नमस्कार दोस्तों, आप पढ़ रहे हैं जीरो film का Item Number song हुस्न परचम का Lyrics और Review जिसे कटरीना कैफ (Katrina Kaif) पर फिल्माया गया है। इस गाने की singer भूमी त्रिवेदी (Bhoomi Trivedi) और rap singer राजा कुमारी (Raja Kumari) ने साथ मिलकर गाया है। इसका संगीत (Music) अजय-अतुल ने दिया है और Husn Parcham Lyrics इरशाद कामिल जी के लिखे हुए हैं।
Bhoomi Trivedi उन गायकों में से एक है। जो Indian Idol के मंच से आए हैं। भूमी ने Indian Idol 3, 4 और 5 seasons में participate किया था। 3rd और 4th seasons में उन्हें कुछ व्यक्तिगत कारणों से show quit करना पड़ा था पर पाँचवें season में वो आखिरी तक गयी थी। बॉलीवुड में इनकी पहचान Raam Leela film के Title Song गाने की वजह से बनी थी।
Raja Kumari एक Indian, American rapper और song writer है। जिनका असली नाम Svetha Rao है। लेकिन professionally वो राजा कुमारी के नाम से जानी जाती है। संगीत की दुनिया में वो 2012 से सक्रिय है लेकिन ज्यादातर इंग्लिश गाने ही है। हिंदी गानों में Allah Duhai Hai rap lyrics इन्होंने ही गाया था।
Review
हुस्न परचम गाना एक शुद्ध आइटम नंबर है। इसे सिर्फ मनोरंजन के उद्देश से बनाया गया है। इसलिए काफी सारे डिजाइनदार sets तैयार किए गए हैं और अच्छी lighting की गयी है। कटरीना कैफ के dancing talent का भरपूर इस्तेमाल किया गया है और कटरीना भी अदाओं से दर्शकों का मन मोहने में कामयाब हुई है।
Husn Parcham Song Lyrics को हम कुछ खास नहीं कहेंगे। क्योंकि इसकी जो मुख्य पंक्ति (main line) है, Husn Parcham Laharaya Yaar Dama Dam Dam ठूंसी हुई लगती है। गाने की शुरआती पंक्तियां अच्छी लगती है लेकिन फिर अचानक हुस्न परचम लहराने की बात होती है। ये बात कुछ समझ नहीं आती।
गाने का संगीत जानदार है। इसमें काफी सारे fast beats का use किया गया है जिसके साथ भूमी ने काफी अच्छा सामंजस्य बिठाया है। ये गाना नृत्य प्रेमियों को जरूर पसंद आएगा। बहरहाल, गाने के मतलब पर मत जाइए। गाना सुनिए और enjoy कीजिए।
Details
- Song Title: Husn Parcham
- Singer – Bhoomi Trivedi, Raja Kumari
- Movie – Zero (2018)
- Actors – Shahrukh Khan, Katrina Kaif, Anushka Sharma
- Lyrics – Irshad Kamil
- Music – Ajay-Atul
- Label – T-Series
Lyrics
हम्म… हाथ में रात ये बाकी है
बात नापाक वफ़ा की है
संदली सी पुरवाई साथ है
ओ तू है नाकाम मोहब्बत में
मैं जलूं प्यार की सिद्दत में
धुंदली सी रुसवाई साथ है
काम तू आजा मेरे
सोच ना यार सवेरे
छोड़ दूंगी मैं घर पे
करता है क्यूँ गम
हुस्न परचम, हुस्न परचम
लहराया यार दमा-दम-दम (×2)
हुस्न परचम, हुस्न परचम
लहराया यार दिखा दम-ख़म
हुस्न परचम…
बैंग लाइक ए ड्रम वर्क माई बॉडी
आज रात आई एम् इंचार्ज
सो डांस टू माई बीट
धिन-ताक-धिन डू इट स्लॉली
… वन नाइट ओनली
काउज आई एम् फीलिन’ हॉट
टकीला नो चेस आ’
ओह ऑन योर लिप्स यू लाइक माई तेवर
आज रात को लगेगा
गिव मी द उह-हुह इम्मा कॉल यू लेटर
हे दिल फ़ेंक इरादों में
अब देर स्वादों में
कभी मीठी जुबां भी खारी होती है रे
तू मेरी ज़रुरत है
ये मेरी मोहब्बत है
जो तेरे लिए ही ज़ारी होती है रे
लूट के यार खज़ाना
लौट के घर आजा ना
आशिकों में हूँ आशिक को सितारा तुम
हुस्न परचम, हुस्न परचम
लहराया यार दमा-दम-दम (×2)
हुस्न परचम, हुस्न परचम
लहराया यार दिखा दम-ख़म
हुस्न परचम…