Pyar To Tha Tab Song Lyrics from movie Bala: प्यार तो था गाना बाला फिल्म का एक romantic and sad song का mixture है और इस खूबसूरत गाने को दो singers जुबिन नॉटिआल और असीस कौर ने मिलकर गाया है। Bala film में आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। Pyaar To Tha Lyrics प्रिया सरैया ने लिखे है जो जिगर सरैया की पत्नी है और इस गाने का संगीत भी सचिन-जिगर ने दिया है।
Review
Pyar To Tha Lyrics को Priya Saraiya ने Hindi aur Punjabi भाषा में मिलाकर लिखा है जिसे हम ठीक-ठाक कह सकते हैं। एक खास बात जो है इस गाने के बोल में है वो ये है कि प्यार में दिल टूटने के बावजूद उम्मीद का जगे रहना काफ़ी आसान शब्दों में लिखा है। ऐसा लगता है जैसे Jubin Nautiyal Bollywood के favorite sad song singer बनते जा रहे है ये गाना भी एक सैड सांग है लेकिन संगीत के असरदार ना होने की वजह से ये गाना उतना असर नहीं करता जितना जुबिन का ही गाया Tum Hi Aana गाना करता है इसलिए इसे उतना अच्छा sad song नहीं कह सकते। फिल्मांकन फ़िल्म की कहानी आगे बढ़ाते हुए की गयी है।
Details
- Song: प्यार तो था
- Singer: जुबिन नौटियाल, असीस कौर
- Lyrics: प्रिया सरैया
- Music: सचिन-जिगर
- Movie: बाला
- Starring: आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर
- Label: Sony Music
Lyrics
चिट्ठी खबर तेरी मिट्ठी
फिरदी हवा ले आई
केन्दी वे दूर रेह्न्दी आं…
दिल विच रखिया मैं तेरी
इश्काँ दी गल्लां सारी
पढ़-पढ़ दिन रात मैं थकियाँ
प्यार तो था तब
प्यार ही है अब
प्यार हमेशा ही रहेगा
तू मेरा था तब
तू मेरा है अब
मेरा हमेशा ही रहेगा
जाने तू जाने, माने ना माने
जाने तू जाने, माने ना माने
एक दिन तू भी ये कहेगा
प्यार तो था अब
प्यार ही है और
प्यार हमेशा ही रहेगा
ह्म… तू मेरा था तब
तू मेरा है अब
मेरा हमेशा ही रहेगा
हो…
प्यार छुपाए छिपता नही
प्यार हुआ तो रुकता नही
प्यार नसीबों से मिलता है
प्यार सभी से होता नही
प्यार तेरा दर्द बनके
मेरे दिल में रहेगा
दर्द मेरा प्यार बनके
तेरा ही तेरा रहेगा
दर्द तो था तब
दर्द ही है अब
दर्द हमेशा ही रहेगा
ह्म.. तू मेरा था तब
तू मेरा है अब
मेरा हमेशा ही रहेगा
जाने तू जाने, माने ना माने
जाने तू जाने, माने ना माने
एक दिन तू भी ये कहेगा
प्यार तो था अब
प्यार ही है अब
ह्म… रहेगा
चिट्ठी खबर तेरी मिट्ठी
फिरदी हवा ले आई
केन्दी वे दूर रेह्न्दी आं…
दिल विच रखिया मैं तेरी
इश्काँ दी गल्लां सारी
पढ़-पढ़ दिन रात मैं थकियाँ