है।

इस गाने में शहनाई वाद्ययंत्र का इस्तेमाल किया गया है जो दक्षिणी भारतीय फिल्मों में अक्सर सुनाई देती रहती है। लेकिन प्रमुख रूप से एक गाने में शायद पहली बार इस्तेमाल किया गया है। ये शहनाई हमारे सांस्कृतिक वाद्ययंत्रों में से एक है। ये गाना बहुत दिनों तक के लिए तो नहीं, लेकिन इस साल के अंत तक जरूर सुना और याद रखा जायेगा।

Details

  • Song Title: साइको सइयां
  • Singer: सचेत टंडन, ध्वनी भानुशाली, तनिष्क बागची
  • Lyrics/Music: तनिष्क बागची
  • Movie: साहो
  • Starring: प्रभाष और श्रद्धा कपूर
  • Label: T-Series

Lyrics

तेरा मैं तेरा मैं
तेरा मैं डबी-डबी-डुम्मा (×2)

पहले तू नीली अखियाँ लड़ाई गयी
रातों की मेरी नींदें उड़ाई गयी
नशे में तेरे मुझको डूबाई गयी
ऐसे मुझे घूरे तू कायको कायको

के झूठे वादे करके फ्लाई गयी
ना जाने कितनो को रुलाई गयी
ओ ठुमके से दिल को चुराई गयी
आजा तुझे ले के चल जायको जायको

ओ सइयां सइयां वे
ओ स स सइयां वे
ना छोड़ कलइयां मोड़ के बइयां
जल्दी से साइड हो साइड हो

आया मोरा सइयां साइको (×2)

तेरा मैं तेरा मैं
तेरा मैं डबी-डबी-डुम्मा (×2)

मैं लड़की सीधी साधी सी
बोत्तल पी ली है आधी सी

मैं लड़की सीधी साधी सी
बोत्तल पी ली है आधी सी
हाँ तेरी ये जो ग्रेविटी
मुझे खींचे तेरी ओर

ओ सइयां सइयां रे
मैं तेरा सिपहिया रे
जो पकडूँ कलइयां
छोड़ ना लेके आजा
तेरे भाई को भाई को

आया मोरा सइयां साइको (×2)

तेरा मैं तेरा मैं
तेरा मैं डबी-डबी-डुम्मा (×2)

आया मोरा सइयां साइको

Video

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सइयां साइको Lyrics और Review – साहो | सचेत टंडन, ध्वनि भानुशाली, तनिष्क बागची

psycho-saiyaan-lyrics-in-hindi

Psycho Saiyaan Song Lyrics from movie Saaho: सइयां साइको गाना साहो फिल्म का गाना है। इस film के मुख्य कलाकार बाहुबली फेम प्रभाष और श्रद्धा कपूर है इस गाने, इन दोनों पर ही फिल्माया गया है। Saiyaan Psycho song का Lyrics और Music, दोनों तनिष्क बागची ने दिया है। इसके साथ ही तनिष्क ने सचेत टंडन और ध्वनी भानुशाली के साथ गाया भी है। ये गाना 2019 के Hit Item Songs में शुमार हो चुका है।

Review

Psycho Saiyaan Song को Sahoo फ़िल्म का आप Item Number या Dance Number भी बोल सकते है। क्योंकि इस गाने का फिल्म कि कहानी से कोई लेना-देना नहीं है। ये गाना सिर्फ मनोरंजन के उदेश्य से रखा गया है और इसमें फिल्म निर्माता, निर्देशक कामयाब भी होते हैं। आइटम सॉन्ग होने के बावजूद इस गाने में Fast Beats Music का इस्तेमाल नहीं हुआ है इसके बावजूद आप थिरकने को मजबूर हो जाते हैं। इसका पूरा श्र्येय हमारे प्रतिभाशाली गायक कलाकारों को जाता है। गाने का फिल्मांकन Bollywood Style में फिल्माया गया है और इसका डांस भी आज के चलन के मुताबिक आसान और मज़ेदार है। ये ना ज्यादा हार्ड है, ना rock type है और ना ही बहुत ज्यादा lazy type है।

इस गाने में शहनाई वाद्ययंत्र का इस्तेमाल किया गया है जो दक्षिणी भारतीय फिल्मों में अक्सर सुनाई देती रहती है। लेकिन प्रमुख रूप से एक गाने में शायद पहली बार इस्तेमाल किया गया है। ये शहनाई हमारे सांस्कृतिक वाद्ययंत्रों में से एक है। ये गाना बहुत दिनों तक के लिए तो नहीं, लेकिन इस साल के अंत तक जरूर सुना और याद रखा जायेगा।

Details

  • Song Title: साइको सइयां
  • Singer: सचेत टंडन, ध्वनी भानुशाली, तनिष्क बागची
  • Lyrics/Music: तनिष्क बागची
  • Movie: साहो
  • Starring: प्रभाष और श्रद्धा कपूर
  • Label: T-Series

Lyrics

तेरा मैं तेरा मैं
तेरा मैं डबी-डबी-डुम्मा (×2)

पहले तू नीली अखियाँ लड़ाई गयी
रातों की मेरी नींदें उड़ाई गयी
नशे में तेरे मुझको डूबाई गयी
ऐसे मुझे घूरे तू कायको कायको

के झूठे वादे करके फ्लाई गयी
ना जाने कितनो को रुलाई गयी
ओ ठुमके से दिल को चुराई गयी
आजा तुझे ले के चल जायको जायको

ओ सइयां सइयां वे
ओ स स सइयां वे
ना छोड़ कलइयां मोड़ के बइयां
जल्दी से साइड हो साइड हो

आया मोरा सइयां साइको (×2)

तेरा मैं तेरा मैं
तेरा मैं डबी-डबी-डुम्मा (×2)

मैं लड़की सीधी साधी सी
बोत्तल पी ली है आधी सी

मैं लड़की सीधी साधी सी
बोत्तल पी ली है आधी सी
हाँ तेरी ये जो ग्रेविटी
मुझे खींचे तेरी ओर

ओ सइयां सइयां रे
मैं तेरा सिपहिया रे
जो पकडूँ कलइयां
छोड़ ना लेके आजा
तेरे भाई को भाई को

आया मोरा सइयां साइको (×2)

तेरा मैं तेरा मैं
तेरा मैं डबी-डबी-डुम्मा (×2)

आया मोरा सइयां साइको

Video

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *