जीतेंगे हम Lyrics और Review – ध्वनि भानुशाली

jitenge-hum--lyrics-hindi-dhvani-bhanushali

नमस्कार दोस्तों, ना जा तू गाने के बाद आ गया है ध्वनी भानुशाली का latest song Jitenge Hum आ चुका है। इस पोस्ट में आप जीतेंगे हम गाने का Lyrics और Review पढ़ने वाले हैं। Lockdown की वजह से पूरा Bollywood शांत है लेकिन T-Series अभी भी अपने चैनल पर new song release करने में पीछे नहीं है। इस गाने ध्वनि के अलावा कोई भी दूसरा कलाकार मौजूद नहीं है। Ham Us Desh Vasi Hai lyrics मनोज मुंताशिर ने लिखे हैं और लिजो जॉर्ज डीजे चेतस group ने दिए हैं।

Review

Jitenge Ham lyrics की बात करें तो हम आपको बता दें कि इस गाने के बोल में एक भी पंक्ति में Jitenge Hum का जिक्र नहीं हुआ है लेकिन फिर भी इस song का title जीतेंगे हम रखा गया है। ऐसा करने के पीछे का उनका मकसद हमें motivate करना है क्योंकि यही इस गाने की भावना है और इसमें वो कामयाब भी हो जाते हैं। ये गाना सच में हमारे अंदर एक उत्साह जगाने का काम करता है। Covid-19 के प्रति हम जो जंग लड़ रहे हैं, ये गाना हमेशा हमे उसकी याद दिलाता रहेगा।

Details

  • Song Title: जीतेंगे हम
  • Singers: ध्वनि भानुशाली
  • Lyrics: मनोज मुंताशिर
  • Music: लिजो जॉर्ज- डीजे चेतस
  • Album: जीतेंगे हम
  • Starring: ध्वनि भानुशाली
  • Label: T-Series

Lyrics

जब अँधेरे में हमने
उम्मीद की लौ जलाना सीखा है
रफ़्तार से आगे बढ़कर
अपनों को जीताना सीखा है
तो अब थाम कर भी एक दुसरे के संग
हर जंग जीतेंगे हम

हाँ हाँ हाँ..

बड़े बड़ो ने जोर लगाया
जोर लगाया सारा
हम उस देश के वासी हैं
जो देश कभी ना हारा (×2)

हां बोल मेरी आवाज में तू
आवाज मिला के यारा (×2)

सारे जहाँ से अच्छा
हिंदुस्तान हमारा (×2)

हो.. हो.. हो.. हो..

सूरज फीका पड़ जाए
चमके जो तेरा लश्कारा
भारत की हर बेटी है
भारत की आँखों का तारा (×2)

जिस माटी ने जन्मा तुझे
उस माटी का जयकारा (×2)

वो.. हो..

सारे जहाँ से अच्छा
हिन्दोस्ता हमारा (×2)
हो हो.. हाँ हाँ..

Video

Dhvani Bhanushali Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जीतेंगे हम Lyrics और Review – ध्वनि भानुशाली

jitenge-hum--lyrics-hindi-dhvani-bhanushali

नमस्कार दोस्तों, ना जा तू गाने के बाद आ गया है ध्वनी भानुशाली का latest song Jitenge Hum आ चुका है। इस पोस्ट में आप जीतेंगे हम गाने का Lyrics और Review पढ़ने वाले हैं। Lockdown की वजह से पूरा Bollywood शांत है लेकिन T-Series अभी भी अपने चैनल पर new song release करने में पीछे नहीं है। इस गाने ध्वनि के अलावा कोई भी दूसरा कलाकार मौजूद नहीं है। Ham Us Desh Vasi Hai lyrics मनोज मुंताशिर ने लिखे हैं और लिजो जॉर्ज डीजे चेतस group ने दिए हैं।

Review

Jitenge Ham lyrics की बात करें तो हम आपको बता दें कि इस गाने के बोल में एक भी पंक्ति में Jitenge Hum का जिक्र नहीं हुआ है लेकिन फिर भी इस song का title जीतेंगे हम रखा गया है। ऐसा करने के पीछे का उनका मकसद हमें motivate करना है क्योंकि यही इस गाने की भावना है और इसमें वो कामयाब भी हो जाते हैं। ये गाना सच में हमारे अंदर एक उत्साह जगाने का काम करता है। Covid-19 के प्रति हम जो जंग लड़ रहे हैं, ये गाना हमेशा हमे उसकी याद दिलाता रहेगा।

Details

  • Song Title: जीतेंगे हम
  • Singers: ध्वनि भानुशाली
  • Lyrics: मनोज मुंताशिर
  • Music: लिजो जॉर्ज- डीजे चेतस
  • Album: जीतेंगे हम
  • Starring: ध्वनि भानुशाली
  • Label: T-Series

Lyrics

जब अँधेरे में हमने
उम्मीद की लौ जलाना सीखा है
रफ़्तार से आगे बढ़कर
अपनों को जीताना सीखा है
तो अब थाम कर भी एक दुसरे के संग
हर जंग जीतेंगे हम

हाँ हाँ हाँ..

बड़े बड़ो ने जोर लगाया
जोर लगाया सारा
हम उस देश के वासी हैं
जो देश कभी ना हारा (×2)

हां बोल मेरी आवाज में तू
आवाज मिला के यारा (×2)

सारे जहाँ से अच्छा
हिंदुस्तान हमारा (×2)

हो.. हो.. हो.. हो..

सूरज फीका पड़ जाए
चमके जो तेरा लश्कारा
भारत की हर बेटी है
भारत की आँखों का तारा (×2)

जिस माटी ने जन्मा तुझे
उस माटी का जयकारा (×2)

वो.. हो..

सारे जहाँ से अच्छा
हिन्दोस्ता हमारा (×2)
हो हो.. हाँ हाँ..

Video

Dhvani Bhanushali Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *