नमस्कार दोस्तों, आज आप एक बहुत ही romantic song तुम ना हुए मेरे तो क्या गाने का Lyrics और Review पढ़ने वाले हैं जो दिल बेचारा film का गाना है। एक लम्बे अरसे के बाद Bollywood के तरफ से Main Tumhara नाम का एक slow, soft और emotional song आया है। इस गाने को हृदय गट्टानी और जोनिता गांधी ने गाया है और संगीत से सँवारने का काम भारत के पहले ऑस्कर विजेता ए आर रहमान ने दिया है।
Dil Bechara movie, सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी मूवी है और इसमें उनका साथ संजना संघी दिया है। Tum Na Hue Mere To Kya Lyrics अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।
Review
Tum Na Hue Mere To Kya एक जज़्बाती गाना है और सही मायनो में एक slow song है। Lyricist अमिताभ ने इस गाने को बहुत ही खूबसूरत लिखा है। उन्होंने बड़े ही आसानी से निःस्वार्थ प्रेम को परिभाषित किया है ऊपर रहमान जी का music गाने में चार चाँद लगा देता है। ये गाना इतना emotional है की हर emotional व्यक्ति इसे सुनने के बाद एक बार तो ज़रूर रोएगा।
Details
- Song Title: मैं तुम्हारा
- Singers: हृदय गट्टानी और जोनिता गांधी
- Lyrics: अमिताभ भट्टाचार्य
- Music: ए आर रहमान
- Movie: दिल बेचारा
- Starring: सुशांत सिंह राजपूत, संजना संघी
- Label: Sony Music India
Lyrics
तुम ना हुए मेरे तो क्या
हम्म, तुम ना हुए मेरे तो क्या
मैं तुम्हारा, मैं तुम्हारा
मैं तुम्हारा रहा
मेरे चंदा, मैं तुम्हारा सितारा रहा
रिश्ता रहा बस रेत का
ऐ समन्दर, मैं तुम्हारा किनारा रहा
मैं तुम्हारा, मैं तुम्हारा, तुम्हारा रहा
तुम ना हुए मेरे तो क्या
तू ही पहली गुज़ारिश
हसरत भी तू आखरी
माही मेरे मसीहा
मर्ज़ी बता क्या तेरी
मैं तुम्हारा, मैं तुम्हारा
मैं तुम्हारा रहा
मेरे चंदा, मैं तुम्हारा सितारा रहा
मैं जाड़ों के महीने की तरह
और तुम हो पश्मीने की तरह
मैं दीवारों की तरह हूँ
तुम जैसे हो दरीचा
मैं बगीचा, जो तुम ने सींचा
तुम ना हुए मेरे तो क्या
हम्म, तुम ना हुए मेरे तो क्या
मैं तुम्हारा, मैं तुम्हारा
मैं तुम्हारा रहा
मेरे चंदा, मैं तुम्हारा सितारा रहा
रिश्ता रहा बस रेत का
ऐ समन्दर, मैं तुम्हारा किनारा रहा
मैं तुम्हारा, मैं तुम्हारा, तुम्हारा रहा
तुम ना हुए मेरे तो क्या